Latest Hindi Banking jobs   »   UPPSC 2020 परीक्षा में आरक्षण नीति...

UPPSC 2020 परीक्षा में आरक्षण नीति (Reservation policy)

UPPSC 2020 परीक्षा में आरक्षण नीति (Reservation policy) | Latest Hindi Banking jobs_2.1

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग(UPPSC ) ने Combined State / Upper Subordinate Services (PCS) परीक्षा, 2020 और सहायक वन संरक्षक (A.C.F.) / रेंज फारेस्ट ऑफिसर (R.F.O.) सेवा परीक्षा – 2020 की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती प्रक्रिया की आरक्षण नीति में कुछ बदलाव किये गए हैं. सिविल सर्विसेज के क्षेत्र में नौकरी की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स के  लिए यह एक अच्छा अवसर है. अगर आप इस वर्ष इस  परीक्षा में बैठने की सोच रहे  हैं और आवेदन देना चाहते हैं, तो आपके लिए यह जानकारी बहुत अधिक महत्वपूर्ण हैं.

UPPSC PCS 2020 : यूपीपीसीएस 2020 नोटिफिशन जारी, जानें पद, योग्यता, आवेदन और चयन प्रक्रिया
UPPSC PCS 2020 प्रिपरेशन – टिप्स और स्ट्रेटेजी

UPPSC ने इस वर्ष अपने आरक्षण नीति में बड़ा बदलाव किया है. UPPSC PCS की आरक्षण प्रणाली में ओवरलैपिंग की समस्या थी जिसे उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई थी और UPPSC द्वारा यह निर्णय लिया गया था कि यदि किसी आरक्षित वर्ग से संबंधित उम्मीदवार प्रीलीम्स से भर्ती के किसी भी चरण में आरक्षण का लाभ लेता है साक्षात्कार तब उसे अंतिम कट-ऑफ में सामान्य कट-ऑफ के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर भी आरक्षित श्रेणी (reserved category) की सीट दी जाएगी. हम यहाँ  UPPSC की नई आरक्षण नीति की विस्तृत चर्चा कर रहे हैं. अगर आप इस परीक्षा में बैठने वाले हैं, तो आपके लिए ये बहुत अधिक महत्वपूर्ण हैं.

Practice With,



Key Highlights of UPPSC PCS 2020

Name of Recruitment Exam
UPPSC PCS 2020 Exam
Conducted by
Uttar Pradesh Public Service Commission
UPPSC Notification 2017
Released on February 21stApril,2020 Download UPPSC Notification 2020 PDF
UPPSC PCS 2020 Vacancy
200
Last Date for Receipt of Online Application
21st May 2020
UPPSC PCS 2020 Salary
  • Combined State / Upper Subordinate Services Examination carrying the pay scale of Rs. 9300-34800 Grade Pay Rs 4600/-(except Naib Tehsildar whose grade pay is Rs. 4200/-) to Rs. 15600-39100/- Grade Pay Rs. 5400/-
  • Assistant conservator Rs.15600/- to Rs.39100/-,Grade Pay- Rs.5400/-, (Levelof Forest 10 in the pay matrix Group) Group “B”, Gazetted.
  • Range Forest Officer Rs.9300/- to Rs.34800/-, Grade Pay – Rs.4800/-, (Levelof Forest 8 pay matrix 47600 – 151100) Group “B”, Gazetted
UPPSC Posts
  • Sub Registrar, Assistant Prosecuting Officer (Transport)
  • District Basik Shiksha Adhikari / Associate DIOS
  • District Audit Officer (Revenue Audit)
  • Assistant Controller Legal Measurement (Grade-I)/(Grade-II)
  • Assistant Labour Commissioner
  • District Programme Officer
  • Senior Lecturer, DIET
  • District Probation Officer
  • Child Development Project Officer
  • Designated Officer /Food Safety Officer
  • Statistical Officer
  • Labour Enforcement Officer


UPPSC 2020 परीक्षा में आरक्षण आधारित छूट (Reservation based relaxation)

