Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G हैं. वे सभी विभिन्न वर्षों में पैदा हुए थे अर्थात 1943, 1955, 1962, 1971, 1987, 1996 और 2002 लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. लेकिन इन सभी की जन्म की तिथि और महीना समान है. गणना वर्तमान वर्ष 2017 के सन्दर्भ में की जायेगी और तिथि और माह समान होगा.
A की आयु 5 का गुणक है. A और G की आयु का योग F की आयु के दोगुना है. F और E की आयु के मध्य का अंतर 10 वर्ष है. A और C की आयु के मध्य का अंतर C की आयु के बराबर है.
Q1. D की आयु कितनी है?
(a) 62 वर्ष
(b) 15 वर्ष
(c) 55 वर्ष
(d) 74 वर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. कितने व्यक्ति A से छोटे हैं?
(a) चार
(b) चार से अधिक
(c) तीन
(d)एक
(e) दो
Q3.निम्नलिखित में से कौन सबसे छोटा है?
(a) B
(b) C
(c) D
(d) E
(e) A
Q4. G निम्नलिखित में से किस वर्ष पैदा हुआ था?
(a) 1943
(b) 1955
(c) 1971
(d) 2002
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. E की आयु क्या है?
(a) 74 वर्ष
(b) 15वर्ष
(c) 46वर्ष
(d) 30वर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में चार कथन दिए गए हैं जिनके नीचे तीन निष्कर्ष I, II, III और IV दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों का अध्यन कीजिये और निर्धारित कीजिये की कौन सा निष्कर्ष दिए गए दिए गए कथनों का अनुसरण करता है.
Q6. कथन: सभी पत्थर खंबे हैं. कुछ खंबे खिलौने हैं.कुछ खिलौने रस्सियाँ हैं. सभी रस्सियाँ टेंट हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ टेंट खिलौने हैं.
II. कुछ रस्सियाँ पत्थर हैं.
III. कुछ खिलौने पत्थर हैं.
IV. कुछ खंबे पत्थर हैं.
(a) I और II अनुसरण करते हैं
(b) I, II और III अनुसरण करते हैं
(c) I और III अनुसरण करते हैं
(d) I और IV अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. कथन: सभी डायल मोबाइल हैं. सभी मोबाइल आसमान हैं. कुछ आसमान डेक हैं. कुछ डेक चेयर हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ डेक मोबाइल हैं.
II. कुछ आसमान डायल हैं.
III. कुछ डेक डायल हैं.
IV. कुछ चेयर आसमान हैं.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) केवल III अनुसरण करता है
(e) केवल IV अनुसरण करता है
Q8. कथन: कुछ घर जंगल हैं. सभी जंगल पेड़ हैं. कुछ पेड़ पहाड़ हैं. सभी पहाड़ ईंट हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ ईंट पेड़ हैं.
II. कुछ पेड़ घर हैं.
III. कुछ पहाड़ घर हैं.
IV. कुछ ईंट जंगल हैं.
(a) I और II अनुसरण करता है
(b) I, II और IV अनुसरण करता है
(c) I, II और III अनुसरण करता है
(d) सभी I, II, III और IV अनुसरण करता है
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q9. कथन: कुछ तलाब नदी हैं. कुछ नदी पानी है. कुछ पानी नहर हैं. कुछ नहर कागज हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ नहर नदी हैं.
II. कुछ कागज़ तलाब हैं.
III. कुछ पानी तलाब हैं.
IV. कोई कागज़ तलाब नहीं है.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता
(b) या तो II या IV अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) केवल IV अनुसरण करता है
(e) या तो II या IV और III अनुसरण करता है
Q10. कथन: कुछ बाघ घोड़े हैं. सभी घोड़े बकरी हैं. सभी बकरी शेर हैं. कुछ शेर बिल्ली हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ बिल्लियाँ बाघ हैं.
II. कुछ शेर घोड़े हैं.
III. कुछ बकरियां बाघ हैं.
IV. कच बिल्लियाँ घोड़े हैं.
(a) I और II अनुसरण करते हैं
(b) I, II और III अनुसरण करते हैं
(c) II और III अनुसरण करते हैं
(d) II, III और IV अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में, @, $, #, © और % चिन्हों को विभिन्न अर्थों के साथ प्रयोग किया गया है, जैसा की नीचे दर्शया गया है.
‘P $ Q’ का अर्थ ‘P, Q से छोटा नहीं है’.
‘P © Q’ का अर्थ ‘P न तो Q से बड़ा है न ही उसके बराबर है.
‘P # Q’ का अर्थ ‘P न तो Q से छोटा है न ही उसके बराबर है.
‘P % Q’ का अर्थ ‘P, Q से बड़ा नहीं है’.
‘P @ Q’ का अर्थ ‘P न तो Q से बड़ा है ना ही उससे छोटा है.
अब आपको दिए गए प्रत्येक कथन को सत्य मानना है, फिर ज्ञात कीजिये की नीचे दिए गए निष्कर्षों I, II, III और IV में से कौन सा निश्चित रूप से सही है.
Q11. कथन: R # J, J $ D, D @ K, K % T
निष्कर्ष:
I. T # D
II. T @ D
III. R # K
IV. J $ T
(a) केवल या तो I या II सत्य है
(b) केवल III सत्य है
(c) केवल III और IV सत्य है
(d) केवल या तो I या II और III सत्य है
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q12. कथन: T % R, R $ M, M @ D, D © H
निष्कर्ष:
I. D % R
II. H # R
III. T © M
IV. T % D
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल I और IV सत्य है
(c) केवल I और II सत्य है
(d) केवल II और IV सत्य है
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q13. कथन: M @ B, B # N, N $ R, R © K
निष्कर्ष:
I. K # B
II. R © B
III. M $ R
IV. N © M
(a) केवल I और III सत्य है
(b) केवल I और II सत्य है
(c) केवल II और IV सत्य है
(d) केवल II, III और IV सत्य है
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q14. कथन: F # H, H @ M, M © E, E $ J
निष्कर्ष:
I. J © M
II. E # H
III. M © F
IV. F # E
(a) केवल I औरII सत्य है
(b) केवल II और III सत्य है
(c) केवल I, II और III सत्य है
(d) केवल II, III और IV सत्य है
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q15. कथन: D % A, A @ B, B © K, K % M
निष्कर्ष:
I. B $ D
II. K # A
III. M # B
IV. A © M
(a) केवल I, II और IV सत्य है
(b) केवल I, II और III सत्य है
(c) केवल II, III और IV सत्य है
(d) केवल I, III और IV सत्य है
(e) सभी सत्य हैं