Handwritten Declaration for SBI Clerk 2021
भारतीय स्टेट बैंक में SBI क्लर्क 2021 की भर्ती के लिए आवेदन में केवल दो दिन बचे हैं. अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है, तो जल्दी कीजिये, क्योंकि आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, वे सभी इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री की हैं, वे SBI क्लर्क 2021 भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. SBI क्लर्क 2021 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस 27 अप्रैल 2021 से शुरू होकर आगामी 20 मई 2021 तक ही चलेगा. इस वर्ष कुल 5454 रिक्तियां जारी की गई हैं. SBI क्लर्क के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को हाथ से लिखकर एक घोषणा (Handwritten Declaration) अपलोड करनी होगी. आज, इस लेख में हम आपको 2021 की हैंडरिटेन डिक्लेरेशन प्रदान करने जा रहे हैं.
Handwritten Declaration For SBI Clerk 2021:
नीचे दिया गया हैंडरिटेन डिक्लेरेशन, परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों के लिए केवल अंग्रेजी में लिखकर अपलोड करना अनिवार्य है. यदि उम्मीदवार इसे किसी अन्य भाषा में लिखकर अपलोड करते है तो इसे अमान्य (invalid) माना जाएगा.
I,______(Name of the candidate), Date of Birth ______hereby declare that all the information submitted by me in the application form is correct, true and valid. I will present the supporting documents as and when required. The signature, photograph and left thumb impression is of mine”.
दृष्टिहीन उम्मीदवार, जो लिख नहीं सकते हैं, वे घोषणा को टाइप कर सकते हैं और अपने बाएं हाथ के अंगूठे का निशान टाइप किए गए घोषणा के नीचे लगा सकते हैं और विनिर्देशों के अनुसार दस्तावेज़ अपलोड कर सकते हैं।
ये है ?SBI क्लर्क 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रकिया (Application Process)
SBI Clerk Important Dates 2021:
S. No. |
Events |
Dates |
1 |
SBI Clerk 2021 Application Form Start Dates |
27th April 2021 |
1 |
Last Date of Online registration Dates |
20th May 2021 |
2 |
Download of call letters for online Preliminary |
15 days prior to exam |
3 |
Conduct of Online Examination – Preliminary |
June 2021 |
4 |
Result of Online exam – Preliminary |
to be notified soon |
5 |
Download of Call letter for Online Main Exam |
15 days prior to exam |
6 |
Conduct of Online Examination – Main |
31st July 2021 |
7 |
Result of Online Examination – Main |
to be notified soon |