Bankersadda आपके लिए लाया है तार्किक क्षमता का SBI Clerk 20 Minutes Marathon… यह समय है अपनी सफलता का पीछा करने का. एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के लिए अभ्यास करने में आपकी सहायता के लिए यह 20 मिनट का टाइमर-आधारित प्रश्नोत्तरी है. आपको अंग्रेजी का full-length sectional test भी प्रदान किया जाएगा. तो Bankersadda के साथ अभ्यास जारी रखिये. आप इस टेस्ट को Adda247 App. पर भी दे सकते हैं. तो अभी से वास्तविक परीक्षा की तैयारी शुरू कर दीजिये. यह न केवल आपको परीक्षा में सफलता दिलवाएगी बल्कि यह आपको तार्किक क्षमता के अनुभाग में बेहतर अंक पाने में भी सहायता करेगा.
Directions (1-4): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
यहाँ सात बॉक्स अर्थात. A, B, C, D, E, F और G है. सभी बॉक्स अलग-अलग रंग के है अर्थात. लाल, काले, नीले, पीले, क्रीम, बैंगनी और नारंगी परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. सभी बॉक्स उपर से नीचे की ओर व्यवस्थित किये गए है.
बॉक्स D, पीले रंग के बॉक्स के ठीक उपर स्थित है. तीन से अधिक बॉक्स, क्रीम रंग के बॉक्स और नारंगी रंग के बॉक्स के मध्य स्थित है. यहाँ दो बॉक्स बॉक्स B और बॉक्स E के मध्य स्थित है, बॉक्स E जोकि लाल रंग का बॉक्स है. यहाँ केवल एक बॉक्स, बॉक्स E और बॉक्स G के मध्य स्थित है. यहाँ तीन बॉक्स बॉक्स G और बॉक्स A के मध्य स्थित है, बॉक्स A जोकि काले रंग का बॉक्स है. यहाँ दो बॉक्स, बॉक्स A और बॉक्स C के मध्य स्थित है, बॉक्स C बैंगनी रंग का बॉक्स है. नारंगी रंग का बॉक्स, बॉक्स G के ठीक उपर रखा है. तीन से अधिक बॉक्स, पीले रंग के बॉक्स और क्रीम रंग के बॉक्स के मध्य स्थित है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा बॉक्स शीर्ष पर रखा है?
Q2. बॉक्स B किस रंग का है?
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा बॉक्स पीले रंग का है?
Q4. कितने बॉक्स, D और नीले रंग के बॉक्स के मध्य स्थित है?
Directions (5-9): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में तीन कथन दिए गए हैं उसके नीचे तीन निष्कर्ष I, II और तीन दिए गए हैं. आपको दिए गये कथनों को सत्य मानना है भले ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों और फिर ज्ञात कीजिये कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का अनुसरण करता है.
Q5. कथन:
कुछ लाइट पेन हैं.
कोई पेन सूर्य नहीं है.
कुछ सूर्य मून हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ मून लाइट नहीं है.
II. कुछ मून पेन नहीं है.
III. सभी लाइट के मून होने की संभावना है.
Q6. कथन:
सभी स्टार पानी है.
कोई पानी ट्रेन नहीं है.
कुछ ट्रेन बस हैं.
निष्कर्ष:
I. सभी पानी के स्टार होने कि संभावना है.
II. सभी स्टार के पानी होने की संभावना है.
III.कोई स्टार बस नहीं है.
Q7. कथन:
कुछ कॉपी पेन हैं.
सभी पेन परीक्षा हैं.
कोई परीक्षा टेस्ट नहीं है.
निष्कर्ष:
I. सभी कॉपी के टेस्ट होने की संभावना है.
II. कुछ कॉपी टेस्ट हैं.
III. कुछ पेन टेस्ट हैं.
Q8. कथन:
सभी लाइन लाल हैं.
सभी लाल काले हैं.
कोई लाल कुर्सी नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कोई काली कुर्सी नहीं है.
II. कोई लाइन कुर्सी नहीं है.
III. सभी लाइन के काले होने की संभावना है.
Q9. कथन:
कुछ नाईट डे हैं.
