हेलो नमस्कार!!
प्रिय छात्रों, आरआरबी ने विभिन्न एनटीपीसी (स्नातक) पदों के लिए दूसरी स्टेज परीक्षा (सीबीटी) में उपस्थित उम्मीदवारों के लिए नए स्तर के प्राथमिकता आदेशों से संबंधित नोटिस जारी कर दिया है.
17 से 19 जनवरी, 2017 के दौरान दूसरी स्तर सीबीटी में उपस्थित हुए सभी उम्मीदवारों को तदनुसार इसके द्वारा ताजा वरीयताएँ भरने के विकल्प का प्रयोग करने की सलाह दी जाती है. विकल्प का प्रयोग 08.05.2017 (00:00 बजे) से 14.05.2017 (23:59 बजे) की अवधि के भीतर संबंधित आरआरबी की वेबसाइटों पर प्रयोजन के लिए दिए गए लिंक के माध्यम से किया जा सकता है.
चूंकि SSC MTS परीक्षा 30 अप्रैल, 14 मई, 28 मई, 4 जून और 11 जून 2017 को आयोजित की जानी है, इसलिए आपको परीक्षा पैटर्न और ट्रिक्स , एमटीएस परीक्षा पास करने के लिए दृष्टिकोण को समझना होगा, रणनीति को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.





RRB NTPC UG Question Paper 2025 in Hindi...
RRB NTPC Exam 2025: इन गलतियों से बचें न...
RRB NTPC भर्ती में कितने लाख उम्मीदवार अ...


