Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में
“that tenure start spoiled” को “ J*F R%B U%S F*S” लिखा जाता है
“Corruption charges must problem” को “H*F E%T K%P R*F” लिखा जाता है
“however find nothing except” को “K*F Q%O K*O B%Q” लिखा जाता है
Q1. दी गई कूट भाषा में ‘commitment’ का कूट क्या है?
(a) K%O
(b) K%P
(c) L%O
(d) K@O
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. दी गई कूट भाषा में ‘towards’ का कूट क्या है?
(a) K*E
(b) K%E
(c) L*E
(d) K*F
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. दी गई कूट भाषा में ‘development’ का कूट क्या है?
(a) U*O
(b) U*P
(c) V*O
(d) U%O
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. दी गई कूट भाषा में ‘opposition’ का कूट क्या है?
(a) J*P
(b) J%Q
(c) K%P
(d) J%P
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. दी गई कूट भाषा में ‘impossible’ का कूट क्या है?
(a) M*M
(b) M%N
(c) N%M
(d) M%M
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति A, B, C, D E, F, G और H एक लाइन में बैठी हैं और उन सभी का मुख उत्तर दिशा की ओर है लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. वे सभी एक बहुमंजिला इमारत के विभिन्न मंजिलों पर रहते हैं जैसे 16वीं, 19वीं, 21वीं, 37वीं, 49वीं, 51वीं, 53वीं और 59वीं लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों.
A उस व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर रहता है जो 37वीं मंजिल पर रहता है. 37वीं और 59वीं मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. H, 59वीं मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है. H और 53वीं मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. B, G के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. न तो B न ही G, A या H का निकटतम पडोसी है. C, D के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. D, 51वीं मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर रहता है. D और F के मध्य चार से अधिक व्यक्ति बैठे हैं. वह व्यक्ति जो 16वीं मंजिल पर रहता है वह 19वीं मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के ठीक बाएं बैठा है. A न तो 16वीं न ही 19वीं मंजिल पर रहता है. वह व्यक्ति जो 21वीं मंजिल पर रहता है वह पंक्ति के किसी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है.
Q6. E किस मंजिल पर रहता है?
(a) 37
(b) 16
(c) 21
(d) 19
(e) 53
Q7. D और E के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. F किस मंजिल पर रहता है?
(a) 37
(b) 16
(c) 21
(d) 19
(e) 53
Q9. निम्नलिखित में से कौन 37वीं मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के ठीक बाएं बैठा है?
(a) A
(b) F
(c) D
(d) B
(e) C
Q10. निम्नलिखित में से कौन C के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) H
(b) A
(c) F
(d) G
(e) E
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II दिए गए हैं. आपको निर्णय लेना है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं.
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि या तो कथन I या कथन II अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि कथन I और II में दी गई जानकारी एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि दोनों कथनों I और II में दी गई जानकारी एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q11. बिंदु A, बिंदु B के संदर्भ में किस दिशा में है?
I. A, C के पूर्व में है, जो की B के उत्तर में है.
II. D, B के पूर्व में है और A के दक्षिण पूर्व में है.
Q12. M, O से किस प्रकार संबंधित है?
I. K, A की पुत्री है, और B, M की पुत्री है.
II. K, B की माँ है जो कि O की बहन है.
Q13. पांच मित्र P, Q, R, S और T उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठे हैं. Q के संदर्भ में R का स्थान क्या है?
I. Q दोनों दिशाओं से मध्य में है और S पंक्ति के अंतिम छोर पर है.
II. P दोनो Q और T के आस्सन बैठा है. P, Q के बाएं नहीं बैठा है.
Q14. एक निश्चित कूट भाषा में ‘too’ का कूट क्या है?
I. एक कूट भाषा में ‘ram is reading too fast’ को ‘po he ch to ma’ लिखा जाता है.
II. एक कूट भाषा में ‘he is reading very fast’ को ‘ha ni he ma po’ लिखा जाता है.
Q15. छ: विद्यार्थियों S, Y, G, X, A और M में यदि सभी का मुख दक्षिण की और है तो उनमें से कौन S के ठीक दायें बैठा है?
I. G, S और A के मध्य बैठा है, जो की बाएं छोर पर बैठा है.
II. G, M के बायें से तीसरे स्थान पर है और X के दायें से दुसरे स्थान पर है.