Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Mains Exam Analysis and...

SBI Clerk Mains Exam Analysis and Review 2018: 5th Aug Shift-I (In Hindi)

SBI Clerk Mains Exam Analysis and Review 2018: 5th Aug Shift-I (In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_2.1

SBI Clerk Mains 2018 Exam Analysis

प्रिय उम्मीदवारों,

आज (5 अगस्त) को SBI Junior Associate Mains 2018 Examination आयोजित की गई थी. यह 2018 में एसबीआई में क्लर्क की भर्ती की परीक्षा के लिए दूसरा और अंतिम चरण था और यहां एसबीआई क्लर्क मेन 2018 के आज के शिफ्ट -1 की पूरी परीक्षा विश्लेषण और समीक्षा दी गई है.

SBI भर्ती परीक्षा बैंकिंग परीक्षा क्षेत्र में ट्रेंडसेटर के रूप में प्रसिद्ध हैं और यह परीक्षा समीक्षा इस वर्ष की अन्य बैंकिंग परीक्षाओं में किस प्रकार के प्रश्नों की उम्मीद करनी है, इस पर अंतर्दृष्टि प्राप्त करने में आपकी सहायता कर सकती है. SBI Clerk Mains Exam में पूछे गए अनुभाग थे- GA, अंग्रेजी, रीजनिंग, संख्यात्मक अभियोग्यता

परीक्षा का स्तर मध्यम से कठिन था.

SBI Clerk Mains 2018 Exam ANALYSIS (OVER-ALL):

SECTIONS GOOD ATTEMPTS
English Language  23-28
Reasoning & Computer Aptitude  21-26
Quantitative Aptitude 25-29
General Awareness 27-32
TOTAL 113-125
संख्यात्मक अभियोग्यता (मध्यम – कठिन)
संख्यात्मक अभियोग्यता का स्तर मध्यम से कठिन था. विद्यार्थियों द्वारा दिए गए रिव्यु से हमें यह पता चला है की यह अनुभाग गणनात्मक और समय लेने वाला अनुभाग था. इसमें DI के छ: सेट थे:
  • Caselet- boats and stream based
  • Bar Graph- Data related to Profit and SP was given
  • Pie Chart –  Partnership based (3Ques)
  • 2 Sets of Tabular DI
  • Pie Chart- Data related to countries and percentage was given
छ: DI में से बार ग्राफ और पाई चार्ट कम समय लेने वाली DI थीं
पूछे गए प्रश्नों की संख्या इस प्रकार थी:
Topic No. of Questions Level
Data Interpretation  27 Difficult and Calculative
Quantity-1, Quantity-2 5 Moderate
Quadratic Equation 5 Moderate-Difficult
Data Sufficiency 3 Difficult
Miscellaneous (Boat and Stream, Mixture and Allegation, Time and Work etc) 10 Difficult
Total 50 Moderate-Difficult
अंग्रेजी भाषा (मध्यम)
SBI Junior Associate Mains Exam की पहली शिफ्ट में सामन्य अंग्रेजी का स्तर मध्यम था. इसमें Reading Comprehension (small passages) के तीन सेट थे जो निम्नलिखित विषयों पर आधारित थे:

  • A passage related to the education system, No question of vocabulary (antonym/synonym) was asked in this RC set and there was a question of phrase replacement
  • Second RC passage was based on an article related to typo errors, there was 1 question of vocabulary with this RC set
  • The third passage was related to retaining of customers and customer satisfaction, there were a total of 5 questions in this RC set and 1 question was of fillers
इस वर्ष के SBI Clerk Mains 2018 exam में Vocabulary आधारित प्रश्न भी पूछे गए थे. इसमें एक नया पैटर्न लाया गया था जिसमें एक लाइन में चार शब्द बोल्ड किये हुए थे और उन चारों में से केवल एक में कोई spelling error नहीं थी. उम्मीदवारों को सही शब्द का चयन करना था और दिए गए विकल्पों में से उसके antonym (opposite meaning) word को चिन्हित करना था.
Topic No. of Questions Level
Reading Comprehension  12 Moderate
Vocabulary Based (Identify Synonym/Antonym) 5 Moderate-Difficult
Single Filler 5 Moderate
Sentence Rearrangement 1 Moderate
Connectors 4 Moderate
Idioms and Phrases 3 Moderate
Cloze Test 5 Moderate
Vocabulary Based (Identify correctly spelt word and mark its antonym) 5 Moderate-Difficult
Total 40 Moderate

रीजनिंग और कंप्यूटर एपिट्यूड (मध्यम-कठिन)

इस खंड में 50 प्रश्न थे और रीजनिंग का स्तर मध्यम-कठिन था. कंप्यूटर योग्यता के कोई प्रश्न नहीं थे.  SBI Junior Associate Mains exam में निम्नलिखित पजल पूची गई थीं:
  • वर्गाकार बैठने की व्यवस्था, 8 व्यकित, कोने पर बैठे व्यक्तियों को फल और मध्य में बैठे व्यक्तयों को फूल पसंद हैं.
  • दिशा और दूरी आधारित पजल, घोड़ों को व्यवस्थित करना था
  • वृताकार बैठने की व्यवस्था
  • ताल-कार्ड्स आधारित पजल
  • माह आधारित पजल, 3 महीने, 3 तिथियाँ, व्यक्तियों और उनके भार को व्यवस्थित करना था
  • लाइनर (2 parallel lines) बैठने की व्यवस्था, उत्तर और दक्षिण की ओर उन्मुख वाहनों को व्यवस्थित कीजिये
प्रश्न के प्रकार थे:
Topic No. of Questions Level
Sitting Arrangement and Puzzles 
30
Difficult
Coding Decoding

5 Difficult
Coded Blood Relation
3
Moderate
Input- Output
5
Moderate-Difficult
Logical ( Couse of Action, Statement and Assumption, Consequence)
3
Moderate-Difficult
Numerical Series
4
Easy-Moderate
Total
50

Difficult


सामन्य ज्ञान (मध्यम)
इस खंड में 50 प्रश्न थे और 35 मिनट की समय सीमा थी. कुल मिलाकर इस खंड का स्तर मध्यम था. अधिकांश प्रश्न मई, जून और जुलाई के करेंट अफेयर्स से थे. बैंकिंग और वित्तीय जागरूकता से संबंधित लगभग 8-10 प्रश्न भी वहां थे और स्थैतिक सामान्य जागरूकता से 4-5 प्रश्न थे.
SBI Clerk Mains Exam Analysis and Review 2018: 5th Aug Shift-I (In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_5.1