REET Answer Key 2025: रीट की उत्तर कुंजी जारी हो गई है 27 और 28 फरवरी परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट को अब रीट की उत्तर कुंजी को चेक कर लेना चाहिए.
REET 2025 Answer Key: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSER) ने REET 2025 की आंसर की 25 मार्च 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है. जिन अभ्यर्थियों ने 27 और 28 फरवरी 2025 को राजस्थान पात्रता परीक्षा शिक्षक (REET) दी थी, वे अब प्रोविजनल उत्तर कुंजी देख सकते हैं. यह उत्तर कुंजी उम्मीदवारों को उनके उत्तरों की जांच करने, संभावित स्कोर का अनुमान लगाने और यदि आवश्यक हो तो आपत्ति दर्ज कराने का अवसर देती है.
REET 2025 Answer Key महत्वपूर्ण तिथियां 📢
- REET आंसर की जारी होने की तिथि – 25 मार्च 2025
- आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि – 31 मार्च 2025
REET 2025 आंसर की डाउनलोड लिंक
अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से सीधे REET 2025 उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं-
🔗 REET Answer Key 2025 Shift 1 – यहां क्लिक करें
🔗 REET Answer Key 2025 Shift 2 – यहां क्लिक करें
🔗 REET Answer Key 2025 Shift 3 – यहां क्लिक करें
REET 2025 आंसर की कैसे डाउनलोड करें?
REET 2025 की आंसर की डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
-
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSER) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
-
“REET 2025 Answer Key“ लिंक पर क्लिक करें।
-
Paper I या Paper II का चयन करें।
-
उत्तर कुंजी को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करें।
-
अपने उत्तरों की तुलना करके संभावित स्कोर का अनुमान लगाएं।
REET 2025 उत्तर कुंजी पर आपत्ति कैसे दर्ज करें?
यदि किसी अभ्यर्थी को उत्तर कुंजी में कोई त्रुटि लगती है, तो वे 31 मार्च 2025 तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
🔗 आपत्ति दर्ज करने के लिए यहां क्लिक करें
स्टेप्स:
-
BSER की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
-
“Objection Against REET 2025 Answer Key” लिंक पर क्लिक करें।
-
अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें।
-
उस प्रश्न का चयन करें, जिस पर आप आपत्ति जताना चाहते हैं।
-
प्रमाण या दस्तावेज अपलोड करें।
-
निर्धारित शुल्क (₹300 प्रति प्रश्न) का भुगतान करें।
-
आपत्ति सबमिट करें और पुष्टि की एक प्रति सेव करें।
REET आंसर की आपत्ति शुल्क
-
अभ्यर्थियों को ₹300 प्रति प्रश्न शुल्क देना होगा।
-
यदि आपत्ति सही पाई जाती है, तो शुल्क वापस किया जाएगा।
-
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, शुल्क अपरिवर्तनीय (Non-refundable) भी हो सकता है, इसलिए आधिकारिक वेबसाइट पर नीति की जांच जरूर करें।
REET परीक्षा 2025 में शामिल हुए सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं! 🎯