Reasoning Questions for SBI CLERK MAINS 2019
रीज़निंग एबिलिटी एक कुटिल अनुभाग है। प्रत्येक उत्तीर्ण वर्ष के साथ, सभी संगठन उन प्रश्नों की जटिलता के स्तर को बढ़ा रहे हैं, जो किसी भी प्रारंभिक या मुख्य प्रश्न में पूछे जाते हैं। यह अंततः प्रश्न की संख्या को प्रभावित करता है जो आमतौर पर प्रयास कर सकता है। लेकिन यह सेक्शन तर्क पर आधारित है और नियमों को काफी अच्छी तरह से प्रैक्टिस किए जाने पर हल किया जा सकता है। इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने का एकमात्र तरीका समर्पण के साथ निरंतर अभ्यास करना है। इसलिए आपको फाइनल के लिए सर्वश्रेष्ठ टूल के साथ तैयारी करने के लिए, आज की रीज़निंग क्विज़ स्टडी प्लान पर आधारित है और ठीक उसी तरह के प्रश्नों के पैटर्न हैं जो IBPS RRB 2019 में पूछी जा सकती हैं। प्रैक्टिस करते रहिये। शुभकामनाएं
Directions (1-5):निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक परिवार के आठ सदस्य एक पंक्ति में बैठे हैं, उनमें से कुछ उत्तर की ओर जबकि कुछ दक्षिण की ओर उन्मुख हैं. इस परिवारी में तीन पीढियां हैं.
G, D का दादा है और वह अपने पुत्र के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है. E की माँ E के पति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठी है. G और H के मध्य तीन से अधिक व्यक्ति बैठे हैं. C और G विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं. D अपनी माँ के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. B, A का सन इन लॉ है. G छोर पर नहीं बैठा है. D, G का निकटतम पडोसी नहीं है. C, D का पिता है और वह D के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. F, E की सिस्टर इन लॉ है और अपने फादर इन लॉ के दायें से तीसरे स्थान पर बैठी है. G की पत्नी उसके दायें से दूसरे स्थान पर बैठी है और दोनों एकदूसरे के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है. D और H कजिन है, और दोनों अविवाहित हैं. A का एक पुत्र और एक पुत्री है. तीन व्यक्ति H और उसकी माँ के मध्य बैठे हैं. E, H के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है जो E के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है. C की पत्नी दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख है. E, B से विवाहित है.
G, D का दादा है और वह अपने पुत्र के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है. E की माँ E के पति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठी है. G और H के मध्य तीन से अधिक व्यक्ति बैठे हैं. C और G विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं. D अपनी माँ के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. B, A का सन इन लॉ है. G छोर पर नहीं बैठा है. D, G का निकटतम पडोसी नहीं है. C, D का पिता है और वह D के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. F, E की सिस्टर इन लॉ है और अपने फादर इन लॉ के दायें से तीसरे स्थान पर बैठी है. G की पत्नी उसके दायें से दूसरे स्थान पर बैठी है और दोनों एकदूसरे के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है. D और H कजिन है, और दोनों अविवाहित हैं. A का एक पुत्र और एक पुत्री है. तीन व्यक्ति H और उसकी माँ के मध्य बैठे हैं. E, H के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है जो E के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है. C की पत्नी दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख है. E, B से विवाहित है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन A के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
C की माँ
F
E के पिता
D
B
Q2. निम्नलिखित में से कौन F का पति है?
G
B
H
C
D
Q3. G और उसकी पुत्री के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
दो
कोई नहीं
चार
तीन
चार से अधिक
Q4. अपनी आंटी के संदर्भ में H का स्थान क्या है?
ठीक बाएं
दायें से चौथा
बाएं से तीसरा
दायें से दूसरा
इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं, निम्नलिखित में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
H
A
F
E
D
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
“Strategy Capital Security” को “ V#10 Z&12 G#18” लिखा जाता है
“Article Quota Breaking” को “F&6 I#10 I&12” लिखा जाता है
“Ultimate Vehicle Analysis” को “V&12 O#12 M#10” लिखा जाता है
“Strategy Capital Security” को “ V#10 Z&12 G#18” लिखा जाता है
“Article Quota Breaking” को “F&6 I#10 I&12” लिखा जाता है
“Ultimate Vehicle Analysis” को “V&12 O#12 M#10” लिखा जाता है
Q6. ‘Medical’ का कूट क्या है?
N#10
V&12
D&6
U#14
इनमें से कोई नहीं
Q7. ‘Nuclear’ का कूट क्या है?
O&10
H&12
M#16
F&12
इनमें से कोई नहीं
Q8. ‘Social Depend’ का कूट क्या है?
G&10 K&14
F#12 L#6
V#12 L#6
V&12 H#10
इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से किस कूट को ‘ R&12’ के रूप में कूटित किया गया है?
Prediction
Rise
Disaster
Finance
इनमें से कोई नहीं
Q10. ‘Community’ का कूट क्या है?
