रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. RRB PO Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.
Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और I, II और III तीन कथन दिए गए हैं. आपको यह निर्धारित करना है की कथन में दी गई जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है. सभी कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दिजिये. और प्रत्येक प्रश्न में सही उत्तर का चयन कीजिये.
Q1. चालीस विद्यार्थियों की कक्षा में शीर्ष से सुमन का स्थान क्या है?
I. सुमन शीर्ष से दीपक से 3 स्थान नीचे है.
II. नीचे से दीपक का स्थान 23 है.
III. सुमन नीचे से दीपक से 3 स्थान ऊपर हैं.
(a) दो में से कोई दो
(b) केवल I और II
(c) केवल II और III
(d) सभी I, II और III
(e) केवल II और या तो I या III
Q2. इस कूट भाषा में ‘DATE’ किस प्रकार लिखा जाएगा?
I. इस कूट भाषा में DEAR को $#@? लिखा जाता है.
II. इस कूट भाषा में TREAT को %?#@% लिखा जाता है.
III. इस कूट भाषा में TEAR को %#@? लिखा जाता है,
(a) केवल I और II
(b) केवल II और III
(c) सभी I, II और III
(d) केवल I और या तो II या III
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. संजय किस वर्ष में पैदा हुआ था?
I. संजय, गोपाल से छह वर्ष बड़ा है.
II. गोपाल का भाई 1982 मैं पैदा हुआ था.
III. संजय का भाई गोपाल के भाई से दो वर्ष छोटा है जो की गोपाल से आठ वर्ष छोटा है.
(a) केवल I और II
(b) केवल II और III
(c) केवल I और III
(d) सभी I, II और III
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. सिधारत, निकुंज, विपुल और मुकुल में सबसे छोटा कौन है?
I. विपुल मुकुल से छोटा है लेकिन सिद्धार्थ और निकुंज डॉ बड़ा है.
II. मुकुल सबसे बड़ा नहीं है.
III. सिद्धार्थ निकुंज से बड़ा है.
(a) केवल I
(b) केवल I और II
(c) केवल II और III
(d) केवल I और III
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. X के कितने पुत्र हैं?
I. Q और U, T के भाई हैं.
II. R, P और U की बहन है.
III. R और T, X की पुत्रियाँ हैं.
(a) केवल I और II
(b) केवल II और III
(c) सभी I, II और III
(d) I, II और III एकसाथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
(6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में I, II, III तीन कथन दिए गए हैं. आपको निर्धारित करना है कि कथन में दी गई जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
Q6. अगले वर्ष के 15अगस्त को कौन सा दिन होगा?
I. अगले वर्ष के 7 मार्च को मंगलवार होगा.
II. अगला वर्ष एक लीप वर्ष होगा.
III. वर्तमान वर्ष एक लीप वर्ष नहीं है.
(a) केवल I
(b) केवल I और II
(c) केवल I और III
(d) सभी I, II और III
(e) आंकड़े अपर्याप्त
Q7. सुनीता के कितने पुत्र हैं?
I. अनुष्का के पिता राकेश सुनीता के पति हैं.
II. राकेश के तीन बच्चों में से केवल एक लड़की है.
III. रोहन और रोहित अनुष्का के भाई हैं.
(a) केवल I और III
(b) सभी I, II और III
(c)केवल II और III
(d)आंकड़े अपर्याप्त
(e)केवल I और II
Q8. इस कूट भाषा में ‘blue’ किस प्रकार लिखा जाएगा?
I. इस कूट भाषा में ‘Cool hot next work ‘ को ‘Chu Ku Nu Si’ लिखा जाता है.
II. इस कूट भाषा में ‘you come work cool’ को ‘Ji Ku Chu Li’ लिखा जाता है.
III. इस कूट भाषा में ‘work blue cool hot next’ को ‘Nu Mu Ku Si Chu ‘ लिखा जाता है.
(a) केवल I और II
(b) Only II और III
(c) केवल I और III
(d) आंकड़े अपर्याप्त
(e) सभी आवश्यक हैं
Q9. A, B, C, D, E और F में से सबसे लंबा कौन है?
