Topic – Practice Set
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूटभाषा में:
‘Queen King Regime’ को ‘en in gm’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Regime legacy town’ को ‘gm cy wn’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Hope town good’ को ‘cy gd po’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Regime King Knife’ को ‘in gm if’ के रूप में लिखा जाता है,
Q1. दी गई कूटभाषा में ‘legacy knife’ के लिए क्या कूट है?
(a) wn if
(b) gm wn
(c) gd wn
(d) if cy
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. दी गई कूटभाषा में ‘Regime’ के लिए क्या कूट है?
(a) en
(b) in
(c) gm
(d) if
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. दी गई कूटभाषा में ‘Good’ के लिए क्या कूट है?
(a) gd
(b) po
(c) cy
(d) if
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q4. दी गई कूटभाषा में ‘King Hope’ के लिए क्या कूट हो सकता है?
(a) in gd
(b) if po
(c) in cy
(d) या तो (a) या (c)
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. ‘Town’ के लिए क्या कूट है?
(a) gd
(b) po
(c) cy
(d) in
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
सात वैज्ञानिक A, B, C, D, E, F और G विभिन्न देश जापान, फ्रांस, रूस, ऑस्ट्रेलिया, चीन, भारत और जर्मनी से संबंधित है लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. वे एक सात मंजिला इमारत में रहते हैं, सबसे नीचे वाली मंजिल की संख्या 1 है और सबसे ऊपर वाली मंजिल की संख्या 7 है. D चौथी मंजिल पर रहता है लेकिन वह न तो चीन और न ही ऑस्ट्रेलिया से संबंधित है. F जापान से संबंधित है और वह या तो छठी या तीसरी मंजिल पर रहता है. C पहली मंजिल पर रहता है. E जर्मनी से संबंधित है. B सातवीं मंजिल पर नहीं रहता है. वह व्यक्ति जो ऑस्ट्रेलिया से संबंधित है वह दूसरी मंजिल पर रहता है. F, G के ठीक नीचे नहीं रहता है. A, पांचवीं मंजिल पर रहता है और वह भारत से संबंधित है. वह व्यक्ति जो फ्रांस से संबंधित है वह सातवीं मंजिल पर रहता है.
Q6. निम्नलिखित में से कौन F के ठीक नीचे रहता है?
(a) वह व्यक्ति जो चीन से संबंधित है
(b) G
(c) D
(d) वह व्यक्ति जो ऑस्ट्रेलिया से संबंधित है
(e) C
Q7. G और रूस से संबंधित व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) चार
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन A और C के ठीक मध्य में रहता है?
(a) F
(b) G
(c) D
(d) B
(e) E
Q9. जर्मनी से संबंधित व्यक्ति के नीचे कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) एक
Q10. निम्नलिखित में से कौन फ्रांस से संबंधित है?
(a) E
(b) G
(c) B
(d) C
(e) D
Directions (11-15): इन प्रश्नों में, कथनों में दर्शाए गए तत्वों के मध्य सम्बन्ध दर्शाया गया है और उन पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिए-
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।
Q11. कथन: W>G=H≤B>S=D>N≥M
निष्कर्ष I: G<B II: M<S
Q12. कथन: Y<T=X≥B>N=D>H≥J
निष्कर्ष I: Y<X II: J≤X
Q13. कथन: Q≥C>R=P>F<E>M≤O
निष्कर्ष I: Q<E II: F<R
Q14. कथन: O<Q=V=D>W>G=Y≥J>K
निष्कर्ष I: W>K II: D>O
Q15. कथन: W>P =Z>J <G≥I>O≥T=Q >S
निष्कर्ष I: G≤W II: W>G
SOLUTIONS: