TOPIC: Puzzle, Blood Relation
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात व्यक्ति अलग-अलग महीनों- मार्च, मई, जून, जुलाई, अगस्त, अक्टूबर, नवंबर में अलग-अलग परीक्षा दे रहे हैं। O, एसएससी सीजीएल की परीक्षा नहीं देता है। R, आईबीपीएस पीओ और एसएससी सीएचएसएल परीक्षा नहीं देता है। Q जो एसबीआई क्लर्क परीक्षा नहीं देता है और S जो 31 दिनों के महीने में परीक्षा नहीं देता है, के बीच दो व्यक्ति परीक्षा दे रहे हैं। वह व्यक्ति जो एसबीआई क्लर्क परीक्षा देता है, P से ठीक पहले और R के ठीक बाद परीक्षा देता है। एसबीआई पीओ परीक्षा देने वाला व्यक्ति N के ठीक पहले और M के ठीक बाद परीक्षा देता है। एसबीआई एसओ परीक्षा देने वाले व्यक्ति से पहले परीक्षा देने वाले व्यक्तियों की संख्या, एसएससी सीजीएल के बाद परीक्षा देने वाले व्यक्तियों की संख्या के सामान है। P आईबीपीएस पीओ और आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा नहीं देता है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन आईबीपीएस पीओ परीक्षा दे रहा है?
(a) Q
(b) S
(c) M
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. P से पहले कितने व्यक्ति परीक्षा दे रहे हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) छह
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन सी परीक्षा O दे रहा है?
(a) एसएससी सीएचएसएल
(b)एसबीआई एसओ
(c) एसबीआई क्लर्क
(d) एसबीआई पीओ
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से किस महीने में R परीक्षा दे रहा है?
(a) मार्च
(b) मई
(c) जून
(d) नवम्बर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?
(a) M-आईबीपीएस पीओ-मई
(b) N-आईबीपीएस क्लर्क-जून
(c) O-एसबीआई एसओ-मार्च
(d) P-एसबीआई पीओ-जुलाई
(e) Q-एसबीआई क्लर्क-अगस्त
Directions (6-9): इनमें से प्रत्येक प्रश्न निम्नलिखित जानकारी पर आधारित है:
(i) A % B का अर्थ है A, B की पुत्री है।
(ii) A @ B का अर्थ है कि A, B की माता है।
(iii) A $ B का अर्थ है A, B का पिता है।
(iv) A * B का अर्थ है A, B का पुत्र है।
(v) A © B का अर्थ है A, B का भाई है
(vi) A # B का अर्थ है A, B का सन-इन-लॉ है
Q6. निम्नलिखित में से कौन सी अभिव्यक्ति यह दर्शाती है कि T, Y की सिस्टर इन लॉ है?
(a) T @ P * Z © J % Q $ Y
(b) Q % Z @ T * Y
(c) Y @ T © J $ P % Q
(d) Y @ Z © E % T * Q
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन इस अभिव्यक्ति में M की नीस है-‘N $ E @ J % R © M?
(D और Q दोनों की केवल एक संतान है)
(a) N
(b) E
(c) J
(d) R
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q8. यदि अभिव्यक्ति ‘C # P # D $ Q @ M’ सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?
(a) P, C की आंट है
(b) Q, C की मदर-इन- लॉ है
(c) D, C की ग्रैंडमदर है
(d) P, Q की पत्नी है
(e) कोई भी सत्य नहीं है
Q9. यदि अभिव्यक्ति ‘W * R @ D % T © K $ Y’ सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन सा असत्य है?
(a) T, Y का अंकल है
(b) D, R की पुत्री है
(c) R, Y की आंट है
(d) T, K का ब्रदर इन लॉ है
(e) सभी सत्य हैं
Q10. एक पुरुष एक महिला से कहता है, “तुम्हारे पिता मेरे पिता की इकलौती संतान के फादर-इन-लॉ हैं।” महिला का पुरुष से क्या संबंध है?
(a) सिस्टर-इन-लॉ
(b) ग्रैंडडॉटर
(c) पत्नी
(d) पुत्री
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS:
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material