सभी डे ब्राइट हैं.
सभी ब्राइट स्टार हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ नाईट ब्राइट हैं.
II. सभी डे स्टार हैं.
III. कुछ स्टार नाईट हैं.
Directions (10-14): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘he read very fast’ को ‘tx fs mp zq’,के रूप में लिखा जाता है.
‘fly bird very high’ को ‘nx tz zq bq’, के रूप में लिखा जाता है.
‘fast grow bird tree’ को ‘fs cz dv nx’, के रूप में लिखा जाता है.
‘he fly in tree’ को ‘mp bq hw cz’, के रूप में लिखा जाता है
Q10. दी गयी कूट भाषा में ‘tree’ के लिए क्या कूट है?
Q11. दी गयी कूट भाषा में ‘read’ के लिए क्या कूट है?
Q12. दी गयी कूट भाषा में ‘grow’ के लिए क्या कूट है?
Q13. दी गयी कूट भाषा में ‘fast in’ के लिए क्या कूट है?
Q14. दी गयी कूट भाषा में ‘bird fly’ के लिए क्या कूट है?
Directions (15-19): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
बारह व्यक्ति दो समानांतर रेखाओ में इस प्रकार बैठे है कि प्रत्येक रेखा में छ: व्यक्ति स्थित है और आसन्न बैठे दोनों व्यक्तियों के मध्य समान दूरी है. रेखा -1 में -A, B, C, D, E और F बैठे है और इस सभी का मुख उत्तर की ओर है. रेखा-2 में- L, M, N, O, P और Q बैठे है और इन सभी का मुख दक्षिण की ओर है परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. दी गयी बैठने की व्यवस्था में एक रेखा में बैठे प्रत्येक व्यक्ति का मुख दूसरी रेखा में बैठे व्यक्ति की मुख की ओर है.
O का मुख E की ओर नहीं है. P के निकटतम पडोसी का मुख B की ओर है. M का मुख D की ओर नहीं है. तीन व्यक्ति B और D के मध्य बैठे है. L, Q के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. केवल एक व्यक्ति L और P के मध्य बैठा है. P रेखा के अंतिम छोर पर बैठा है. D रेखा के बायें अंत पर नहीं बैठा है. तीन व्यक्ति N और M के मध्य बैठे है. C, F के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. C का मुख L की ओर नहीं है.
Q15. निम्नलिखित में से कौन L और Q के मध्य बैठा है?
Q16. निम्नलिखित में से किसका मुख A की ओर है?
Q17. निम्नलिखित में से कौन B के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है?
Q18. कितने व्यक्ति A और E के मध्य बैठे है?
Q19. दिए गए पांच विकल्पों में से चार एक निश्चित आधार पर एक समूह का निर्माण करता है, इनमे से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
Directions (20-21): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
यहाँ छ: व्यक्ति अर्थात A, B, C, D, E और F की अलग-अलग आयु है. C केवल A और E से बड़ा है. D केवल B से छोटा है. E सबसे छोटा नहीं है. वह व्यक्ति जो तीसरा सबसे बड़ा व्यक्ति है उसकी आयु 81 वर्ष है. E की आयु 62 वर्ष है.
Q20. निम्नलिखित में से क्या C की संभावित आयु हो सकती है?
(20-21)
Q21. दी गयी जानकारी के सन्दर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?
Q22. मोहन 40 किमी उत्तर की ओर चलता है और फिर वह बायें मुड़ता है और 20 किमी चलता है. वह फिर से बायें मुड़ता है और 40 किमी चलता है. वह अपने आरम्भिक बिंदु से कितनी दूर और किस दिशा में है?
Directions (23-25): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दिए गए संख्याओ के सेट पर आधारित है.
4384487737438833873338733837734783777374377833
Q23. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने 3 है जीने ठीक पहले सम अंक है परन्तु ठीक बाद विषम अंक नहीं है?
Q24. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने 7 है जिनके ठीक बाद पूर्ण वर्ग है?
