Saraswat Bank Recruitment 2021: सारस्वत बैंक ने 26 मई 2021 को महाप्रबंधक/उप महाप्रबंधक (General Manager/Deputy General Manager) के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना (Notification Official) जारी की है. इन पदों पर आवेदन के सभी इच्छुक उम्मीदवार केवल आज ही या 7 जून 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार इस आर्टिकल में सारस्वत बैंक भर्ती से संबंधित डिटेल जैसे महत्वपूर्ण तिथि, पात्रता मानदंड, परीक्षा पैटर्न आदि चेक कर सकते हैं. सारस्वत बैंक भर्ती 2021 अधिसूचना PDF (Saraswat Bank Recruitment 2021) नीचे दी गई है.
Saraswat Bank Recruitment 2021- Check Full Notification
Saraswat Bank Recruitment 2021: Apply Online
Saraswat Bank Recruitment 2021 Apply Online
How to Apply for Saraswat Bank Recruitment 2021?
Saraswat Bank Recruitment 2021: Important Dates
Events | Dates |
Opening of Online Form | 26th May 2021 |
Last date to Apply | 7th June 2021 |
Saraswat Bank Recruitment Vacancy 2021
The Saraswat Bank Recruitment 2021 has been released in Legal Department for following posts:
- General Manager
- Deputy General Manager
Saraswat Bank Recruitment 2021 Eligibility Criteria
सारस्वत बैंक भर्ती 2021 पात्रता मानदंड दो कारकों यानी शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा पर आधारित है. आइए अब एक नजर डालते हैं इन पर:
Education Qualification
- उम्मीदवार B. Com, LL. B/LL.M होना चाहिए, हालाँकि CAIIB को वरीयता दी जाएगी.
- महाप्रबंधक के लिए अनुभव – किसी प्रतिष्ठित बैंक के HOD – कानूनी विभाग के रूप में न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव.
- उप महाप्रबंधक के लिए अनुभव – किसी प्रतिष्ठित बैंक के कानूनी विभाग के उप प्रमुख के रूप में – न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव.
आयु सीमा (Age)
- उम्मीदवारों की आयु 30 अप्रैल 2021 को 50 से अधिक नहीं होनी चाहिए .
FAQs: Saraswat Bank GM/AGM 2021
Q1. सारस्वत बैंक में GM/AGM 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?
Ans. सारस्वत बैंक में GM/AGM 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जून है?
Q2. सारस्वत बैंक GM/AGM 2021 में कौन से पद उपलब्ध हैं?
Ans. महाप्रबंधक/उप महाप्रबंधक (General Manager and Deputy General Manager).