Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
कोलकाता में, आठ सदस्य अर्थात D, E, F, G, H, I, J, और K जो की एक दस मंजिला इमारत में रहते हैं जिसमे दो मंजिल खाली हैं. भूतल पहली मंजिल है और सबसे ऊपर वाला तल दसवीं मंजिल है. उन्हें विभिन्न रंग पसंद हैं अर्थात पीला, हरा, सफेद, नीला, काला, लाल, भूरा और गुलाबी. उनके पास विभिन्न पालतू जानवर हैं अर्थात कोको, लुसी, साशा, लिली, सोफी, लोला, एबी और रॉक्सी.
वह व्यक्ति जिसे गुलाबी रंग पसंद है वह 5वीं मंजिल से ऊपर किसी एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. K, उस व्यक्ति के ठीक नीचे वाली मंजिल पर रहता है जिसे काला रंग पसंद है. काला रंग पसंद करने वाले और खाली मंजिल के मध्य एक मंजिल है. एक खाली मंजिल विषम संख्या वाली है और दूसरी खाली मंजिल सम संख्या वाली है जो की ठीक उसके ऊपर है जिस पर I रहता है. I नौवीं मंजिल पर रहता है और उसके पास लुसी है. I ठीक उस व्यक्ति की मंजिल के ऊपर रहता है जिसके पास सोफी है. K ठीक सातवीं मंजिल के ऊपर है. खाली मंजिलों के मध्य दो मंजिल हैं. कोई खाली ताल चौथी मंजिल नहीं है. लाल रंग पसंद करने वाले और कोको पालतू जानवर वाले व्यक्ति के मध्य 3 व्यक्ति रहते हैं. वह व्यक्ति जिसे लाल रंग पसंद है वह खाली मंजिल के ठीक ऊपर रहता है. वह व्यक्ति जिसे नीला रंग पसंद है वह E के ठीक ऊपर वाली मंजिल पर रहता है लेकिन कोको पालतू जानवर वाले व्यक्ति के नीचे रहता है. G विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है और उसके पास एबी है. लिली पालतू जानवर वाले व्यक्ति और G के मध्य दो से अधिक मंजिले हैं. एबी और शशा पालतू जानवर वाले व्यक्ति के मध्य 2 व्यक्ति रहते हैं. वह व्यक्ति जिसे पीला रंग पसंद है वह विषम संख्या वाली मंजिल पर ठीक उसके ऊपर रहता है जिसे भूरा रंग पसंद है. F विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है और उस हरा रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के ऊपर वाली मंजिल पर रहता है. J को गुलाबी रंग पसंद है और वह D की मंजिल के ऊपर रहता है और चौथी मंजिल पर रहता है. D के पास साशा और लोला पालतू जानवर नहीं है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति तीसरी मंजिल पर रहता है?
(a) I
(b) E
(c) G
(d) H
(e) F
Q2. लोला पालतू जानवर वाले व्यक्ति के ठीक ऊपर वाली मंजिल पर कौन रहता है?
(a) K
(b) I
(c) कोई नहीं
(d) H
(e) E
Q3.भूरा रंग पसंद करने वाले और हर रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) छ:
Q4. यदि G सफ़ेद से संबंधित है और F लिली से संबंधित है, तो D निम्नलिखित में से किस्से संबंधित हैं?
(a) लोला
(b) रोक्सी
(c) कोको
(d) लिली
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5.सोफी और कोको पालतू जानवर वाले व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) दो
(b) चार
(c) एक
(d) तीन
(e) कोई नहीं
Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी को ध्यापूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
नीचे दिए गए प्रश्नों में दो कथन दिए गये हैं जिनमें कुछ जानकारी दी गई है. आपको यह निर्धारित करना है की कथन में दी गई जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं?
उत्तर दीजिये (a) : यदि कथन A अकेले इस प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है लेकिन B अकेले पर्याप्त नहीं है.
उत्तर दीजिये (b) : यदि कथन B अकेले इस प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है लेकिन A अकेले पर्याप्त नहीं है.
उत्तर दीजिये (c) : यदि प्रत्येक कथन अकेले पर्याप्त है.
उत्तर दीजिये (d) : यदि दोनों कथन A और B एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के पर्याप्त नहीं है.
उत्तर दीजिये (e) : यदि दोंनो कथन A और B पर्याप्त हैं लेकिन कोई भी कथन अकेले पर्याप्त नहीं है.
Q6. अंकिता के पिता का जन्मदिन कब आता है?
(a) अंकिता की बहन को अच्छी तरह याद है की उसके पिता का जन्मदिन 7वीं लेकिन 11वीं मई के बाद है.
(b) अंकिता को अच्छी तरह याद है कि उसके पिता का जन्मदिन 5वीं के बाद लेकिन 10वीं मई के पहले है.
Q7. A, B, C, D और E, में से सबसे हल्का कौन है?
(a) C, D से भारी है लेकिन A से हल्का है.
(b) B, D से हल्का है लेकिन E से भारी है.
Q8. आठ व्यक्ति M, N, O, P, Q, R, S और T एक वृताकार मेज के चारो ओर केंद्र की और मुख करके एकदूसरे से समान दूरी पर बैठे हैं. R के सामने कौन बैठा है?
(a) R, P के बाएं से दूसरा है जो की M और O का पडोसी है.
(b) S, P के सामने है और N और Q का पडोसी है.
Q9. राम पूजा से किस प्रकार संबंधित है?
(a) स्वेता के पास दो पुत्रियाँ हैं और चाँद उनमें से एक राम से विवाहित है.
(b) स्वेता पूजा की माँ है, जो की चाँद की छोटी बहन है.
Q10. नीचे दिए गए रंग कूट में सफ़ेद बालों का रंग क्या है?
(a) सफ़ेद को लाल, लाल को नारंगी कहा जाता है
(b) नीले को हरा, हरे को काला,, काले को सफ़ेद कहा जाता है.
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:.’
इनपुट: 29 Zebra 78 Well 13 arose 9 Boy 28 Eye 15 sky
चरण1: 9 arose 29 Zebra 78 Well 13 Boy 28 Eye 15 sky
चरण2: 9 arose 15 eye 29 Zebra 78 Well 13 Boy 28 sky
चरण3: 9 arose 15 eye 13 Boy 29 Zebra 78 Well 28 sky
चरण4: 9 arose 15 eye 13 Boy 29 Sky Zebra 78 Well 28
चरण5: 9 arose 15 eye 13 Boy 29 sky 28 Well Zebra 78
चरण6: 9 arose 15 eye 13 Boy 29 sky 28 Well 78 Zebra
और चरण 6 उपरोक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है.
इनपुट: 39 null 80 Dog 48 Parrot 11 unwell 21 Bread 19 ideal
Q11. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व चरण 3 में ‘unwell’ के दायें से दूसरा तत्व है?
(a) bread
(b) 39
(c) dog
(d) ideal
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. दिए गए इनपुट का उपान्तिम चरण क्या है?
(a) 5
(b) 2
(c) 3
(d) 4
(e) 6
Q13. कौन सा चरण संख्या का निम्नलिखित आउटपुट होगा?
“21 ideal 39 unwell 11 Bread 19 dog 48 null 80 parrot”
(a) चरणIII
(b) चरणIV
(c) चरणV
(d) चरणVI
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q14. चरण 3 में ‘80’ का स्थान क्या है?
(a) दायें से सातवाँ
(b) बाएं से छठा
(c) बाएं से तीसरा
(d) दायें से छठा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से कौन सा चरण 3 में बाएं छोर से तीसरे स्थान पर होगा?
(a) 21
(b) Unwell
(c) dog
(d) Bread
(e) 39