Latest Hindi Banking jobs   »   SBI क्लर्क मेंस 2020: सफलता के...

SBI क्लर्क मेंस 2020: सफलता के Most Important प्रिपरेशन Tips

SBI क्लर्क मेंस 2020: सफलता के Most Important प्रिपरेशन Tips | Latest Hindi Banking jobs_2.1
इन दिनों भारतीय स्टेट बैंक SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2020 आयोजित कर रहा  है. SBI क्लर्क परीक्षा का आयोजन 22, 29 फरवरी और 1, 8 मार्च को किया जाना था. जो स्टूडेंट्स SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में बैठ चुके हैं, उन्होंने अपने प्रदर्शन को Analyse किया होगा. विश्लेषण करने के पश्चात उम्मीदवार अपने प्रयास का मूल्यांकन करना चाहिए, अगर आपने विश्लेषण किया है और आपको उम्मीद है की आप इस परीक्षा में सक्सेस हो सकते हैं तो आपको मेंस की तैयारी अभी से शुरू कर देना चाहिए. इस लेख में हम बताएँगे कि आप इस परीक्षा में कैसे सक्सेस हो सकते है और आपको अपनी तैयारी कैसे शुरू करनी चाहिए?
SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा 19 अप्रैल 2020 को आयोजित होने वाली है. जिसकी तैयारी के लिए आपके पास 2 महीने से भी कम का समय है. SBI क्लर्क मेंस परीक्षा इस भर्ती प्रक्रिया का अंतिम चरण है जिसके आधार पर मेरिट लिस्ट तैयारी की जाएगी. SBI क्लर्क भर्ती में किसी प्रकार का इंटरव्यू का चरण नहीं है, इसलिए स्टूडेंट्स को अपनी तैयारी में किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़नी चाहिए. SBI क्लर्क मेंस 2020 में कड़ा Competition देखने को मिलेगा इसलिए अगर आप इसमें सक्सेस होना चाहते है तो आपको SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2020 परीक्षा के रिजल्ट की प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए बल्कि आज से अपनी Preparation शुरू कर देनी चाहिए. 
 किसी भी परीक्षा में सक्सेस होने के लिए सबसे जरुरी है परीक्षा पैटर्न को समझना, बिना परीक्षा पैटर्न को समझें आप सफल नहीं हो सकते हैं. इसलिए स्ट्रेटेजी बताने से पहले हम यहाँ SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2020 का विस्तृत परीक्षा पैटर्न दे रहे हैं. 
मेंस परीक्षा :
क्र.सं. विषय ( वैकल्पिक ) प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक समयसीमा
1 तार्किक क्षमता और कंप्यूटर ज्ञान  50 60 45मिनट
2 सामान्य अंग्रेजी  40 40 35 मिनट
3 संख्यात्मक अभियोग्यता  50 50 45 मिनट
4 सामान्य / वित्तीय जागरूकता  50 50 35 मिनट
Total 190 200 2 घंटे  40 मिनट 
सुचना –
मेंस परीक्षा पारिक्षा में गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग है. प्रत्येक प्रश्न के लिएजिस पर एक गलत उत्तर दिया गया हैउस प्रश्न के लिए दिए गए अंकों में से एक-चौथाई अंक को आपके प्राप्त अंकों से घटा लिया लिया जायेगा| यदि कोई प्रश्न रिक्त छोड़ दिया जाता हैअर्थात उम्मीदवार द्वारा कोई उत्तर नहीं दिया जाता हैतो उस प्रश्न पर कोई नेगटिव मार्किंग नहीं की जाएगी.


