Directions (1-5):निम्नलिखित जानकारी से सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G, और H एक वृताकार मेज के चारो ओर बैठे है. यह सभी अलग-अलग सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करते हैं अर्थात हनीवेल, माइंडट्री, इंफोसिस, टीसीएस, जेरोक्स, कॉग्निजेंट, फुल्र्रम, और विप्रो परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. इनमें से कुछ का मुख केंद्र की ओर है और कुछ का मुख केंद्र की विपरीत दिशा में है. यहाँ दो व्यक्ति A और H के मध्य बैठे है, जोकि विप्रो कंपनी में काम करता है. G,A के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है.G,फुल्र्रम कंपनी में काम करता है और वह H के आसन्न नहीं बैठा है. F,कॉग्निजेंट कंपनी में काम करता है और A के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. F का मुख A की समान दिशा में है. यहाँ F और B के बीच तीन व्यक्ति बैठे हैं, जोकि टीसीएस कंपनी में काम करता है. D,जेरोक्स कंपनी में काम करता है और B के आसन्न नहीं बैठा है. E,इंफोसिस में काम करता है और D के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. A,माइंडट्री कंपनी में काम नहीं करता है. A का मुख D की ओर है और A की दोनों निकटतम पड़ोसियों का मुख A की समान दिशा में है (समान दिशा की ओर मुख से तात्पर्य है यदि A का मुख केंद्र की ओर है, तो A के दोनों निकटतम पड़ोसियों का मुख केंद्र की ओर होगा और इसी प्रकार विपरीत भी). D के दोनों निकटतम पड़ोसियों का मुख विपरीत दिशा में (विपरीत दिशा से तात्पर्य है यदि Dके एक पडोसी का मुख केंद्र की ओर है तो Dका दूसरे पड़ोसी का मुख केंद्र की विपरीत दिशा में होगा और इसी प्रकार विपरीत). C,B के ठीक दायें बैठा है, और दोनों का मुख केंद्र की विपरीत दिशा में है.E के निकटतम पड़ोसी का मुख विपरीत दिशा में है (विपरीत दिशा से तात्पर्य है कि यदि E के एक पड़ोसी का मुख केंद्र की दिशा की ओर है तो E के दूसरे पड़ोसी का केंद्र की विपरीत दिशा की ओर होगा और इसी प्रकार विपरीत).
Q1. C, निम्न में से किस कंपनी में काम करता है?
(a) हनीवेल
(b) टीसीएस
(c)माइंडट्री
(d) विप्रो
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2.निम्न में से कौन F के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) D
(b) H
(c) C
(d) A
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. निम्न में से कौन B के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) G
(b) H
(c) A
(d) C
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4.दिए गए पांच विकल्पों में से चार एक निश्चित आधार पर एक समूह का निर्माण करते है. इनमें से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) A
(b) C
(c) F
(d) D
(e) H
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा कथन निश्चित रूप से असत्य है?
(a) E,A का निकटतम पड़ोसी है
(b) G, F के ठीक दायें स्थित है.
(c) D,F का निकटतम पड़ोसी है.
(d) G,E के ठीक दायें है.
(e) A, हनीवेल कंपनी में काम करता है.
Directions (6-10): नीचे दिए गये प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न दिया गया है और दो कथन संख्या I और II दी गयी है. आपको निर्धारित करना है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है. दोनों कथनों का अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
उत्तर दीजिये (1) यदि कथन I की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है|
उत्तर दीजिये (2) यदि कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है|
उत्तर दीजिये (3) यदि कथन I की सामग्री या कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है|
उत्तर दीजिये (4) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है|
उत्तर दीजिये (5) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए आवश्यक है|
Q6. A, B, C, D और E में से कौन सबसे लम्बा है?
I. D,E से छोटा है लेकिन C से लम्बा है.
II. B, A की तरह लम्बा नहीं है. C,A से लम्बा है.
Q7. क्या सभी पांच मित्रों जैसे:P, Q, R, S और T, जो एक वृत्तीय आकार मेज के चारों ओर बैठें हैं केंद्र की ओर उन्मुख हैं?
I. P,Q के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. Q केंद्र की ओर उन्मुख है. R, P के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है.
II.S, T के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. T,केंद्र की ओर उन्मुख है. Q,S के ठीक बाएं बैठा है.T,Q का निकटतम पड़ोसी है.
Q8. कूट भाषा में ‘can’ कैसे लिखा जाता है?
