रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. RRB PO Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.
Directions (1-13):नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्नो में एक प्रश्न और दो कथन संख्या I और II दिए गए है. आपको निर्धारित करना है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है. दोनों कथनों का अध्ययन कीजिये और उत्तर दीजिये:-
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि प्रश्न I में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि या तो कथन I में दिया गया डाटा अकेले या कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि दोनों कथन I और II में दिया गया डाटा एक-साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि दोनों कथन I और II में दिया गया डाटा एक-साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q1. एक 40 छात्रों की रेखा में राज और अजिता के मध्य कितने छात्र स्थित है?
I. राज बायें अंत से 7वें स्थान पर है, अजिता दायें अतं से 17वें स्थान पर है.
II. राज, जेनी से 6 स्थान दूर है, जोकि बायें अंत से 20वें स्थान पर है.
Q2. कक्षा में कितने लड़के छात्र हैं?
I. कक्षा में 65% लड़कियां छात्र है.
II. लडको की संख्या, लड़कियों की संख्या की आधी है.
Q3. निम्न P, Q, R, S और T ट्रेनों में से कौन सर्वोत्तम है?
I.S, T से बेहतर ट्रेन है, P ट्रेन और R ट्रेन, Q ट्रेन की तरह अच्छी नहीं है
II.S, R ट्रेन से बेहतर है परन्तु Q ट्रेन की तरह अच्छी नहीं है, जोकि T ट्रेन से बेहतर है
Q4. जेपी कॉलेज की ब्लू टीम का ग्रैंड टोटल कितना है?
I. मनीष को ठीक से याद है कि ब्लू टीम का स्कोर ग्रैंड टोटल 82 से अधिक परन्तु 91 से कम था
II. अरविन्द को ठीक से याद है कि ब्लू टीम का स्कोर ग्रैंड टोटल 77 से अधिक परन्तु 84 से कम था
Q5. X किस प्रकार Y से सम्बंधित है?
I.Y, U का पुत्र है, जोकि V की पत्नी है, X, W का पुत्र है जोकि V का ससुर है.
II.V, X का भाई है और W का पुत्र है जोकि U का ससुर है, जोकि Y की माता है.
Q6. निम्न K, M, L, P और T में से कौन सबसे लम्बा है?
I. L, M और P से लम्बा है, परन्तु सबसे लम्बा नहीं है.
II. T, K से लम्बा है, जोकि L, P और M से लम्बा है.
Q7. एक रेखा में कितने व्यक्ति है जिसमे रोबिन, राम और रामोस खड़े है?
I. रेखा में रोबिन और राम के मध्य चार व्यक्ति खड़े है और राम और रामोस के मध्य दो व्यक्ति खड़े है.
II. रेखा में बायें अंत से रोबिन और रामोस क्रमशः 14वें और 16वें स्थान पर स्थित है जबकि रेखा में राम दायें अंत से 18वें स्थान पर स्थित है.
Q8. एक रेखा में खड़े दो बच्चो ‘A’ और ‘B’ के बीच सबसे कम दूरी कितनी है?
I. एक रेखा में खड़े दो बच्चो A और B के बीच की दूरी 2 मीटर से अधिक और 5 मीटर से कम है.
II. एक रेखा में खड़े दो बच्चो A और B के बीच की दूरी 2 मीटर से अधिक और 4 मीटर से कम है.
Q9. कूट भाषा में ‘health’ के लिए क्या कोड प्रयुक्त है?
I. कूट भाषा में “health is costlier than money” को “tlm knt smop rrzmn dnnx” लिखा गया है.
II. कूट भाषा में “money and health” को “rrzmn vwx knt” लिखा गया है.
Q10. ‘M’ के सन्दर्भ में, ‘L’ किस दिशा में स्थित है?
I. N, K के दक्षिण में स्थित है और K, M के उत्तर-पश्चिम में स्थित है. M, P के दक्षिण-पश्चिम में स्थित है.
II. M, Z के उत्तर में स्थित है और Z, F के दक्षिण-पश्चिम में स्थित है, जोकि N के पूर्व में स्थित है.
Q11. हरीश अपना असाइनमेंट पूरा करने में कितने दिन लगाएगा?
I.भगत को ठीक से याद है कि हरीश 3 दिन से अधिक परन्तु 9 दिन से कम अपने असाइनमेंट को पूरा करने में लगाएगा.
II.गणेश को ठीक से याद है कि हरीश 6 दिन से अधिक और 11 दिन से कम अपने असाइनमेंट को पूरा करने में लगाएगा.
Q12. B की कितनी बहने है?
I.A, B की बहन है.
II. B की माँ के तीन बच्चे है.
Q13. क्या प्रबंधक अपने कर्मचारियों को समान रूप से 8 की टीम (या टीम) में विभाजित करने में सक्षम है?
I. टीम में कर्मचारियों की संख्या वर्तमान में 8 से विभाजित नहीं है.
II. यदि न्यूनतम 6 कर्मचारी जोड़े जाते है तो, कोच बिना किसी को छोड़े प्रत्येक टीम में 8 खिलाड़ियों को रख सकता था.
Directions (14-15): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और दो या तीन कथन संख्या I और II या III दिए गए है. आपको निर्धारित करना है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने में पर्याप्त है. दोनों कथनों का अध्ययन कीजिये और प्रश्नों का उत्तर दीजिये.
Q14. निम्न कमला, विमला माधुरी और संजुल में से कौन सबसे भारी है?
I.विमला,संजुल से भारी है.
II.कमला या तो माधुरी या विमला जैसी भारी नहीं है.
III.संजुल न तो सबसे भारी है न ही सबसे हलकी है.
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(b) यदि दोनों कथन II और III में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देंने के लिए आवश्यक है.
(c) यदि कथन I और III में दिया गया डाटा साथ में प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है
(d) यदि सभी कथन I, II और III में दिया गया डाटा साथ में प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है
(e)निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q15. सप्ताह के किस दिन, सोमवार से रविवार में रोनित, मुंबई के लिए रवाना होगा?
I. रोनित का भाई शुक्रवार को मुंबई के लिए रवाना हुआ.
II. रोनित, मंगलवार के बाद मुंबई के लिए रवाना होगा.
III. रोनित अपने भाई से पहले रवाना होगा.
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है..
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है..
(c) ) यदि दोनों कथन I और III में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देंने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(d) यदि कथन I और III में दिया गया डाटा साथ में प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है
(e) डाटा अपर्याप्त