I. उनमें से केवल दो C से लम्बे हैं.
II. D, F से छोटा है.
III. C, A से लंबा है लेकिन F और B और से छोटा है.
(a) केवल I और II
(b) केवल II और III
(c) केवल I और III
(d) आंकड़े अपर्याप्त
(e) सभी आवश्यक हैं
Q10. गावं W से गावं P किस दिशा में है?
I. गावं X, गावं W के पश्चिम में है और गावं K के उत्तर में है.
II. गावं G, गावं P के पूर्व में है और गावं K के दक्षिण में है.
III. गावं M, गावं P के उत्तर पश्चिम में है और गावं G के उत्तर में है.
(a) केवल III
(b) केवल I और II
(c) सभी I, II और III
(d) सभी I, II और III कथनों के साथ भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और उसके बाद दो या तीन कथन दिए गए हैं. आपको तय करना है कि प्रश्नों का उत्तर देने के लिए कथनों में दिए गए आंकड़े पर्याप्त हैं.
Q11. M, N, O, P, Q ,R और S पूर्व की ओर मुख करके एक कॉलम में खड़े सात पुलिसकर्मी हैं (आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हो). ठीक मध्य में कौन है?
I.P और R के बीच व्यक्तियों की संख्या S और P के बीच व्यक्तियों की संख्या के बराबर है.
II.M, जो बाएँ अंत से पांचवां है, वह O के बाद तीसरे स्थान पर है.
III.N और M एक दूसरे के आसन्न है, इसी तरह Q और P.
(a) या तो I या II या III
(b) केवल II
(c) केवल I
(d) सभी पर्याप्त हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. राकेश के कितने पुत्र और पुत्रियाँ हैं?
I. राकेश की पत्नी कहती है कि उसके पुत्रों की संख्या उसकी पुत्रियों की संख्या से दोगुनी है.
II. टॉम, जो राकेश के पुत्रों में से एक है, कहता है कि उसके भाई की तुलना में उसकी बहने डेढ़ गुना हैं.
III. टीनू, जो राकेश की पुत्रियों में से एक है, कहती है कि उसकी बहनों की तुलना में उसके 4 गुना भाई हैं.
(a) केवल I
(b) II और III
(c) या तो II या III
(d) I और II
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. एक कूट भाषा में ‘rope’ का कूट क्या होगा?
I.कूट भाषा में ‘use the rope’ को ‘nik pa re’ लिखा जाता है.
II. rope is straight’ को ‘pe da pa’ लिखा जाता है.
III. ‘always use rope’ को ‘ma re pa’ लिखा जाता है.
(a) केवल I और III
(b) केवल I
(c) केवल II
(d) केवल II और या तो I या III
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q14. अनिकेत, अमन, दिव्यराज, प्रकाश और महेश में से कौन सबसे पहले व्याख्यान लेता है?
I. अनिकेत, प्रकाश और अमन से पहले व्याख्यान लेता है लेकिन महेश के बाद.
II. दिव्यराज व्याख्यान लेने वाला पहला व्यक्ति नहीं हैं.
III. दिव्यराज व्याख्यान लेने वाला अंतिम व्यक्ति नहीं हैं.
(a)केवल I
(b) केवल I और II
(c)केवल I और या तो II या III
(d)सभी I,II और III आवश्यक हैं
(e)निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q15. 45 विद्यार्थियों की कक्षा में शीर्ष से रंगोली का स्थान क्या है?
I. रंगोली समीर, जो की नीचे से 15वां है उसके पांच रैंक नीचे है
II.राधा शीर्ष से 30वीं है और नीता नीचे से चौथी है.
III.अवंतिका राधा और नीता के ठीक बीच में है.
(a) केवल I
(b)केवल II और III
(c) केवल II
(d) केवल I और या तो II या III
You may also like to Read:
- More questions on Reasoning for Bank exams
- Reasoning ability study notes and tips
- Know all about IBPS RRB 2017 – Dates, Syllabus, Pattern & More!