
Directions
(1-3): दिए गए प्रश्नों में पांच
कथन दिए गए है जिनका अनुसरण पांच निष्कर्षो द्वारा किया जाता है. ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको कथन को
सत्य मानना है. दिए गए निष्कर्षो का अध्ययन कीजिये और सभी कथनों
को साथ में देखने पर निर्धारित कीजिये कि कौन सा निष्कर्ष कथन का तर्कपूर्ण अनुसरण
नहीं करता है.
(1-3): दिए गए प्रश्नों में पांच
कथन दिए गए है जिनका अनुसरण पांच निष्कर्षो द्वारा किया जाता है. ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको कथन को
सत्य मानना है. दिए गए निष्कर्षो का अध्ययन कीजिये और सभी कथनों
को साथ में देखने पर निर्धारित कीजिये कि कौन सा निष्कर्ष कथन का तर्कपूर्ण अनुसरण
नहीं करता है.
Q1. कथन: कुछ कैट बियर है. सभी बियर टाइगर है. कोई टाइगर डियर नहीं है. सभी डियर फॉक्स है. कुछ लायन डियर है.
निष्कर्ष: (a) कुछ कैट टाइगर है.
(b) कोई बियर डियर नहीं है.
(c) कुछ लायन टाइगर नहीं है.
(d) कुछ लायन फॉक्स है
(e) इनमे से कोई नहीं.
Q2. कथन: सभी किट अर्थ है. कोई किट फ्लाई नहीं है. सभी बर्ड फ्लाई है. कुछ बर्ड ट्री है. सभी ट्री ग्रीन है.
निष्कर्ष: (a) कुछ अर्थ फ्लाई नहीं है.
(b) सभी फ्लाई के अर्थ होने की संभावना है.
(c) सभी अर्थ के फ्लाई होने की संभावना है.
(d) कुछ ग्रीन बर्ड है.
(e) कुछ अर्थ बर्ड नहीं है.
Q3. कथन: सभी वाइट ब्लैक है. कुछ वाइट रेड है. सभी रेड ग्रीन है. कुछ रेड येलो है. कुछ येलो ऑरेंज है.
निष्कर्ष: (a)कुछ ब्लैक रेड है.
(b) कुछ येलो ग्रीन है.
(c) सभी वाइट के ग्रीन होने की संभावना है.
(d) कुछ ऑरेंज ग्रीन है.
(e) सभी ऑरेंज के ग्रीन होने की संभावना है.
Directions
(4-5): नीचे दिए गए प्रश्नों में
पांच निष्कर्ष दिए गए है जिनका अनुसरण कथनों के पांच समूह द्वारा किया जाता है. आपको कथनों के सही सेट का चुनाव कारण है जोकि
तर्कपूर्ण रूप से निष्कर्षो को या तो निश्चित रूप से या संभावित रूप से अनुसरण
करता है. ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको कथन को
सत्य मानना है.
(4-5): नीचे दिए गए प्रश्नों में
पांच निष्कर्ष दिए गए है जिनका अनुसरण कथनों के पांच समूह द्वारा किया जाता है. आपको कथनों के सही सेट का चुनाव कारण है जोकि
तर्कपूर्ण रूप से निष्कर्षो को या तो निश्चित रूप से या संभावित रूप से अनुसरण
करता है. ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको कथन को
सत्य मानना है.
Q4. निष्कर्ष: कुछ A, E है. कुछ E, D नहीं है.
कथन:
(a) कुछ A, B है. सभी B, C है. कुछ C, D है. कोई D, E नहीं है. कुछ E, F है.
(b) सभी A, D है. कोई D, B नहीं है. कुछ B, C है. सभी C, F है. कुछ F, E है.
(c) कुछ A, B है. सभी B, C है. कोई C, D नहीं है. सभी E, D है. कुछ D, F है.
(d) कुछ A, C है. सभी C, E है. कुछ E, F है. कोई F, D नहीं है. सभी D, B है.
(e) इनमे से कोई नहीं.
Q5. निष्कर्ष: कुछ Q, R नहीं है. कुछ U, R है.
कथन:
(a) कोई P, Q नहीं है. सभी Q, R है. कुछ R, S है. सभी S, T है. कोई T, U नहीं है.
