Q1. नीता पूर्व की ओर मुख करके 6कि.मी चलती है फिर वह दायें मुडती है और 9कि.मी की दूरी तय करती है. फिर वह बाएं मुडती है और 6कि.मी की दूरी तय करती है. वह अपने आरंभिक बिंदु से कितनी दूर है? (न्यूनतम दूरी)
(a) 15 कि.मी
(b) 21कि.मी
(c) 18कि.मी
(d) 15 कि.मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. नीलिमा दक्षिण की ओर 10 किमी चलती है. बाएं मुड़कर वह 20कि.मी चलती है फिर दायें मुडती है. 20कि.मी की दूरी तय करने के बाद, वह दायें मुडती है और 20कि.मी चलती है. अंत में वह दायें मुडती है और 10कि.मी की दूरी तय करती है. वह आरंभिक बिंदु से कितनी दूर और किस दिशा में है?
(a) 10कि.मी उत्तर
(b) 20कि.मी दक्षिण
(c) 20कि.मी उत्तर
(d) 10कि.मी दक्षिण
(e) इनमें से कोई नहीं
दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
है. E की आयु 62वर्ष है.
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प C की आयु हो सकती है?
(a) 70 वर्ष
(b) 94 वर्ष
(c) 86 वर्ष
(d) 61 वर्ष
(e) 81 वर्ष
Q4. दी गई जानकारी के संदर्भ में निम्नलिखित में से क्या सत्य है?
(a) D की आयु निश्चित रूप से 60 से कम नहीं है.
(b) F सबसे बड़ा है.
(c) C से केवल दो लोग बड़े हैं.
(d) यह एक संभावना है की B की आयु 79वर्ष है
(e) कोई सत्य नहीं है.
Q5. वह व्यक्ति जो सबसे बड़ा है, उसकी आयु इतनी है जो F से 13 वर्ष अधिक है. निम्नलिखित में से कौन सी D की आयु क्या है?
(a) 94
(b) 60
(c) 89
(d) 78
(e) 81
Directions (6-7): यह प्रश्न निम्नलिखित जानकारी पर आधारित हैं:
सात बिंदु A, B, C, D, E, F और G निम्नलिखित रूप से स्थित हैं:
E, B के 2मी पश्चिम में है. F, B के 2मी उत्तर में है. C, F के 1मी पश्चिम में है. D, C के 2मी दक्षिण में है. G, E के 2मी दक्षिण में है. D, B और E के ठीक मध्य में है. A, E के 2मी उत्तर में है.
Q6. बिंदु F, बिंदु G के संदर्भ में किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) उत्तर-पूर्व
(c) दक्षिण
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) उत्तर-पश्चिम
Q7. बिंदु G, बिंदु D के संदर्भ में किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) उत्तर-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q (8-9): यह प्रश्न निम्नलिखित जानकारी पर आधारित हैं:
प्रत्येक विद्यार्थी P, Q, R, S, T और U को RRB PO में 100अंकों में से विभिन्न अंक प्राप्त हुए हैं. केवल दो विद्यार्थीयों को T से कम अंक प्राप्त हुए हैं. S को U से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं लेकिन P से कम अंक प्राप्त हुए हैं. P को सबसे अधिक अंक प्राप्त नहीं हुए है. R को U के कम अंक प्राप्त हुए हैं. वह विद्यार्थी जिसे दुसरे स्थान पर सबसे अधिक अंक प्राप्त हुए हैं उसे 70अंक प्राप्त हुए हैं.
Q8. यदि P और T के अंको का योग 120 है, तो S के अंक कितने हो सकते हैं?
(a) 60
(b) 80
(c) 45
(d) 40
(e) 49
Q9. निम्नलिखित में से किसे दुसरे स्थान पर सबसे कम अंक प्राप्त हुए हैं?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) S
(e) U
Q10. प्रकाश बिंदु A से शुरू करता है और B तक पूर्व की ओर 3मी चलता है और फिर बाएं मुड़ता है और C पर पहुचने के लिए 9मी चलता है. वह फिर बाएं मुड़ता है और वह A और B के मध्य तय की गई दूरी के पांच गुना दूरी तय करता है और D पर पहुचता है. आरंभिक बिंदु और गंतव्य के मध्य की दूरी कितनी है?
(a) 12मी
(b) 15मी
(c) 16मी
(d) 18मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. नेहा उत्तर की ओर 20मी चलती है. फिर वह दायें मुडती है और 35मी चलती है. फिर वह बाएं मुडती है और 15मी चलती है. फिर वह दायें मुडती है और 15मी चलती है. फिर वह दोबारा दायें मुडती है और 35मी चलती है. वह अपने आरंभिक बिंदु से कितनी दूर और किस दिशा में है?
(a)35मी उत्तर
(b) 50मी पश्चिम
(c) 35मी पूर्व
(d) 35मी दक्षिण-पूर्व
(e) 50मी पूर्व
Q12. एक निश्चित राशि को छ: व्यक्तियों A, B, C, D, E और F के मध्य बाटा गया. B को केवल A से अधिक प्राप्त हुआ. F को B से अधिक प्राप्त हुआ. F को C से कम प्राप्त हुआ. E को C से अधिक प्राप्त हुआ लेकिन उसे सबसे अधिक राशि प्राप्त नहीं हुई. निम्नलिखित में से किसे C से कम राशी प्राप्त हुई?
(a) A, F
(b) A, B
(c) B, F
(d) A, B, F
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. बिंदु P से शुरू करते हुए, शाजिया 20मी दक्षिण की ओर चलती है. वह बाएं मुडती है और 30मीटर चलती है. वह फिर बाएं मुडती है और 20मी चलती है. वह दोबारा बाएं मुडती है और 40मीटर चलती है और बिंदु Q पर पहुचती है. बिंदु P से बिंदु Q कितनी दूर और किस दिशा में है?
(a) 20 मीटर पश्चिम
(b) 10 मीटर उत्तर
(c) 10 मीटर पूर्व
(d) 10 मीटर पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (14-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दिजिये:
A, B, C, D, E, F, G, H और I नौ बिंदु हैं. C, B से 2मी पूर्व में है. A, B के उत्तर में 1मी दूरी पर है और H, A के 2मी दक्षिण में है. G, H के 1मी पश्चिम में है जबकि D, G के 3मी पूर्व में है और F D के 2मी उत्तर में है. I, B और C के ठीक मध्य में है जबकि E, H और D के मध्य में है.
Q14. E और G के मध्य की दूरी कितनी है?
(a) 1 मी
(b) 3 मी
(c) 2 मी
(d) 5 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. E और I के मध्य की दूरी कितनी है?
(a) 1 मी
(b) 2 मी
(c) 3 मी
(d) 4 मी
(e) 5मी