Q25. उपरोक्त व्यवस्था में निम्न में से कौन सा अंक दायें अंत के सातवें के बायें के सातवें स्थान पर स्थित है?
Directions (26-28): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
यहाँ AB धुरी इस प्रकार है जिसमे A उत्तर दिशा में है और और B दक्षिण दिशा में स्थित है. यहाँ XY धुरी भी स्थित है जिसमे X पश्चिम में है और Y पूर्व दिशा में स्थित है. AB धुरी और XY धुरी, Q बिंदु पर इस प्रकार प्रतिछेद करते जिसमे AQ, 13 मीटर है, QB, 15 मीटर है, QX, 10मीटर है, QY, 22 मीटर है.
शरवन बिंदु X से चलना शुरू करता है और 18 मीटर दक्षिण दिशा में चलता है और फिर वह अपने बायें मुड़ता है और 30 मीटर चलता है. सिद्धार्थ बिंदु A से चलना शुरू करता है और 20 मीटर पूर्व दिशा में चलता है. दीपेन्द्र बिंदु Y से चलना शुरू करता है और 3 मीटर उत्तर दिशा चलता है और फिर वह अपने बायें मुड़ता है और 2 मीटर चलता है और वह फिर से अपने बायें मुड़ता है और 18 मीटर चलता है.
Q26. बिंदु B, दीपेन्द्र की वर्तमान स्थिति के सन्दर्भ में किस दिशा में स्थित है?
Q27. बिंदु Y, शरवन की वर्तमान स्थिति के सन्दर्भ में किस दिशा में स्थित है?
Q28. सिद्धार्थ की वर्तमान स्थिति और शरवन की वर्तमान स्थिति के मध्य कितनी दूरी है?
Directions (29-32): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दिजिये
यहाँ आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक वृताकार मेज के चारो ओर बैठे है. सभी का मुख मेज की केंद्र की ओर है. अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार नामित कोई भी दो व्यक्ति साथ में नहीं बैठे है. उदाहरण: A, B के साथ नहीं बैठा है; समान रूप से B, C के साथ नहीं बैठा है और इसी प्रकार. यह सभी अलग-अलग शहर से सम्बंधित है अर्थात आगरा, नोएडा, पुणे, वाराणसी, दिल्ली, पुरी, लखनऊ और पटना परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
यहाँ केवल एक व्यक्ति पूरी से सम्बंधित व्यक्ति और F के मध्य बैठा है, F जोकि पटना से सम्बंधित है. E, G का निकटतम पडोसी नहीं है. वह व्यक्ति जो लखनऊ से सम्बंधित है, E के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. यहाँ केवल एक व्यक्ति लखनऊ से सम्बंधित व्यक्ति और दिल्ली से सम्बंधित व्यक्ति के मध्य बैठा है. E का निकटतम पडोसी वाराणसी से सम्बंधित नहीं है. B, वाराणसी से सम्बंधित नहीं है. G, पूरी से सम्बंधित व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. A का संबंध नॉएडा से है और वह G के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. B, E का निकटतम पडोसी नहीं है. E के निकटतम पडोसी पुणे से सम्बंधित नहीं है..
Q29. निम्नलिखित में से कौन पुणे से सम्बंधित है?
Q30. निम्न में से कौन C के विपरीत बैठा है?
Q31. निम्नलिखित में से कौन D के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है?
Q32. दिए गए पांच विकल्पों में से चार एक निश्चित आधार पर एक समूह का निर्माण करते है. इनमे से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
Directions (33-35): प्रत्येक प्रश्नों में, कथनों में कुछ तत्वों के बीच संबंधों को दर्शाया गया है. इन कथनों के बाद दो निष्कर्षों दिए गए हैं. कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिए.
Q33.कथन:
A ≤ D < C ≥ B < E
II. A ≥ C
I. C > A ( True )
II. A ≥ C( Not True )
Q34.कथन:
P > L ≤ M < N > Q
II. Q > M
I. P > Q( Not True )
II. Q > M( Not True )
Q35.कथन:
S ≥ T = U < V ≥ X
II. V > T
I. V > S( Not True )
II. V > T( True )