रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने लंबे समय से प्रतीक्षित असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) फाइनल रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने 10 जुलाई से 13 अगस्त 2025 के बीच आयोजित कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT) में हिस्सा लिया था, वे अब अपनी योग्यता और फाइनल रिजल्ट क्षेत्रीय RRB वेबसाइट या www.rrbcdg.gov.in पर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के माध्यम से देख सकते हैं।
CBAT क्वालिफाइंग मार्क्स और मेरिट
CBAT में क्वालिफाई करने के लिए प्रत्येक टेस्ट बैटरी में न्यूनतम T-score 42 प्राप्त करना अनिवार्य है। फाइनल मेरिट लिस्ट में CBAT का 30% और CBT-2 का 70% वेटेज होता है। रिजल्ट PDF में शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स के रोल नंबर जारी किए गए हैं, जो अब दस्तावेज़ सत्यापन (DV) और मेडिकल एग्जाम के योग्य हैं।
RRB ALP Final Result 2025 Out – Zone Wise ALP Result चेक करें
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने RRB ALP Final Result 2025 जारी कर दिया है। यह परिणाम उम्मीदवारों के लिए Zone Wise PDF List के रूप में उपलब्ध कराया गया है। जिन उम्मीदवारों ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) परीक्षा में भाग लिया था, वे अब अपने ज़ोन के अनुसार फाइनल रिज़ल्ट चेक कर सकते हैं।
Zone Name | Download Link |
RRB Siliguri | Download Now |
जिन उम्मीदवारों ने सभी चरण सफलतापूर्वक पूरे किए हैं, वे अब अपने ज़ोन-वार परिणाम देख सकते हैं और फाइनल चयन की पुष्टि कर सकते हैं।
डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल प्रक्रिया
जो कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्टेड हैं, उन्हें DV के लिए ई-काल लेटर मिलेगा, जिसमें शेड्यूल, स्थान और तारीख की जानकारी होगी। DV में सभी मूल प्रमाण-पत्र और A4 साइज में सेल्फ-अटेस्टेड फोटो कॉपी लाना जरूरी है। DV के तुरंत बाद मेडिकल एग्जामिनेशन रेलवे हॉस्पिटल में होगा, जो 2-3 दिन चल सकता है। बायोमेट्रिक और हस्ताक्षर मिलान भी होगा।
DV/मेडिकल में बुकिंग या फर्जी कागजात पर होगी कड़ी कार्रवाई
DV या मेडिकल में अनुपस्थित रहने या गलत दस्तावेज़ पेश करने पर चयन रद्द कर दिया जाएगा। RRB किसी भी स्तर पर फर्जी गतिविधि पाए जाने पर अभ्यर्थी को तुरंत बाहर कर सकता है और कानूनन कार्रवाई भी होगी।
प्रमुख दिशानिर्देश
-
चयन प्रोविजनल है, DV और मेडिकल पास करना जरूरी।
-
CBAT रिजल्ट वेबसाइट पर 15 दिनों तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेगा।
-
रिजल्ट से संबंधित कोई री-इवैल्यूएशन संभव नहीं है।