RRB JE Recruitment 2025: रेलवे बोर्ड ने बढ़ाई आवेदन की अंतिम तिथि, वैकेंसी में हुई बढ़ोतरी—जानें सभी नए अपडेट
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने RRB JE Recruitment 2025 से जुड़ी एक बड़ी घोषणा कर दी है, जो लाखों उम्मीदवारों के लिए राहत की खबर है। रेलवे ने जूनियर इंजीनियर (JE), डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट (DMS) और केमिकल & मेटलर्जिकल असिस्टेंट (CMA) पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाकर अब 10 दिसंबर 2025 (रात 11:59 बजे तक) कर दी है।
इसके अलावा उम्मीदवारों के लिए एक और अच्छी खबर — आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 12 दिसंबर 2025 तक बढ़ा दी गई है। इससे उन अभ्यर्थियों को extra समय मिल जाएगा जो दस्तावेज़ या भुगतान से जुड़ी दिक्कतों के कारण पीछे रह गए थे।
वैकेंसी में बढ़ोतरी: अब कुल 2,588 पद
RRBs ने एक और बड़ा अपडेट जारी करते हुए बताया कि Rail Coach Factory (RCF) कपूरथला और Integral Coach Factory (ICF) चेन्नई में पदों को बढ़ाया गया है।
पहले कुल वैकेंसी 2,569 थीं, जिन्हें अब बढ़ाकर 2,588 कर दिया गया है।
यह बढ़ोतरी विशेष रूप से RRB जम्मू–श्रीनगर और RRB चेन्नई के तहत की गई है।
Application Modification Window: दो चरणों में बदलाव का मौका
रेलवे ने आवेदन संशोधन के लिए दो चरणों में मॉडिफिकेशन विंडो भी जारी की है—
1st Modification Window: 25 नवंबर से 10 दिसंबर 2025
उम्मीदवार इसमें यह बदलाव कर सकते हैं—
- चयनित RRB
- पोस्ट प्रेफरेंस
- ज़ोनल रेलवे
- प्रोडक्शन यूनिट्स
2nd Modification Window: 13 से 22 दिसंबर 2025
इसमें बदलाव के लिए शुल्क देना होगा।
ध्यान दें—
- इस चरण में चयनित RRB या अकाउंट डिटेल्स नहीं बदले जा सकेंगे।
RRB JE Vacancy 2025 के लिए यहां से करें आवेदन
PwBD उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना
जिन PwBD उम्मीदवारों को scribe की आवश्यकता है, वे अपने scribes का विवरण 23 से 27 दिसंबर 2025 तक अपने संबंधित RRB पोर्टल पर सबमिट कर सकेंगे।
RRB का अलर्ट: फर्जीवाड़े से बचें
RRB ने साफ कहा है कि—
- भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह कंप्यूटर आधारित है
- चयन केवल मेरिट पर आधारित होगा
- किसी व्यक्ति या एजेंट द्वारा नौकरी दिलाने का दावा पूरी तरह झूठा है
इसलिए उम्मीदवार सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की अवैध मांग पर विश्वास न करें।
इन्हे भी पढ़ें:-


RRB JE Vacancy 2025: रेलवे मे जूनियर इं...
RRB JE Exam Date 2025 Out: RRB JE परीक्ष...