L&18
K#6
M&10
L#18
इनमें से कोई नहीं
Directions (11-12): महत्वपूर्ण प्रश्नों से सम्बंधित निर्णय लेने में, "मजबूत" तर्क और 'कमजोर' तर्क के बीच भेद करने में सक्षम होना वांछनीय है। "मजबूत" तर्क महत्वपूर्ण और सीधे प्रश्न से संबंधित दोनों होने चाहिए। 'कमजोर' तर्क सीधे प्रश्न से संबंधित नहीं हो सकता है और मामूली महत्व का हो सकता है या प्रश्न के मामूली पहलुओं से संबंधित हो सकता है.
नीचे प्रत्येक प्रश्न के बाद दो तर्क संख्या I और II दिए गए हैं। तय कीजिये कि कौन सा तर्क “मजबूत” तर्क है और कौन सा “कमजोर” तर्क है.
Q11. क्या सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन के सभी कर्मचारियों के लिए हिंदी भाषा का ज्ञान अनिवार्य किया जाना चाहिए?
तर्क:
I: हां, यह समाज के शैक्षणिक रूप से पिछड़े हिस्से के लोगों के साथ आचरण करने के लिए आवश्यक है.
II. नहीं, प्रत्येक कर्मचारी को हिंदी भाषा का ज्ञान होना आवश्यक नहीं है.
यदि केवल तर्क I मजबूत है.
तर्क:
I: हां, यह समाज के शैक्षणिक रूप से पिछड़े हिस्से के लोगों के साथ आचरण करने के लिए आवश्यक है.
II. नहीं, प्रत्येक कर्मचारी को हिंदी भाषा का ज्ञान होना आवश्यक नहीं है.
यदि केवल तर्क I मजबूत है.
यदि केवल तर्क II मजबूत है.
यदि या तो तर्क I या तो II मजबूत है.
यदि न तो तर्क I न तो तर्क II मजबूत है.
यदि दोनों तर्क I और II मजबूत है.
Solution:
Neither of the arguments is strong. Argument II lacks substantial facts while argument I does not make any strong point.
Q12. क्या सभी निजी क्षेत्र के संगठन को सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए कोटा आरक्षित करना अनिवार्य किया जाना चाहिए?
तर्क:
I: नहीं, निजी क्षेत्र को सरकारी नियमों द्वारा नियंत्रित नहीं किया जाना चाहिए.
II: हां, निजी क्षेत्र के संगठनों को भी सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों के उत्थान में योगदान देना चाहिए.
तर्क:
I: नहीं, निजी क्षेत्र को सरकारी नियमों द्वारा नियंत्रित नहीं किया जाना चाहिए.
II: हां, निजी क्षेत्र के संगठनों को भी सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों के उत्थान में योगदान देना चाहिए.
यदि केवल तर्क I मजबूत है.
यदि केवल तर्क II मजबूत है.
यदि या तो तर्क I या तो II मजबूत है.
यदि न तो तर्क I न तो तर्क II मजबूत है.
यदि दोनों तर्क I और II मजबूत है.
Solution:
It is not given in the statement that to reserve quota for socially backward classes should be considered in government rules, so we can’t assume this from argument I. Only II argument is strong argument.
Directions (13-15):निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये..
यहाँ पर P, Q, R, S, T और U छ: डब्बे हैं प्रत्येक में फल विभिन्न मात्रा में हैं (आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों).
डब्बे P में 60 फल हैं. डब्बे Q में डब्बे S और U से अधिक फल हैं. वह डब्बा जिसमें सबसे अधिक फल हैं उसमें विषम संख्या में फल रखे गए हैं. डब्बे Q में 40 डब्बे हैं. डब्बे U में डब्बे T से अधिक फल हैं. वह डब्बा जिसमें सबसे कम संख्या में फल रखे गये है उसमे सम संख्या में फल रखे गए हैं. S में विषम संख्या में फल रखे गए हैं. वह डब्बा जिसमें दूसरे सबसे कम फल हैं उसमें सम संख्या में फल रखे गए हैं
Q13. कितने डब्बों में R से कम फल हैं?
यहाँ पर P, Q, R, S, T और U छ: डब्बे हैं प्रत्येक में फल विभिन्न मात्रा में हैं (आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों).
डब्बे P में 60 फल हैं. डब्बे Q में डब्बे S और U से अधिक फल हैं. वह डब्बा जिसमें सबसे अधिक फल हैं उसमें विषम संख्या में फल रखे गए हैं. डब्बे Q में 40 डब्बे हैं. डब्बे U में डब्बे T से अधिक फल हैं. वह डब्बा जिसमें सबसे कम संख्या में फल रखे गये है उसमे सम संख्या में फल रखे गए हैं. S में विषम संख्या में फल रखे गए हैं. वह डब्बा जिसमें दूसरे सबसे कम फल हैं उसमें सम संख्या में फल रखे गए हैं
Q13. कितने डब्बों में R से कम फल हैं?
कोई नहीं
दो
तीन
एक
तीन से अधिक
Q14. डब्बे S में फलों की संभावित संख्या क्या है?
24
36
25
32
44
Q15. निम्नलिखित में से किस डब्बे में T से अधिक लेकिन Q से कम फल हैं?
S
R
P
दोनों (a) और (e)
U
You may also like to Read:
- Check the Study related Articles Here
- Study Notes for All Banking Exams 2018
- Bankers Adda Daily Questions for SBI PO, IBPS PO Clerk & Bank Exams