Directions (1-2): निम्नलिखित जानकारी का अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दिजिये:
पोल F, पोल E के 10कि.मी दक्षिण की ओर है. पोल G पोल F के 3कि.मी पूर्व में है. पोल H, G के 5कि.मी दक्षिण में है. पोल I, H के 6कि.मी पश्चिम में है. पोल J, I के 10कि.मी उत्तर में है. पोल K, J के 6कि.मी पूर्व में है. पोल L, K के 5कि.मी उत्तर में है.
Q1. पोल E, पोल H के संदर्भ में किस दिशा में है?
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) पश्चिम
(e) उत्तर-पूर्व
Q2. पोल E, पोल L से कितनी दूर और किस दिशा में है?
(a) 5कि.मी दक्षिण
(b) 3 कि.मी दक्षिण
(c) 5 कि.मी दक्षिण
(d) 3 कि.मी दक्षिण
(e) 5 कि.मी दक्षिण
Q3. बिंदु R, बिंदु A के 10मीटर उत्तर में है. बिंदु K, बिंदु R और A के ठीक मध्य में है. बिंदु N, बिंदु A के 7मी पूर्व में है. बिंदु M, बिंदु K के 7मी पूर्व में है. बिंद S, बिंदु M के 6मी उत्तर में है. बिंदु S बिंदु R के संदर्भ में किस दिशा में है?
(a) दक्षिण-पश्चिम
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) उत्तर-पूर्व
(d) दक्षिण
(e) उत्तर
Q4. शहर D, शहर A के 13कि.मी पूर्व में है. एक बस शहर A से चलना शुरू करती है, वह पश्चिम की ओर 8कि.मी चलती है और दायें मुडती है. दायाँ मोड़ लेने के बाद वह 5कि.मी चलती है और शहर B पर पहुचती है. B से बस दायाँ मोड़ लेती है और 21कि.मी चलती है और रुक जाती है. D पर पहुचने के लिए बस को कितनी दूर और किस दिशा में चलना होगा?
(a) 5 कि.मी पश्चिम की ओर
(b) 5 कि.मी उत्तर की ओर
(c) 21 कि.मी दक्षिण की ओर
(d) 5 कि.मी दक्षिण की ओर
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (5-6): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
नीतिका बिंदु A से उत्तर की ओर 5कि.मी चलती है और बिंदु B पर पहुचती है. वह B से दायें मुडती है और 7कि.मी चालित है और बिंदु C पर पहुचती है. वह C से फिर से दायें मुडती है और 6कि.मी चलती है और D पर पहुचती है. वह D से दायें मुडती है और 3कि.मी चलती है और बिंदु E पर पहुचती है. बिंदु E से वह दायें मुडती है और 6कि.मी की दूरी तय करती है और बिंदु F पर पहुचती है.
Q5. बिंदु F, बिंदु B से कितनी दूरी पर है?
(a) 8कि.मी
(b) 5कि.मी
(c) 6कि.मी
(d) 4कि.मी
(e) 3कि.मी
Q6. बिंदु B, बिंदु D के संदर्भ में किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) दक्षिण
(c) दक्षिण-पुर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (7-8): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
पांच मित्रों A, B, C, D और E में प्रत्येक का भार अलग है. A, B से भारी है लेकन E से हल्का है. D केवल C से भारी है. वह जिसका भार 30कि.ग्रा है वह उन सब में सबसे भारी है. B का भार 15 कि.ग्रा है.
Q7. निम्नलिखित में से किसका भार संभवत: 5कि.ग्रा है?
(a) A
(b) C
(c) D
(d) E
(e) या तो C या D
Q8. निम्नलिखित में से किसका भार संभवत: 20कि.ग्रा है?
(a) A
(b) C
(c) D
(d) E
(e) या तो C या D
Directions (9-10): नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
बिंदु N, बिंदु O के 8मी पश्चिम में है. बिंदु P, बिंदु O के 4मी दक्षिण में है. बिंदु Q, बिंदु P के 4मी पूर्व में है. बिंदु R, बिंदु Q के 6मी उत्तर में है. बिंदु S बिंदु R के 8मी पश्चिम में है. बिंदु T, बिंदु S के 2मी दक्षिण में है.
Q9. बिंदु T बिंदु O के संदर्भ में कितनी दूर और किस दिशा में है?
(a) 4मी पूर्व में
(b) 8मी पश्चिम में
(c) 48मी पश्चिम में
(d) 8मी पूर्व में
(e) 4मी दक्षिण में
Q10. यदि बिंदु T बिंदु E के 4मी उत्तर में है, तो E और Q के मध्य की दूरी क्या है?
(a) 11मी
(b) 8मी
(c) 15मी
(d) 5मी
(e) 9मी
Directions (11-12): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिए गा पर्श्नों के उत्तर दीजिये.
पांच मित्रों में से प्रत्येक को पीओ की प्रारंभिक परीक्षा में अलग-अलग अंक प्राप्त होते हैं. शुभ्र, अंकुर से अधिक अंक प्राप्त करता है लेकिन शारवी से कम. शारवी 70 अंक प्राप्त करती है. सिद्धि केवल शुभी से कम अंक प्राप्त करती है. जो न्यूनतम अंक प्राप्त करता है उसके 65 अंक हैं और जो अधिकतम अंक प्राप्त करता है, वह 80 अंक प्राप्त करता है.
Q11. दूसरे निम्नतम अंक कौन प्राप्त करता है?
(a) अंकुर
(b) शुभी
(c) सिद्धि
(d) शारवी
(e) शुभ्र
Q12. किसकी 75 अंक प्राप्त किए जाने की सबसे अधिक संभावना है?
(a) अंकुर
(b) शुभ्र
(c) सिद्धि
(d) शुभी
(e) या तो शुभी या अंकुर
Q13. एक कक्षा में M, N, O, P, Q और R छह विद्यार्थी छह शीर्ष रैंक धारक हैं, आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हो. O को चौथी रैंक प्राप्त नहीं होती है. M की रैंक R और O की रैंक से अधिक है लेकिन N से कम है. इन छह रैंक धारकों में से चार ऐसे विद्यार्थी हैं जिनकी रैंक P की रैंक से कम है और पांच विद्यार्थी ऐसे हैं जिनकी रैंक Q की रैंक से अधिक है. कक्षा में पांचवीं रैंक पर कौन है?
(a) R
(b) O
(c) Q
(d) N
(d) इनमें से कोई नहीं
Q14. A, B, C, D औरE में से, प्रत्येक ने अलग-अलग अंक प्राप्त किए हैं, B, E और D से अधिक अंक प्राप्त करता है. B इनमें से अधिकतम अंक प्राप्त नहीं करता है. D निम्नतम अंक प्राप्त नहीं करता है. E, D से अधिक अंक प्राप्त करता है. इनमें से किसने दूसरे सबसे अधिक अंक प्राप्त किये हैं?
(a) B
(b) C
(c) E
(d) D
(e) आंकड़े अपर्याप्त हैं
Q15. मंजरी का मुख दक्षिण की ओर है. वह दाएं ओर मुड़ती है और 20 मीटर चलती है. फिर से वह दाएं ओर मुड़ती है और 10 मीटर चलती है. फिर वह बाएं ओर मुड़ती है और 10 मीटर चलती है और फिर दाएं ओर मुड़कर 20 मी तक चलती है. फिर से वह दाएं ओर मुड़ती है और 60 मीटर की दूरी तक चलती है. वह अपने शुरुआती बिंदु से किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) पूर्व
(d) उत्तर-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं