Latest Hindi Banking jobs   »   SBI CLERK & IBPS RRB PO...

SBI CLERK & IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 29th September – Puzzle, Coding-Decoding

SBI CLERK & IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 29th September – Puzzle, Coding-Decoding | Latest Hindi Banking jobs_3.1TOPIC: Puzzle,
Coding-Decoding

 Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए- 

आठ मित्र A, B, C, D, T, U, V और W एक वर्गाकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठें हैं ताकि उनमें से चार वर्गाकार मेज के चार कोनों में बैठे हैं, जबकि अन्य चार प्रत्येक भुजा के मध्य में बैठें हैं। वे सभी विभिन्न विषयों अर्थात् हिस्ट्री, पोलिटी, साइंस, जियोग्राफी, रीजनिंग, एप्टीट्यूड, फिजिक्स और बायोलॉजी को पसंद करते हैं। चारों कोनों पर बैठे व्यक्ति केंद्र के बाहर की ओर उन्मुख हैं जबकि जो भुजा के मध्य में बैठे हैं, केंद्र की ओर उन्मुख हैं। C जियोग्राफी पसंद करता है और T के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। T और पोलिटी पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। D हिस्ट्री पसंद करता है और C का निकटतम पड़ोसी है। A साइंस पसंद करता है। W पोलिटी पसंद नहीं करता है। B एप्टीट्यूड पसंद करने वाले व्यक्ति के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। जियोग्राफी पसंद करने वाला व्यक्ति, रीजनिंग पसंद करने वाले व्यक्ति की ओर उन्मुख है। U रीजनिंग पसंद करने वाले व्यक्ति का निकटतम पड़ोसी नहीं है। U फिजिक्स पसंद करता है। न तो V और न ही W एप्टीट्यूड पसंद करते हैं। 

Q1. T के बाएं स्थान से गिने जाने पर T और A के ठीक मध्य कौन बैठा है?

(a) B

(b) U

(c) पोलिटी पसंद करने वाला व्यक्ति

(d) रीजनिंग पसंद करने वाला व्यक्ति

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q2. A के सन्दर्भ में V किस स्थान पर है? 

(a) ठीक बाएं

(b) दाएं से तीसरा

(c)ठीक दाएं

(d) बाएं से तीसरा

(e) या तो (a) या (c)

Q3. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप में एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, निम्नलिखित में से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है? 

(a) V

(b) U

(c) W

(d) C

(e) T

Q4. बायोलॉजी पसंद करने वाले व्यक्ति के सन्दर्भ में D किस स्थान पर है? 

(a) बाएं से दूसरा

(b) दाएं से दूसरा

(c) दाएं से तीसरा

(d) दाएं से चौथा

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 

Q5. साइंस पसंद करने वाले व्यक्ति और बायोलॉजी पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Direction (6-10): दी गई जानकारी का अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

एक निश्चित कूट भाषा में-

“Truth Pocket legacy” को  “O3 G20 K5” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है।

“Earn Money Work” को  “N5 V18 D18” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है।

“Divide Exam Surprise” को “H19 W4 V1” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। 

Q6. निम्न में से “Money” के लिए क्या कूट है?

(a) V18

(b) G20

(c) N5

(d) D18

(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. निम्न में से “Given Mobile” के लिए क्या कूट है? 

(a) H19 N12

(b) N12 T5 

(c)  T5 N10

(d) N5 D18

(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. निम्न में से “save waste water” के लिए क्या कूट है? 

(a) H22 D20 D5

(b) H21 E5 D20

(c) S20 T5 T20

(d) D5 H21 D21

(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. निम्न में से “Bottle down” के लिए क्या कूट है? 

(a) A5 W14 

(b) B12 W14

(c) A5 W12

(d) W14 A2

(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. निम्न में से “Coffee” के लिए क्या कूट है? 

(a) C5

(b) X5 

(c) O12

(d) F15

(e) इनमें से कोई नहीं

SOLUTIONS:


SBI CLERK & IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 29th September – Puzzle, Coding-Decoding | Latest Hindi Banking jobs_4.1