(b) सभी P, U है. कुछ P, Q है. कोई Q, R नहीं है. सभी S, R है. कुछ S, T है.
(c) कुछ P, Q है. सभी Q, R है. कोई R, S नहीं है. सभी S, T है. कुछ T, U है.
(d)सभी P, Q है. कोई Q, S नहीं है. सभी R, S है. कुछ R, T है. सभी T, U है.
(e) इनमे से कोई नहीं.
Directions
(6-10):निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
(6-10):निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
नौ व्यक्ति – P, Q, R, S, T, U, V, W, और X अलग-अलग तल पर एक 9-मंजिला ईमारत में रहते है. इस ईमारत में भूतल की तल संख्या 1 है, पहले तल की तल संख्या 2 है और
इसी प्रकार सबसे उपर के तल की तल संख्या 9 है. इनमे से
प्रत्येक भारत के अलग-अलग शहरों की यात्रा करते है अर्थात नोएडा, दिल्ली, आगरा, कानपुर, मेरठ, वाराणसी, पुणे, पटना और मुंबई परन्तु
आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
इसी प्रकार सबसे उपर के तल की तल संख्या 9 है. इनमे से
प्रत्येक भारत के अलग-अलग शहरों की यात्रा करते है अर्थात नोएडा, दिल्ली, आगरा, कानपुर, मेरठ, वाराणसी, पुणे, पटना और मुंबई परन्तु
आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
केवल पांच लोग, P के उपर तल पर रहते है. केवल एक व्यक्ति P और वाराणसी की यात्रा करने वाले व्यक्ति के मध्य रहता है.
U, दिल्ली की यात्रा करने वाले व्यक्ति के ठीक
नीचे रहता है. वह व्यक्ति जो दिल्ली की यात्रा करता है वह एक
सम संख्या वाले तल पर रहता है.
नीचे रहता है. वह व्यक्ति जो दिल्ली की यात्रा करता है वह एक
सम संख्या वाले तल पर रहता है.
केवल तीन व्यक्ति,
वाराणसी और आगरा की यात्रा करने वाले व्यक्तियों के मध्य स्थित है.
वाराणसी और आगरा की यात्रा करने वाले व्यक्तियों के मध्य स्थित है.
T, R के ठीक उपर रहता है. T, आगरा की यात्रा नहीं करेगा. केवल दो व्यक्ति, Q और मेरठ की यात्रा करने वाले व्यक्ति के मध्य
स्थित है. वह व्यक्ति हो मेरठ की यात्रा करेगा वह Q के नीचे तल पर रहता है. W, पटना की यात्रा करेगा और वह तल संख्या 8 पर रहता है.
स्थित है. वह व्यक्ति हो मेरठ की यात्रा करेगा वह Q के नीचे तल पर रहता है. W, पटना की यात्रा करेगा और वह तल संख्या 8 पर रहता है.
वह व्यक्ति जो नॉएडा
की यात्रा करेगा वह Q के ठीक उपर या ठीक नीचे नहीं रहता.
की यात्रा करेगा वह Q के ठीक उपर या ठीक नीचे नहीं रहता.
S, P के ठीक उपर या ठीक नीचे नहीं रहता है. X, मुंबई की यात्रा करेगा और वह W के ठीक उपर रहता है. V, कानपूर की यात्रा नहीं करेगा.
Q6.दिए गयी जानकारी के अनुसार V के सन्दर्भ में कौन सा कथन सत्य है?
(a)वह व्यक्ति जो V के ठीक नीचे रहता है, दिल्ली की यात्रा करेगा.
(b)V, तल संख्या 7 पर रहता है.
(c)V, T के ठीक नीचे रहता है.
(d)V सबसे नीचे के तल पर रहता है.
(e)V,वाराणसी की यात्रा करेगा.
Q7.निम्नलिखित में से कौन तल संख्या. 3 पर रहता है?
(a)वह व्यक्ति जो कानपूर की यात्रा करता है
(b)वह व्यक्ति जो मेरठ की यात्रा करता है
(c)R
(d) V
(e) T
Q8.निम्नलिखित में से कौन T के ठीक उपर रहता है?
(a) P
(b) Q
(c) S
(d) V
(e) U
Q9.निम्नलिखित में से किस शहर की S यात्रा करेगा?
