
आप सभी को Adda247 की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. इस वर्ष देश 71वां गणतंत्र दिवस को मना रहा है. आज के ही दिन सन 1950 को हमारे देश का संविधान लागू किया गया था, इसी लिए हम प्रतिवर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मानते हैं. इस दिन दिल्ली के इंडिया गेट में भव्य परेड का आयोजन होता है जो राजपथ से शुरू हो कर लाल किये में समाप्त हो जाती है. इसमें भारतीय सेना अपना शक्ति प्रदर्शन करती है. साथ ही भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले झाँकी भी निकाली जाती है. समारोह का शुभांरभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया गेट पर मौजूद अमर जवान ज्योति पर शहीदों को पुष्पचक्र चढ़ाकर करेंगे. इसके अलावा इस दिन विभिन्न सस्थानों, स्कूलों और विभिन्न स्थलों पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है.
लगभग प्रत्येक वर्ष किसी विशेष अतिथि को इस अवसर पर आमंत्रित किया जाता है. इस वर्ष 11 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को गणतंत्र दिवस परेड के लिए आमंत्रित किया था. जेयर बोल्सोनारो की यह पहली भारतीय यात्रा है.
गणतंत्र दिवस से जुड़े कुछ तथ्य
- भारतीय संविधान के तैयार होने में 2 साल 11 महीने और 18 दिन का समय लगा.
- भारतीय संविधान दुनिया का सबसे लंबा लिखित संविधान है जिसमें 22 लेखों व 12 अनुसूचियों में विभाजित 444 लेख हैं.
- भारत में संविधान बनने और लागू होने से पहले, ब्रिटिश सरकार के भारत सरकार अधिनियम 1935 का पालन देश को चलाने के किया गया था.
- संविधान निर्माण के लिए कुल 22 समितीयां बनाई गई थी, जिसमें प्रारूप समिति (ड्राफ्टींग कमेटी) सबसे प्रमुख और महत्त्वपूर्ण समिति थी.
- ड्राफ्टींग कमेटी का कार्य संपूर्ण ‘संविधान लिखना’ या ‘निर्माण करना’ था.
- ड्राफ्टींग कमेटी के अध्यक्ष डॉ. भीमराव आंबेडकर थे.
- संविधान सभा ने 9 दिसम्बर 1947 को अपना कार्य शुरू किया.
- देश का संविधान 26 नवम्बर 1949 को बनकर तैयार हो गया था.
- देश का संविधान 26 जनवरी 1950 को सुबह 10.18 मिनट लागू किया गया था.
- 26 जनवरी को संविधान लागू करने की वजह पूर्ण स्वराज दिवस(26 जनवरी 1930) था.
- भारत के पहले गणतंत्र दिवस के पहले मुख्य अतिथि, इंडोनेशिया के पहले राष्ट्रपति सुकर्णो थे
- इस वर्ष पहली बार होगा जब कोई महिला सेना अधिकारी सेना दिवस परेड का नेतृत्व करेगी.
- गणतंत्र दिवस के शुभ समारोह के दौरान भारत रत्न, पद्म भूषण और कीर्ति चक्र जैसे कई राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्रदान किए जाते हैं.


Prime Minister of India: भारत के प्रधानम...
Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2025: ...
Jharkhand Police Vacancy 2025: 23,673 खा...


