Directions (1-5): - नीचे दिया गया बार ग्राफ एक कार्य को पूरा करने में पांच पुरुषों द्वारा लिए गए समय को दर्शाता है.
Q1. A अपने कुशलता के 33 1/3% के साथ और E अपनी कुशलता के x% के साथ कार्य करता है और इसके साथ वे कुल कार्य का 1/8 वां भाग 3.6 दिन में पूरा करते हैं. X का मान ज्ञात कीजिये?
Q2. यदि D और C 12 दिन के लिए कार्य करते हैं और शेष कार्य B द्वारा अपनी क्षमता से x% अधिक क्षमता के साथ कार्य करते हुए अकेले 6 दिन में पूरा किया जाता है तो x% ज्ञात कीजिये?
Q3.D कार्य शुरू करता है और 9 दिन कार्य करता है और फिर A, D को प्रतिस्थापित करता है और 7 दिन के लिए कार्य करता है और शेष कार्य C द्वारा 9 दिन में पूरा किया जाता है. यदि उन्हें पूरे कार्य के लिए 48000 रूपये दिए जाते हैं, तो A का हिस्सा ज्ञात कीजिये?
Q4. B और E द्वारा एकसाथ कार्य को पूरा करने में लिए गए समय का C और D द्वारा एकसाथ कार्य को पूरा करने में लिए गए समय से कितना अनुपात है?
Q5. यदि D अपनी क्षमता से 50% अधिक के साथ कार्य करता है और B अपनी क्षमता के 37.5% के साथ कार्य करता है, तो एकसाथ कार्य करते हुए कार्य को पूरा करने में लिया गया समय ज्ञात कीजिये?
Q6. Q6. एक विद्यार्थी इतिहास और सोशियोलॉजी में समान अंक प्राप्त करता है. सोशियोलॉजी और भूगोल के अंक 2:3 के अनुपात में हैं और इतहास और फिलोसोफी के अंक 1:2 के अनुपात में हैं. उसने कुल 55 अंक प्राप्त किये हैं. प्रत्येक विषय में अधिकतम अंक समान हैं. उसने कितने विषय में 60 के समान या उस से अधिक अंक प्राप्त किये हैं?
Q7. 110 वर्ष पूर्व करिश्मा की आयु बबिता की आयु के 1/3 थी. 14 वर्ष बाद करिश्मा और बबिता की आयु का अनुपात 5:9 होगा. करिश्मा और बबिता की वर्तमान आयु का अनुपात ज्ञात कीजिये?
Q8. A, B, और C के पास 3:4:5 के अनुपात में राशि है. पहले B, A को 1/4 और C को 1/4 देता है फिर C, A को 1/6 देता है. A, B और C का क्रमश: अंतिम राशि अनुपात ज्ञात कीजिये?
Q9. एक युगल 9 वर्ष पूर्व विवाहित होता है जब पत्नी की आयु पति की आयु से 20% कम थी. 6 वाढ बाद पत्नी की आयु पति की आयु के केवल 12.5% कम होगी. अब उनके छ: बच्चे हैं जिसमें सिंगल, ट्विन्स और ट्रिप्लेट शामिल हैं और उनकी आयु का अनुपात 2:3:4 है. परिवार की अधिकतम वर्तमान आयु का मान क्या हो सकता है?
Q10.मिट्ठू भाई 15 रूपये प्रति कि.ग्रा पर रसगुल्ला बेचते हैं. एक रसगुल्ला 5:3 के अनुपात में आते और चीनी से निर्मित है. चीनी और आते की कीमत का अनुपात 7:3 (प्रति कि.ग्रा) है. उसे 662/3 % लाभ प्राप्त होता है. चीनी का लागत मूल्य क्या है?
Directions (11-15): नीचे दिए गये प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर क्या आना चाहिए?
Q11. 





























FCI Phase I क्वांट क्विज 2023 - 6th Janu...
SBI Clerk Prelims क्वांट क्विज 2022 : 13...
Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO M...


