रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती के लिए नई स्कोरिंग पॉलिसी की घोषणा की है, जिससे आपकी सफलता के अवसर में बड़ा योगदान होगा। 1 अक्टूबर 2025 को जारी इस नोटिस के अनुसार फाइनल स्कोर की गणना अब CBAT एवं 2nd स्टेज CBT दोनों के अंक की संयुक्त वेटेज से की जाएगी।
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती 2024 के डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन स्टेज के लिए स्कोर कार्ड और कटऑफ की नए तरीकों से गणना की है, जिसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है।
क्या है इस नई स्कोरिंग पॉलिसी की खास बात?
पहले उम्मीदवारों को केवल CBAT के अंक देखे जा रहे थे, लेकिन अब 2nd स्टेज CBT को 70% और CBAT को 30% वेटेज दी जाएगी। मतलब आपकी सफलता का आकलन और भी व्यापक होगा, जो न्यायसंगत चयन सुनिश्चित करेगा।
Check Now,
RRB ALP Final Result 2025 जारी: जानें कटऑफ, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल और जरूरी दिशानिर्देश
क्या है नया स्कोरिंग फॉर्मूला?
नोटिस के अनुसार, फिलहाल आवेदकों को CBAT (Computer Based Aptitude Test) के मार्क्स दिखाए जा रहे हैं। 2nd Stage CBT के मार्क्स कैंडिडेट्स के साथ पहले ही साझा किए जा चुके हैं। अब फाइनल स्कोर की गणना 100 अंकों के आधार पर की गई है, जिसमें:
-
2nd Stage CBT के मार्क्स को 70% वेटेज दिया गया है
-
CBAT के मार्क्स को 30% वेटेज दिया गया है
यानी अब चयन सिर्फ CBAT स्कोर नहीं बल्कि दोनों चरण के मार्क्स के सयुंक्त आधार पर होगा।
कटऑफ भी तय हुई इस फार्मूले के आधार पर
इस नए स्कोरिंग मैथड के अनुसार सभी कटऑफ भी दो चरण के वेटेज को जोड़कर जारी की गई है, जिससे हर उम्मीदवार को ट्रांसपैरेंसी मिलेगी।
RRB ने कटऑफ मार्क्स भी नए पैमाने पर तय किए हैं और जल्द ही सभी कैंडिडेट्स के लिए आधिकारिक अपडेट जारी करेगा। इसलिए सभी अभ्यर्थियों को चाहिए कि वे अपनी कंडीशन अपडेट रखें।
डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन स्टेज की अहमियत
ये नोटिस उन उम्मीदवारों के लिए बेहद जरूरी है, जिनका चयन डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए हुआ है। शॉर्टलिस्टिंग के बाद DV में सभी जरूरी प्रमाणपत्र तैयार रखें और हर लेवल पर सही जानकारी दें। रेलवे भर्ती बोर्ड ने उम्मीदवारों को स्पष्ट कर दिया है कि कोई भी त्रुटि या गलत दस्तावेज़ मिलने पर कैंडिडेचर रद्द हो सकता है।
छात्रों के लिए सलाह
-
ऑफिशियल नोटिस की हर लाइन ध्यान से पढ़ें
-
अपनी मेरिट और कटऑफ की पुष्टि करें
-
समय पर DV स्थल पहुंचें और सभी दस्तावेज़ साथ रखें
-
रेलवे वेबसाइट या नोटिस के अपडेट्स पर लगे रहें
यह अपडेट उन सभी रेलवे विद्यार्थियों के लिए है, जो असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के अंतिम चरण की ओर बढ़ रहे हैं। सही जानकारी और तैयारी ही सफलता की गारंटी है!