RRB Section Controller भर्ती 2025 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने CEN 04/2025 के तहत आयोजित होने वाली Section Controller परीक्षा की तारीखों का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। रेल मंत्रालय के ताज़ा नोटिस के अनुसार, RRB Section Controller CBT परीक्षा फरवरी 2026 में आयोजित की जाएगी, जिससे आवेदन कर चुके लाखों उम्मीदवारों के लिए तैयारी का अंतिम चरण शुरू हो गया है।
परीक्षा तिथि घोषित होते ही उम्मीदवारों के बीच City Intimation Slip, Admit Card और Selection Process को लेकर सर्च तेजी से बढ़ गई है। यहां आपको RRB Section Controller Exam Date 2025, परीक्षा शहर सूचना पर्ची, एडमिट कार्ड रिलीज डेट, चयन प्रक्रिया और परीक्षा से जुड़े सभी जरूरी निर्देशों की पूरी और लेटेस्ट जानकारी एक ही जगह मिलेगी, ताकि आप बिना किसी कन्फ्यूजन के अपनी तैयारी को फाइनल टच दे सकें।
RRB Section Controller Exam Date 2025 Notice Out
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने RRB Section Controller भर्ती 2025 (CEN 04/2025) के लिए परीक्षा तिथि का आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है। जारी सूचना के अनुसार, Section Controller की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) 11 और 12 फरवरी 2026 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।

इन तारीखों पर होगी RRB Section Controller परीक्षा
आधिकारिक परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, RRB Section Controller CBT परीक्षा निम्न तिथियों को आयोजित की जाएगी:
- 11 फरवरी 2026 (बुधवार)
- 12 फरवरी 2026 (गुरुवार)
यह परीक्षा ऑनलाइन मोड (CBT) में देशभर के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
सिटी इंटिमेशन स्लिप और यात्रा पास (Travel Authority)
- परीक्षा तिथि और City Intimation Slip लिंक परीक्षा से 10 दिन पहले RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर सक्रिय किया जाएगा
- SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को सिटी इंटिमेशन स्लिप के साथ यात्रा प्राधिकरण (Travel Authority) डाउनलोड करने की सुविधा दी जाएगी
RRB Section Controller एडमिट कार्ड 2025
- ई-कॉल लेटर / एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा
- एडमिट कार्ड केवल RRB की आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड किया जा सकेगा
- किसी भी स्थिति में डाक द्वारा एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा
परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण निर्देश
परीक्षा केंद्र पर आधार-आधारित बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य होगा
- उम्मीदवारों को मूल आधार कार्ड साथ लाना होगा
- जिनका आधार सत्यापन अधूरा है, उन्हें परीक्षा से पहले RRB पोर्टल पर सत्यापन पूरा करना होगा
- बायोमेट्रिक सत्यापन के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा
RRB Section Controller चयन प्रक्रिया 2025
RRB Section Controller भर्ती प्रक्रिया में निम्न चरण शामिल हैं:
- कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
- CBAT (कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षा)
- दस्तावेज़ सत्यापन
- मेडिकल परीक्षण
RRB Section Controller Exam Date 2025 के जारी होने के साथ ही भर्ती प्रक्रिया निर्णायक चरण में प्रवेश कर चुकी है। उम्मीदवारों को अब रिवीजन, मॉक टेस्ट और टाइम मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान देना चाहिए, ताकि CBT परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया जा सके।
उम्मीदवारों के लिए जरूरी सलाह
- केवल RRB की आधिकारिक वेबसाइट से ही जानकारी प्राप्त करें
- फर्जी वेबसाइट, अफवाहों और दलालों से सावधान रहें
- परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के अनुसार ही तैयारी करें
- RRB में चयन पूरी तरह मेरिट आधारित होता है, किसी भी अवैध माध्यम से नियुक्ति नहीं होती
रेलवे परीक्षाओं से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट, सिलेबस और तैयारी टिप्स के लिए – hindi.bankersadda.com वेबसाइट को नियमित रूप से विजिट करें।.


आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क मेन्स परीक्षा हुई...
एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2026-27 जारी, यहा...
आईबीपीएस पीओ परीक्षा तिथि 2026 हुई जारी,...



