Latest Hindi Banking jobs   »   एसबीआई क्लर्क परीक्षा विश्लेषण 2025,
Top Performing

SBI Clerk Exam Analysis 2025 (01 March, Shift 4): SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2025, जानें कैसे रही 01 मार्च की लास्ट शिफ्ट

SBI Clerk Exam Analysis 2025 in Hindi भारतीय स्टेट बैंक ने आज 01 मार्च 2025 को एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा की चौथी और अंतिम शिफ्ट भी पूरी कर ली है. SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्रों ने परीक्षा में अपनी किस्मत आजमाई है और पूरे आत्मविश्वास के साथ उपस्थित हुए हैं.

उम्मीदवारों की विस्तृत प्रतिक्रिया के अनुसार, SBI क्लर्क प्रीलिम्स शिफ्ट-4 का ओवरआल स्तर Easy to Moderate था. उम्मीदवार अब हमारी बैंकर्सअड्डा टीम द्वारा तैयार किए गए 01 मार्च शिफ्ट 4 का सटीक और विस्तृत एसबीआई क्लर्क परीक्षा विश्लेषण 2025, देख सकते हैं. हमने एसबीआई क्लर्क परीक्षा विश्लेषण 2025 में सभी महत्वपूर्ण पहलु जैसे कठिनाई स्तर, गुड एटेम्पट और सेक्शन-वाइज विश्लेषण दिया हैं.

SBI Clerk Prelims Exam Analysis 2025, Last Shift in Hindi

जो उम्मीदवार एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2025 (SBI Clerk Prelims Exam 2025) की आगामी शिफ्ट में उपस्थित होंगे या अन्य किसी बैंकिंग परीक्षा की तैयारी में लगे हुए है, उन्हें इस एसबीआई क्लर्क परीक्षा विश्लेषण 2025, 01 मार्च शिफ्ट 4 को अच्छी तरह से पढ़ लेना चाहिए. यह विश्लेषण उम्मीदवार को परीक्षा के बारे में सभी विवरण, जैसे कि इसकी कठिनाई स्तर, गुड एटेम्पट और सेक्शन-वाइज विश्लेषण को समझने में मदद करेगा. इस पोस्ट में विस्तृत एसबीआई क्लर्क परीक्षा विश्लेषण 2025, 01 मार्च शिफ्ट 4 देखें.

SBI Clerk Exam Analysis 2025, 01 March Shift 4: Difficulty Level

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2023 शिफ्ट-4 ओवरआल कठिनाई स्तर आसान से मध्यम (Easy to Moderate) था. उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में परीक्षा के अनुभागों के अनुसार कठिनाई स्तर को चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार आज की एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स शिफ्ट-4 के विस्तृत कठिनाई स्तर के बारे में जानने के लिए नीचे दी टेबल देख सकते है-

SBI Clerk Prelims Exam Analysis 2025, 01 March Shift 4: Difficulty Level

Sections Difficulty Level
English Language Easy to Moderate
Reasoning Ability Easy to Moderate
Numerical Ability Easy to Moderate Easy to Moderate
Overall Easy to Moderate

SBI Clerk Exam Analysis 2025, 01 March Shift 4: Good Attempts

SBI Clerk Exam Analysis 2025, Shift 4 Good Attempt: वे उम्मीदवार जो SBI क्लर्क चौथी shift में उपस्थित हुए हैं, वे हमारी विशेषज्ञ टीमों द्वारा विश्लेषण किए गए विषय-वार और समग्र गुड एटेम्पट को देख सकते हैं. SBI क्लर्क प्रीलिम्स शिफ्ट-4 परीक्षा के तीनों सेक्शन के गुड एटेम्पट नीचे टेबल में दिए गए है.

SBI Clerk Exam Analysis 2025, Shift 4, 01 March: Good Attempts
Section Good Attempts
English Language 24-27
Reasoning Ability 28-31
Numerical Ability 21-24
Total 76-82

SBI Clerk Exam Analysis 2025 (01 March, Shift 4): SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2025, जानें कैसे रही 01 मार्च की लास्ट शिफ्ट | Latest Hindi Banking jobs_3.1

SBI Clerk Exam Analysis 2025, 01 March Shift 4: Section-Wise Analysis

SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2025, शिफ्ट-4 के तीनों सेक्शन के कठिनाई स्तर और गुड एटेम्पट देखने के बाद, अब उम्मीदवार SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2025 सेक्शन-वाइज English Language, Reasoning Ability and Numerical Ability और ओवरआल विश्लेषण को चेक कर सकते हैं जहां हमने विभिन्न विषयों से पूछे गए प्रश्नों की संख्या प्रदान की है.

SBI Clerk Exam Analysis 2025, 1 March Shift 4: English Language
Topics Number of Questions
Reading Comprehension 09
Spotting Error 03
Find Correct & Incorrect sentences 03-04
Word Usage 01
Word Rearrangement (3 words) 03
Sentence Rearrangement 04-05
Cloze Test (Fictional) 06
Total 30

SBI Clerk Exam Analysis 2025, 01 March Shift 4: Reasoning Ability

SBI क्लर्क 2025 प्रीलिम्स परीक्षा शिफ्ट-4 के रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन का स्तर आसान से मध्यम था. यहां हमने आज की SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2025 में रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन में पूछे गए प्रश्नों के प्रकार और प्रश्नों की संख्या प्रदान की है.

SBI Clerk Exam Analysis 2025, 1 March Shift 4: Reasoning Ability
Topics Number of Questions
Seating Arrangement (Parallel Row) 05
Puzzle- Comparison Based 03
Puzzle (Box Based- 08) 05
Puzzle (Day Based- Sun to Sat) 05
Mix Series 05
Direction-Distance 03
Syllogism 03
Chinese Coding 03
Pair Formation 01
Digit Based 01
Odd One Out 01
Total 35

 

SBI Clerk Prelims Exam Analysis 2025, 01 March Shift 4: Numerical Ability

एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2025, 01 मार्च शिफ्ट 4 के संख्यात्मक योग्यता (Numerical Ability) अनुभाग में पूछे गए विषयों का विश्लेषण करने के लिए नीचे दी गई तालिका पर जाएं-

SBI Clerk Exam Analysis 2025, 1 March Shift 4: Numerical Ability
Topics Number of Questions
Simplification 08
 Missing Number Series 02
Arithmetic 13
Data Interpretation- Caselet (Average) 04
Data Interpretation- Tabular 04
Data Interpretation- Double Bar Graph 04
Total 35

 

SBI Clerk Exam Analysis 2025 (01 March, Shift 4): SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2025, जानें कैसे रही 01 मार्च की लास्ट शिफ्ट | Latest Hindi Banking jobs_4.1

FAQs

मैं SBI क्लर्क परीक्षा विश्लेषण 2025, 01 मार्च, शिफ्ट 4 कहां से प्राप्त कर सकता हूं?

SBI क्लर्क परीक्षा विश्लेषण 2025, 01 मार्च, शिफ्ट-4 इस लेख में विस्तार से दिया गया है.

SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2025, 01 मार्च, शिफ्ट 4 का कठिनाई स्तर क्या था?

SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2025, 01 मार्च, शिफ्ट 4 का कठिनाई स्तर Easy to Moderate था

SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2025, 01 मार्च, शिफ्ट 4 के गुड एटेम्पट क्या हैं?

SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2025, 01 मार्च, शिफ्ट 4 के गुड एटेम्पट - हैं.