I. ‘you can see’ को ‘la pa ni’ के रूप में लिखा जाता है और उसी कूट में ‘did you see’ को ‘joni pa’ लिखा जाता है.
II. उस कूट भाषा में ‘you did that’ को ‘pa sijo’ के रूप में लिखा जाता है.
Q9. बिंदु P, बिंदु Q से किस दिशा की ओर है?
I. बिंदु P, बिंदु D के दक्षिण की ओर है.बिंदु D,H के पश्चिम में है. बिंदु D, बिंदु P और R के बीच मध्य में है. बिंदु Q,बिंदु R के पूर्व में है.
II. बिंदु H जो बिंदु D के उत्तर की ओर है. बिंदु P, बिंदु D के दक्षिण में है.बिंदु R, बिंदु D के पूर्व में और बिंदु Q के दक्षिण में है.
Q10. S, M से किस प्रकार सम्बंधित है?
I. N,S की माता है. S का भाई P,M का एकलौता पुत्र है.
II. N,M की पत्नी है. M के दो बच्चे S और P हैं. P,N का पुत्र है.
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्नों में कुछ कथन दिए गए हैं जिसका अनुसरण पांच निष्कर्षों द्वारा किया गया है| ज्ञात तथ्यों से अलग होने पर भी आपको दिए गए कथन को सत्य मानना है| दोनों कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और ज्ञात तथ्यों की अवहेलना करते हुए निर्णय कीजिये कि कौन सा निष्कर्ष दिए गए दो कथनों का तर्कपूर्ण अनुसरण करता है|
Q11. कथन: कुछ पालिसी, ग्लोबल है. सभी ग्लोबल, मनी हैं. कोई मनी, बैंक नहीं है. कुछ कैश, सक्सेस है.
निष्कर्ष:
(a) कुछ पालिसी, बैंक नहीं है.
(b)कोई ग्लोबल, बैंक नहीं है.
(c)कुछ सक्सेस, बैंक है.
(d) सभी ग्लोबल के कैश होने की संभावना है.
(e)सभी सक्सेस के बैंक होने की संभावना है.
Q12. कथन: कुछ मार्किट, इन्वेस्टर है. कोई इन्वेस्टर, स्टॉक नहीं है.कुछ फाइनेंशियल, गोल है.कोई फाइनेंशियल, लाइट नहीं है. सभी फाइनेंशियल, स्काई है.
निष्कर्ष:
(a) कुछ मार्किट, स्टॉक नहीं है.
(b) कुछ गोल, लाइट नहीं है.
(c) कुछ स्काई, लाइट नहीं है.
(d) सभी मार्किट का गोल होना एक संभावना है.
(e) सभी मार्किट का स्टॉक होना एक संभावना है.
Q13.कथन: सभी डेब्ट, डेफिसिट है. कुछ डेफिसिट, टैक्स है. सभी टैक्स, बजट है. कुछ टैक्स, मनी है. कोई मनी, कॉइन नहीं है.
निष्कर्ष:
(a) कुछ डेफिसिट, बजट है.
(b) कुछ टैक्स, कॉइन नहीं है.
(c) कुछ बजट, कॉइन नहीं है.
(d) कुछ डेब्ट, टैक्स है.
(e) सभी डेफिसिट का टैक्स होना एक संभावना है.
Q14. कथन: कुछ सफ़ेद, काला है. सभी काला, हरा है. कोई काला, जामुनी नहीं है.सभी जामुनी, लाल है.कुछ जामुनी, पीला है.
निष्कर्ष:
(a) कुछ सफ़ेद, हरा है.
(b) कुछ सफ़ेद, जामुनी नहीं है.
(c) कुछ हरा, जामुनी नहीं है.
(d) कुछ पीला, लाल नहीं है.
(e) सभी काले का लाल होना एक संभावना है.
Q15. कथन: कुछ लड़के, टोल हैं. सभी लम्बे, गुड है.कुछ गुड,बेस्ट है. कोई बेस्ट, शोर्ट नहीं है. कोई बेस्ट, शोर्ट नहीं है. सभी शोर्ट, फैट है.
निष्कर्ष:
(a) सभी लड़कों का बेस्ट होना एक संभावना है.
(b) कुछ गुड, शोर्ट नहीं है.
(c) सभी बेस्ट का फैट होना एक सम्भावना है.
(d) सभी टोल का बेस्ट होना एक सम्भावना है.
(e) कुछ लड़के, बेस्ट है.