  • UP के SC/ST/ OBC के साथ UP के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को संबंधित राज्य सरकार के प्रावधानों के अनुसार आरक्षण दिया जायेगा. 
  • U.P के स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों , U.P के भूतपूर्व सैनिक और U.P के P.H. और महिला उम्मीदवारों के लिए भी यह आरक्षण सुविधा लागू होंगी.
  •  रक्षण या आयु छूट के लाभ की मांग करने वाले उम्मीदवारों को अपनी श्रेणी के समर्थन में इस विस्तृत विज्ञापन की वेबसाइट के Appendix- 3 पर उपलब्ध  सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र मांगे जाने पर  प्रस्तुत करना होगा.
  • U.P. के सभी आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन में उनकी वर्ग (Category) / जाति(Sub Category) का उल्लेख करना चाहिए.
  • एक से अधिक कटेगरी में आरक्षण या आयु में छूट का दावा करने वाले उम्मीदवार केवल एक रियायत के हकदार होंगे, जो भी उनके लिए अधिक फायदेमंद होगा.
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWSs), स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित, PH.  और भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवार जो U.P. के स्थायी निवासी नहीं हैं. उन्हें आरक्षण/आयु छूट का लाभ नहीं दिया जायेगा.
  • महिला उम्मीदवार के मामले में, पिता की ओर से जारी किया गया जाति प्रमाण पत्र ही वैध माना जाएगा.
  • भूतपूर्व सेना के जवानों के लिए, यदि तृतीय श्रेणी में पद की उपलब्धता है, तो नियमानुसार आरक्षण स्वीकार्य होगा.
  •  उम्मीदवारों को पात्रता, श्रेणी और उपश्रेणी के बारे में प्रीलिम्स परीक्षा के उनके आवेदन पत्रों में उनके द्वारा किए गए दावों के समर्थन में मेंस परीक्षा के आवेदन फॉर्म के साथ सभी प्रमाण पत्रों की स्व-सत्यापित प्रतियों को संलग्न करना होगा.

Also Read,




आयु सीमा में छूट (Relaxation In AGE LIMIT) 

  • उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कंबाइंड स्टेट / अपर सबऑर्डिनेट सर्विसेज (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 औरअसिस्टेंट कांजर्वेटर ऑफ फ़ॉरेस्ट / रेंज फ़ॉरेस्ट ऑफिसर सर्विस परीक्षा -2020: – आवेदन करने के लिए 1 जुलाई, 2020 को कम से अकम 21 वर्ष की आयु और अधिकतम 40 वर्ष की आयु वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं. अर्थात उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1980 से पहले और 1 जुलाई, 1999 के बाद न हुआ हो. PH  उम्मीदवारों के लिए, अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष है अर्थात उनका जन्म 02 जुलाई, 1965 से पहले नहीं हुआ हो.
  • अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान है: (a) U.P. के अनुसूचित जाति, U.P. के अनुसूचित जनजाति, U.P. के अन्य पिछड़ा वर्ग, U.P. की राज्य सरकार के वर्गीकृत खेलों के  कुशल खिलाड़ियों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में पांच साल की छूट दी जाएगी.
  • (b)इसके साथ U.P. कर्मचारियों के लिए अर्थात यूपी के मूल शिक्षा परिषद के शिक्षक / कर्मचारी और उ.प. के सरकारी सहायता प्राप्त मध्य विद्यालय के शिक्षक / कर्मचारीयों को भी 5 वर्ष की आयु में छूट है. अर्थात उनका जन्म 2 जुलाई 1975 से पहले नहीं हुआ हो.
  • U.P के शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में पंद्रह वर्ष की छूट होगी. से अधिक होगी (c) अधिकतम आयु सीमा भी 5 वर्ष की छूट, आपातकालीन कमीशन अधिकारियों के ग्रुप- ‘बी’   / शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर्स / ExArmy कार्मिकों के पदों के लिए होगी, जिन्होंने सेना में पांच साल की सेवा प्रदान की है, लेकिन Group- ‘B’  के पदों के लिए कोई आरक्षण नहीं होगा. परीक्षा में ग्रुप-‘सी ‘पदों की उपलब्धता के मामले में, आयु में छूट और आरक्षण नियम के अनुसार दिया जाएगा

Click Here to Register for UPPSC PCS 2020 Preparation Material



Practice With,

UPPSC 2020 परीक्षा में आरक्षण नीति (Reservation policy) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS: