Directions (1-5): दी गई सारिणी को ध्यानपूर्वक पढिये और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
नीचे दी गई सारिणी पांच व्यक्तियों द्वारा पांच विभिन्न दिनों में बेची गई वस्तुओं की संख्या दर्शाती है।
नोट: कुछ आंकडें लुप्त हैं, यदि आवश्यकता हो तो लुप्त आंकड़ों की गणना कीजिये।
Q1. सभी पांच दिनों में A तथा B द्वारा बेची गई वस्तुएं क्रमश: 2000 और 2200 हैं। तो B द्वारा मंगलवार को बेची गई वस्तु, A द्वारा शुक्रवार को बेची वस्तु की तुलना में कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
(a) 37.5%
(b) 23.5%
(c) 32.25%
(d) 42.5%
(e) 47%
Q2. यदि B और C द्वारा मिलकर बृहस्पतिवार को बेचीं गयीं वस्तुओं का C तथा E द्वारा उसी दिन बेचीं गई वस्तुओं से अनुपात 2:1 है, तो C द्वारा बृहस्पतिवार को बेचीं गयीं वस्तुएं ज्ञात कीजिये।
(a) 150
(b) 210
(c) 190
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) 170
Q3. यदि A कुल 1800 वस्तुएं बेचता है तो, A द्वारा सोमवार तथा शुक्रवार को बेचीं गयीं वस्तुओं के बीच अंतर ज्ञात कीजिये।
(a) 320
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) 225
(d) 210
(e) 220
Q4. यदि D द्वारा सोमवार और मंगलवार को बेचीं गई वस्तुओं का औसत 245 हो तो, D द्वारा सोमवार को बेचीं गई वस्तुएं, E द्वारा शुक्रवार को बेचीं गई वस्तुओं की कितनी प्रतिशत हैं?
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) 50%
(c) 60%
(d) 70%
(e) 75%
Q5. यदि C द्वारा बृहस्पतिवार को बेचीं गयीं वस्तुएं, C द्वारा ही बुधवार और शुक्रवार को बेचीं गई वस्तुओं का औसत है तो C द्वारा बेचीं गई कुल वस्तुयें ज्ञात कीजिये।
(a) 1750
(b) 1900
(c) 1700
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
(e) 1850
Directions (6-10): नीचे दी गई तालिका में पाँच गाँवों की जनसंख्या को और उनके बीच पुरुष, महिला और ट्रांसजेंडर के प्रतिशत को दर्शाया गया है।
Q6. गाँव ‘B’ और ‘D’ में एकसाथ महिलाओं की कुल संख्या, गाँव ‘C’ में पुरुषों की कुल संख्या से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 275%
(b) 225%
(c) 125%
(d) 175%
(e) 150%
Q7. गाँव ‘A’ में पुरुषों और महिलाओं की संख्या में क्या अंतर होगा?
(a) 480
(b) 1120
(c) 1680
(d) 1920
(e) 2880
Q8. गाँव ‘C’ में ट्रांसजेंडर्स की जनसंख्या का गाँव ‘B’ में पुरुष की जनसंख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 9 : 10
(b) 7 : 8
(c) 3 : 4
(d) 27 : 32
(e) 3 : 5
Q9. गाँव ‘E’ में पुरुषों की संख्या का गाँव ‘D’ में महिलाओं की संख्या से अंतर ज्ञात कीजिए?
(a) 710
(b) 690
(c) 610
(d) 830
(e) 890
Q11. यदि बंग्लौर से ऑपरेशन, कंटेंट एवं सपोर्ट में काम करने वाले कुल कर्मचारियों का अनुपात 4 : 3 : 1 है तो शहर बंग्लौर, गुडगाँव एवं दिल्ली में मिलाकर ऑपरेशन विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 1940
(b) 1920
(c) 1960
(d) 1980
(e) 1840
Q12. यदि पुणे से आईटी विभाग एवं एचआर विभाग में काम करने वाले कुल कर्मचारियों के बीच अनुपात 4 : 1 है, तो दिल्ली एवं पुणे से एचआर विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।(a) 104
(b) 102
(c) 110
(d) 108
(e) 118
Q13. यदि बंग्लौर से ऑपरेशन, कंटेंट एवं सपोर्ट में काम करने वाले कुल कर्मचारियों का अनुपात 4 : 3 : 1 है तो सभी पांच शहरों से सपोर्ट विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 1164
(b) 1184
(c) 1172
(d) 1176
(e) 1178
Q14. यदि बंग्लौर और पुणे से आईटी विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों के बीच अनुपात 78 : 55 है तो पुणे, मुंबई एवं दिल्ली में मिलाकर आईटी विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 995
(b) 998
(c) 997
(d) 991
(e) 1124
Q15. मुंबई से एचआर विभाग में काम करने वाले कुल कर्मचारी, गुडगाँव से समान विभाग में काम करने वाले कुल कर्मचारियों से कितने प्रतिशत अधिक हैं?
(a) 181.25%
(b) 187.25%
(c) 185.25%
(d) 188.25%
(e) 184.25%
Solutions
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material