Q1. मनीष ने 2700 रु. का निवेश करके एक व्यवसाय आरंभ किया| कुछ समय बाद, बिजेंद्र 2025 रु. का निवेश करके उसके साथ शामिल हो गया| एक वर्ष के अंत में लाभ को 2 :1 के अनुपात में विभाजित किया गया| बिजेंद्र व्यवसाय में कितने महीने बाद शामिल हुआ?
Q2. A और B क्रमश: 12, 000 और 14,400रूपये निवेश करके एक व्यपार शुरू करते हैं. वर्ष के अंत तक B को कुल लाभ का 12% उसकी प्रबंधन फीस के रूप में प्राप्त होता है और शेष राशि को दोनों सहभागियों के मध्य उनके निवेश के अनुपात में बाँट दिया जाता है. यदि कुल लाभ 7,500रूपये है, तो उनके लाभ के मध्य अंतर ज्ञात कीजिये.
Q3. M, P और Q एकसाथ एक व्यपार शुरू करते हैं. M 6 महीने के लिए 6,500 रूपये, P, 5 महीने के लिए 8400 उर्प्ये और Q 3 महीने के लिए 10,000 रूपये निवेश करता है. M, एक कार्यरत सदस्य है जिसके लिए उसे कुल लाभ का 5% अधिक मिलता है. यदि कुल लाभ 7,400 रूपये है, तो Q का लाभ का हिस्सा है?
Q4. एक ट्रेन 81कि.मी/घंटा कि गति से चलती हुए एक 105मी लंबी टनल को 10 सेकंड में पार करती है. ट्रेन की दिशा में 2.5मी/सेकंड की गति से दौड़ रहे एक व्यक्ति को पार करने में ट्रेन को कितना समय लगेगा?
Q5. एक ट्रेन एक स्टेशन से 7 पूर्वाहन पर चलती है और 11पूर्वाहन पर स्टेशन B पर पहुचती है, अन्य ट्रेन स्टेशन B से 8 पूर्वाहन पर चलती है और 11:30 पूर्वाहन पर स्टेशन A पर पहुचती है. दोनों ट्रेने एकदूसरे को कितने बजे क्रॉस करेंगी?
Directions (6-10): दिए गए आंकड़े का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और इस आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
नीचे दी गई तालिका में वर्ष 2006 से वर्ष 2011 तक इंडिया गॉट टैलेंट (IGT) और अमरीका गॉट टैलेंट (AGT) के ऑडिशन में भाग लेने वाले व्यक्तियों की संख्या को दर्शाया गया है। साथ ही लाइन ग्राफ में IGT और AGT में चयनित प्रतिभागियों के प्रतिशत को दर्शाया गया है
Q6. 2008 में IGT में चयनित प्रतिभागियों की संख्या, 2007 में AGT में अचयनित प्रतिभागियों की संख्या से कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
Q7. IGT में चयनित प्रतिभागियों की अधिकतम वृद्धि किस वर्ष दर्ज की गई है?
Q8. दोनों शो में 2010 में कुल अचयनित प्रतिभागियों और 2006 में IGT के चयनित प्रतिभागियों के मध्य अनुपात कितना है?
Q9. सभी वर्षों में AGT में चयनित प्रतिभागियों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए। (निकटतम पूर्णांक पर विचार कीजिए)।
Q10. 2008, 2009, 2010 में AGT के चयनित प्रतिभागियों के योग और 2007, 2009, 2011 में IGT के चयनित प्रतिभागियों के योग के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए.
Directions (11-15): नीचे दिए गये प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर क्या आना चाहिए?
Q11. 121, 130, 155, 204, 285, 406, ?
Q12. 5, 7, 30, 272, ?, 108852
Q13. 1, 1, 2, 4.5, 11, 30, ?
Q14. 1571, 1614, 1664, 1728, 1813, ?
Q15. 51, 64, 116, 233, 441, 766, ?
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- 100 MCQs Data Interpretation | Download Free PDF's of DI
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams