Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Online Application Window closing...

SBI Clerk Online Application Window closing today 2021: एसबीआई जूनियर एसोसिएट्स पद के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज (Last date to register for 5000 Junior Associates posts is May 20, apply here)

SBI Clerk Online Application Window closing today 2021: एसबीआई जूनियर एसोसिएट्स पद के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज (Last date to register for 5000 Junior Associates posts is May 20, apply here) | Latest Hindi Banking jobs_2.1

SBI Clerk Recruitment 2021 in Hindi | SBI Clerk Apply Online 2021: Online Application | SBI Clerk Recruitment 2021: Last date to register for 5000 Junior Associates posts extended to May 20, apply here

SBI Clerk Apply Online 2021: यदि आपने अभी तक भारतीय स्टेट बैंक में Junior Associates यानी Clerks के पदों के लिए आवेदन नहीं किया है, तो जल्दी कीजिये, क्योंकि एसबीआई क्लर्क 2021 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज है यानी एप्लीकेशन विंडो केवल 20 मई तक ही खुली है..  आपको बता दें कि आवेदन की लास्ट डेट पहले 17 मई निर्धारित की गयी थी, लेकिन SBI ने 15 मई को एक नोटिस जारी किया था, जिसमे सूचना दी गयी है कि अब SBI क्लर्क 2021 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 20 मई 2021 होगी, यानि वे सभी उम्मीदवारों जो SBI क्लर्क के लिए आवेदन करना चाहते है अब 20 मी तक आवेदन कर सकते हैं.

हाल ही में, भारतीय स्टेट बैंक ने Junior Associates या Clerks के पदों के लिए 26 अप्रैल, 2021 को ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके लिए, SBI ने SBI Clerk 2021 Recruitment में अप्लाई करने के लिए application window 27 अप्रैल, 2021 से ओपन है. वे उम्मीदवार, जो इस परीक्षा को देना चाहते हैं, वे सभी अब 27 अप्रैल, 2021 से 20 मई, 2021 के बीच फॉर्म भर सकते हैं. SBI क्लर्क 2021 परीक्षा में मुख्यतः दो चरण, प्रीलिम्स तथा मेंस होंगे। इस परीक्षा मेंं इंटरव्यू नहीं होगा. प्रीलिम्स परीक्षा की संभावित तिथि जून 2021 में है।  इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गई SBI Clerk Application Form
2021 Link
के माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। SBI ने क्लर्क के पदों के लिए आवेदन की विंडो खोल दी है, जिसे आप SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर देख सकते हैं. 



SBI Clerk 2021 Online Application Date Extended – Check Official Notice



Click Here to Download the Official Notification of SBI Clerk
2021

 

SBI Clerk Apply Online 2021: एसबीआई क्लर्क भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन का लिंक 

SBI Clerk Notification 2021 PDF Download: एसबीआई क्लर्क भर्ती 2021 आवेदन शुरू, 20 मई तक ऑनलाइन फॉर्म भरें
एसबीआई क्लर्क परीक्षा अधिसूचना 26 अप्रैल 2021 को जारी की गई है, इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर 5327 लिपिक पदों (clerk post) के लिए आवेदन कर सकते हैं. SBI क्लर्क 2021 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल, 2021 से शुरू होकर 20 मई, 2021 को समाप्त होगी। 
SBI Clerk नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों की आयु 1 अप्रैल 2021 तक 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. SBI क्लर्क 2021 परीक्षा जून, 2021 में आयोजित होगी. शैक्षिक योग्यता की बात करें, तो मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में मान्य डिग्री रखने वाले उम्मीदवार SBI क्लर्क 2021 परीक्षा दे सकते हैं. 
अब, एसबीआई क्लर्क 2021 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है. ऑनलाइन आवेदन के लिए आप एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं या इस आर्टिकल में नीचे दिए गये लिंक से भी आवेदन कर सकते हैं. 

SBI Clerk Apply Online 2021
Link: Click Here

  

ये है SBI क्लर्क 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रकिया (Application Process) – 

 

SBI
Clerk 2021 Exam
के फॉर्म को भरने का तरीका नीचे देख सकते हैंः 

  • सबसे पहले SBI की ऑफिशियल वेबसाइट या SBI Clerk apply online link, जो कि ऊपर दी गई है, के माध्यम से वेबसाइट खोलनी है।
  • अपनी जनरल इंफॉर्मेशन भर के रजिस्टर करिए।
  • फॉर्म सबमिट करने से पहले अपनी सभी जानकारी को अच्छे से जाँच लें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद एक नई विण्डो खुलेगी जिसके माध्यम से आपको SBI Clerk 2021 Exam की फीस सबमिट करनी है।
  • फीस जमा करने के बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा।
  • फॉर्म की एक कॉपी भविष्य के लिए सेव कर लें।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आइडी पर कन्फर्मेशन का मैसेज आ जाएगा।