 SBI क्लर्क मेंस 2020 को क्रैक करने के लिए स्ट्रेटेजी 

SBI देश का एक प्रतिष्ठित बैंक है जिसमें जॉब करना बैंकिंग की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के बीच बहुत लोकप्रिय  है. SBI क्लार्क परीक्षा के हर साल लाखों स्टूडेंट्स Apply करते हैं. बहुत अधिक लोकप्रिय Competitive Exam होने की वजह से SBI क्लर्क मेंस में सक्सेस हो पाना आसान नहीं है. पर अगर आप एक व्यवस्थित स्ट्रेटेजी से आगे बढ़ते है तो सफलता जरुर मिलेगी. 
परीक्षा पैटर्न और सिलेबस अच्छे से समझें: 
परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को पूरी तरह समझने के बाद ही अपनी तैयारी शुरू करें. यह किसी भी Exam के लिए सबसे important होता है,  क्योंकि इससे आपको प्रत्येक Section के विषयों और अंकों के डिवीज़न के बारे में पता चल जाएगा. कई बार स्टूडेंट परीक्षा पैटर्न को नहीं समझते और तैयारी शुरू कर देते है, ऐसे में कई बार वह उन विषयों पर अधिक फोकस करते है जो परीक्षा के लिए जरुरी नहीं है.
एक व्यवस्थित स्ट्रेटेजी  बनाएं: 
SBI क्लर्क मेंस 2020 परीक्षा 19 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. जिसके लिए अब आपके पास 45-46 दिन है. इनमे से हर एक दिन आपके लिए बहुत कीमती है. आप एक दिन को भी जाया नहीं कर सकते हैं. आपको अभी से अपनी क्षमता के अनुसार एक परीक्षा स्ट्रेटेजी बनानी चाहिए. एक स्टडी टेबल बना कर दृढ़ता से उसे फॉलो करना चाहिए. daily basis पर हर  सेक्शन को 1-2 घंटे ज़रूर दें और जितना पढ़ते जाए समय के साथ उसका अभ्यास भी करते रहें.
बेस्ट प्लेटफार्म का चुनाव :
अगर आप मेंस परीक्षा के लिए क्लासेज लेना चाहते हैं तो ऐसे में यह खोजना की कौन सा प्लेटफार्म बेस्ट है बहुत जरुरी है. आजकल ज्यादातर बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म लिकप्रिय हैं. पर सैकड़ों प्लेटफार्म में बेस्ट कि तलाश बहुत जरुरी है. ONLINE PLATFORM में लाइव बैच, टेस्ट सीरीज, ई बुक्स, स्टडी नोट्स, वीडियो कोर्स आदि सभी कुछ उपलब्ध होता है साथ ही समय के साथ यह अपडेट भी कर दिए जाते है, इन सबसे अलग इसका यह लाभ भी है कि आपका समय कहीं आने जाने में बर्बाद नहीं होगा. आप ऑनलाइन प्लेटफार्म के रूप में बैंकर्सअड्डा को भी चुन सकते है. जिसकी मदद से अभी तक हजारों स्टूडेंट्स बैंकिंग परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर चुके हैं. 

SBI CLERK MAINS 2020 LIVE BATCH





पिछले साल के पेपर और एनालिसिस जरुर देखें : 
पिछले साल के पेपर ज़रूर देखें, और ये भी देखें कि किन टॉपिक्स से सबसे ज्यादा और बार-बार प्रश्न आ रहे हैं.  इसके अलावा, scoring areas भी ढूंढें.  पिछले वर्ष के पेपर को हल ज़रूर करके देखें,  क्योंकि वे आगामी परीक्षा की ही तरह होते हैं. परीक्षा का ट्रेंड देखने  के लिए, आप अन्य परीक्षाओं के पेपर भी देख सकते हैं. इसके आलावा यह देखने के लिए कि इस सेक्शन से सबसे अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं, आप पिछले वर्षों SBI क्लर्क मेंस परीक्षा के analysis की जाँच कर सकते हैं.  

प्रैक्टिस 
बैंकिंग परीक्षाओं में सक्सेस होने के लिए प्रैक्टिस करना बहुत जरुरी है. ट्रेंड के अनुसार सभी महत्वपूर्ण विषयों के प्रश्नों को हल करें. आपके पास समय है और आप कुछ भी कर सकते हैं. अभ्यास का कोई विकल्प नहीं है और इससे स्पीड और एक्यूरेसी में सुधार होता है. प्रैक्टिस से अपनी कमियों को समझने में मदद मिलती है, जिनमें आप समय रहते सुधार कर सकते हैं. 




मॉक टेस्ट: 

एक बार जब आप महत्वपूर्ण टॉपिक्स के साथ प्रैक्टिस करते हैं, तो मॉक टेस्ट देना शुरू कर दें. मॉक टेस्ट के साथ विश्लेषण भी करें कि कहाँ कमी रह गई. आपको मॉक के बाद एनालिसिस जरूर करें, इससे आपको अपनी तैयारी के बारे में भी पता चलेगा. इसके आलावा मॉक टेस्ट वास्तविक परीक्षा का अनुभव प्रदान करते हैं. इसका लाभ यह है कि आप जब वास्तविक परीक्षा में बैठते  है आप नर्वस नहीं होते हैं.

रिवीजन करें: 
आप जो भी सीख रहे हैं, उसे समय- समय पर रिवाइज करें, ताकि आप नई चीजों के साथ-साथ पुरानी पढ़ी हुई चीजों को  न भूलें. कई बार स्टूडेंट्स कड़ी मेहनत करते हैं और सभी टॉपिक्स भी कवर कर लेते है पर लास्ट टाइम में रिवीजन न करने की वजह से ट्रिक्स या Formulas  भूल जाते हैं. इसलिए समय-समय पर रिवीजन बहुत जरुरी है. 

प्रैक्टिस करें
   
SBI क्लर्क मेंस 2020: सफलता के Most Important प्रिपरेशन Tips | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS: