TOPIC: Revision Test
Directions (1-5): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन पढ़ें।
आठ व्यक्ति C, D, E, F, K, L, M और N एक सीधी रेखा में बैठे हैं, लेकिन इसी क्रम में हो ये जरूरी नहीं. उनमें से कुछ उत्तर की ओर जबकि कुछ दक्षिण की ओर उन्मुख हैं. उनमें से प्रत्येक के पास 1 से 8 तक अलग-अलग संख्या में सिक्के हैं.
K के बाईं ओर केवल एक व्यक्ति बैठा है, K जिसके पास तीन सिक्के हैं. E, K के दाईं ओर तीसरे स्थान पर है. C के पास सात सिक्के हैं, और वह E के बाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है. C, K का निकटतम पड़ोसी नहीं हैं. D के दोनों निकटतम पड़ोसी दक्षिण की ओर उन्मुख हैं. E के पास उतनी संख्या में सिक्के हैं जितनी संख्या में E के दायें ओर व्यक्ति बैठे हैं. F के पास एक सिक्का है और वह N के दाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है. C के दोनों निकटतम पड़ोसी उत्तर की ओर उन्मुख हैं. L के पास M से दो सिक्के अधिक हैं. K के निकटतम पड़ोसी विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं (जैसे; यदि एक पड़ोसी उत्तर की ओर उन्मुख है तो दूसरा पड़ोसी दक्षिण की ओर उन्मुख है और इसके विपरीत). C उस दिशा की ओर उन्मुख है जो E के विपरीत है. L, E का निकटतम पड़ोसी नही है. D के पास केवल दो सिक्के हैं. M के पास N के निकटतम पड़ोसी के सिक्को की संख्या की दोगुनी संख्या में सिक्के है.
Q1. E के दाईं ओर कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) चार
(b) दो
(c) तीन
(d) एक
(e) इनमे से कोई नही
Q2. निम्नलिखित में से कौन L के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) C
(b) N
(c) E
(d) M
(e) कोई नहीं
Q3. दक्षिण की ओर उन्मुख सभी व्यक्तियों के सिक्कों का योग कितना है?
(a) 10
(b) 12
(c) 16
(d) 15
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्तियों को दर्शाता है?
(a) L, N
(b) L, M
(c) F, M
(d) M, N
(e) F, N
Q5. K और दूसरे सबसे अधिक संख्या में सिक्के रखने वाले व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) चार से अधिक
(d) दो
(e) एक
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में, चिन्ह @, $, *, # और δ को विभिन्न अर्थों के साथ प्रयोग किया जाता है जैसा की नीचे दर्शाया गया है:
‘P $ Q’ का अर्थ ‘P, Q से छोटा नहीं है’
‘P@Q’ का अर्थ ‘P न तो Q से छोटा न ही उसके बराबर है’
‘P # Q’ का अर्थ ‘P न तो Q से बड़ा न ही उसके बराबर है’
‘P δ Q का अर्थ “P न तो Q से बड़ा न ही उस से छोटा है’
‘P *Q’ का अर्थ ‘P, Q से बड़ा नहीं है’
अब, नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, ज्ञात कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों I, II, III और IV में से कौन-सा निश्चित रूप सत्य हैं.
छह कार अर्थात् A, B, C, D, E, F एक पंक्ति में उत्तर की ओर उन्मुख होकर बाएं से एक-दूसरे से 4 के क्रमिक गुणक के बढ़ते क्रम की दूरी पर खड़ी हैं.B और C के मध्य केवल दो कार खड़ी हैं. कार B के दाएं से दूसरे स्थान पर खड़ी कार और F के मध्य केवल दो कार खड़ी हैं. कार A, E से अगले स्थान पर खड़ी है. कार E और D के मध्य केवल दो कार खड़ी हैं, D जो C के अगले स्थान पर नहीं खड़ी हैं. कार B और कार A के मध्य कुल दूरी 36 है. अब, कार E उत्तर दिशा की ओर चल रही है और 10 मीटर चलने के बाद, यह दाएं मुडती है और 18 मीटर चलती है. फिर यह बाएं मुड़ती है और 10 मीटर चलकर बिंदु M पर पहुँचती है. कार F दक्षिण दिशा की ओर चलती है और 15 मीटर चलने के बाद दाएं मुड़ती है और बिंदु K पर पहुँचने के लिए 8 मीटर चलती है. कार A दक्षिण दिशा की ओर चलती है तथा 15 मीटर चलने के बाद यह दाएं मुडती है और बिंदु X पर पहुँचने के लिए 40 मीटर जाती है.
Q11. कार F और बिंदु X के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 8 मीटर
(b) 21 मीटर
(c) 17 मीटर
(d) 24 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. बिंदु M के सन्दर्भ में बिंदु A किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) उत्तर
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) दक्षिण
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. कार D और कार E के मध्य कुल दूरी कितनी है?
(a) 24 मीटर
(b) 16 मीटर
(c) 40 मीटर
(d) 32 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. कार X के सन्दर्भ में, बिंदु K कितनी दूरी पर और किस दिशा में है?
(a) 16 मी, पूर्व
(b) 16 मी, पश्चिम
(c) 12 मी, उत्तर
(d) 8 मी, दक्षिण
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. यदि कार B, बिंदु Y पर पहुँचने के लिए दक्षिण दिशा में 18 मीटर चलती है, तो बिंदु Y और बिंदु X के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) √32 मी
(b) 6 मी
(c) 4 मी
(d) 5 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS:
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material