SBI Clerk Apply Online 2021: Click Here

SBI Clerk Recruitment 2021: SBI क्लर्क 2021 के लिए One stop Solution, जानें आवेदन, एग्जाम पैटर्न समेत एसबीआई क्लर्क भर्ती की सभी 10 ज़रूरी बातें

SBI Clerk Apply Online 2021 : Important Dates for SBI Clerk Recruitment 2021

SBI ने आधिकारिक तौर पर इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन विंडो शुरू कर दी हैं. इच्छुक उम्मीदवार 17 मई 2021 से पहले इन पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं. SBI क्लर्क 2021 की प्रीलिम्स परीक्षा जून 2021 के महीने में आयोजित किए जाने की उम्मीद है. नीचे SBI क्लर्क 2021 की महत्वपूर्ण तिथियां और डिटेल दी गई हैं, जो उम्मीदवारों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं.


S. No.

Events

Dates

1

SBI Clerk
Apply Online 2021

27th April
2021

2

Last Date of
SBI Clerk Online Application 2021

20th May 2021

3

SBI Clerk
Application Fees

750/-

4

Last date for
printing your application

1st May 2021

5

SBI Clerk
2021 Prelims Exam

June 2021

6

SBI Clerk
2021 Mains Exam

31st July
2021

 Also Read,

Study
Plan for SBI Clerk/PO Prelims

BASIC
English Study Plan

SBI Clerk 2021: Documents To Upload

SBI क्लर्क 2021 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरने के लिए पासपोर्ट साइज फोटो और स्कैन किए हुए हस्ताक्षर अनिवार्य हैं. इन दोनों की स्कैन की हुई इमेज नीचे दिए साइज़ में होनी चाहिए.

Documents

Dimensions

Scanned Passport Photograph

  • Dimensions:
    4.5 cm * 3.5 cm
  • Size:
    20 KB to 50 KB

Scanned
Signature

  • Size:
    10 KB to 20 KB.

SBI Clerk Online Application 2021: SBI Clerk Application Fee

S.No

Category

Application Fee

1.

SC/ ST/ PWD/ XS/DXS 

NIL

2.

General/ OBC/ EWS 

Rs 750/- 

 

Note: Fee/ Intimation charges एक बार जमा करने के बाद किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं की जाएगी.

 

SBI Clerk 2021: Important Information

Prepare for SBI Clerk with
Adda247, Click Here

 

FAQ: SBI Clerk Apply Online 2021

Q1. SBI Clerk Exam के लिए एप्लिकेशन फीस क्या है?

Ans. SBI Clerk 2021 exam में Rs. 750/- जनरल कैटेगरी के लिए तथा SC/ST/OBC/PWD कैटेगरी के लिए कोई फीस नहीं है।

 Q2. SBI  Clerk(Junior Associates) 2021
Exam में का फॉर्म कैसे भर सकते हैं?

Ans. उम्मीदवार SBI की ऑफिशियल वेबसाइट या ऊपर दी गई लिंक की मदद से फॉर्म भर सकते हैं।

 Q3. SBI Clerk 2021 application form भरने के लिए अंतिम तिथि क्या है?

Ans. SBI Clerk exam 2021 फॉर्म भरने के लिए अंतिम तिथि 20 मई, 2021 है।

 Q4. SBI
Clerk 2021 exam के लिए क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए?

Ans. वे सभी छात्र जो स्नातक कर चुके हैं या स्नातक के अंतिम वर्ष में हैं तथा SBI
Clerk 2021 exam नोटिफिकेशन के अनुसार दी गई अंतिम तिथि तक स्नातक हो जाएँगे, वे सभी इस परीक्षा के लिए पात्र हैं।

 Q5. SBI Clerk
2021 Exam के लिए आयु सीमा क्या है?

Ans. SBI Clerk 2021 Exam के लिए आयु सीमा 21 से 28 वर्ष है।

 Q6. SBI
Clerk 2021 की सैलेरी क्या है?

Ans. SBI Clerk 2021 की सैलेरी
₹29000/- है।

 

Other FAQ’s

SBI Clerk Online Application 2021- FAQs

Q1. What is the application fee for SBI Clerk Exam?

The online application fee for SBI Clerk Exam is Rs. 750/- for the unreserved category (GEN) and NIL for candidates belonging to SC/ST/OBC/PWD category.

Q2. What is the last date to apply online for SBI Clerk 2021 Exam?

All candidates can apply online for SBI Clerk 2021 Exam till May 20, 2021.

Q3. How can I apply for SBI Junior Associates Recruitment?

All candidates can apply online for SBI Junior Associates Recruitment 2021 by visiting the official website of SBI or Click on the direct link to apply online mentioned above.

Q4. Is SBI Clerk 2021 notification out?

Yes, The official notification for SBI Clerk recruitment has been released on April 26, 2021.