(a)दिल्ली
(b) वाराणसी
(c) आगरा
(d) मेरठ
(e)कानपूर
Q10.कितने व्यक्ति S और मुंबई की यात्रा करने वाले व्यक्ति के मध्य रहते है?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) एक
(d) तीन से अधिक
(e) तीन
Directions
(11-13): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्नों में एक कथन दिया गया है
जिसका अनुसरण दो कार्यवाही I
और II द्वारा किया जाता है. समस्या, नीति के संबंध में सुधार, फॉलोअप या आगे की
कार्यवाहीके लिए लिया गया प्रशासनिक निर्णय, कार्यवाही का एक
कदम है. कथन में दी गई सूचना के
आधार पर आपको सभी कथनों को सत्य मानना है, तब निर्णय करें
की दिए गएसुझावों में कौन सा तर्क सहित कार्यवाही का अनुसरण कर रहा है.
(11-13): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्नों में एक कथन दिया गया है
जिसका अनुसरण दो कार्यवाही I
और II द्वारा किया जाता है. समस्या, नीति के संबंध में सुधार, फॉलोअप या आगे की
कार्यवाहीके लिए लिया गया प्रशासनिक निर्णय, कार्यवाही का एक
कदम है. कथन में दी गई सूचना के
आधार पर आपको सभी कथनों को सत्य मानना है, तब निर्णय करें
की दिए गएसुझावों में कौन सा तर्क सहित कार्यवाही का अनुसरण कर रहा है.
उत्तर दीजिये–
(a) यदि केवल I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो I या II अनुसरण करता है.
(d) यदि न ही I न ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि दोनों I और II अनुसरण करता है.
Q11. कथन: वायु प्रदूषण के
बढ़ता स्तर शहरों में रहने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य संबंधी खतरा पैदा कर रहा
है.
बढ़ता स्तर शहरों में रहने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य संबंधी खतरा पैदा कर रहा
है.
कार्यवाही:
I. सभी उद्योगों को शहरों के
बाहरी इलाके में स्थानांतरित किया जाना चाहिए.
बाहरी इलाके में स्थानांतरित किया जाना चाहिए.
II. परिवहन प्राधिकरण को सभी
सार्वजनिक परिवहन वाहनों को सीएनजी पर चलने के लिए परिवर्तित करने के लिए कदम
उठाने चाहिए.
सार्वजनिक परिवहन वाहनों को सीएनजी पर चलने के लिए परिवर्तित करने के लिए कदम
उठाने चाहिए.
Q12. कथन: बड़ी संख्या में
कॉलेज के छात्रों को अध्ययन की तुलना में फैशन पर ध्यान केंद्रित करते देखा जाता
है.
कॉलेज के छात्रों को अध्ययन की तुलना में फैशन पर ध्यान केंद्रित करते देखा जाता
है.
कार्यवाही:
I. कॉलेजों को फैशनेबल कपड़े
और सामानों के उपयोग पर प्रतिबंध लागू करना चाहिए.
और सामानों के उपयोग पर प्रतिबंध लागू करना चाहिए.
II. कॉलेजों को पढ़ाई के साथ
छात्रों को काफी व्यस्त रखना चाहिए, ताकि उन्हें
फ़ैशन जैसी अन्य चीजों का समय न मिले.
छात्रों को काफी व्यस्त रखना चाहिए, ताकि उन्हें
फ़ैशन जैसी अन्य चीजों का समय न मिले.
Q13. कथन: एक तेज गति वाहन
द्वारा पांच स्थानीय लोगों की हत्या के विरोध में यातायात को रोकने के लिए राजमार्ग
पर एक बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हुए है.
द्वारा पांच स्थानीय लोगों की हत्या के विरोध में यातायात को रोकने के लिए राजमार्ग
पर एक बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हुए है.
कार्यवाही:
I. भीड़ को फैलाने के लिए
पुलिस को आंसू गैस के गोले चाहिए.
पुलिस को आंसू गैस के गोले चाहिए.
II. पुलिस अधिकारियों ने भीड़
की भावना को शांत करना, अपराधी के खिलाफ कार्रवाई
सुनिश्चित करना और पुलिस कर्मियों को मौके पर तैनात करना चाहिए.
की भावना को शांत करना, अपराधी के खिलाफ कार्रवाई
सुनिश्चित करना और पुलिस कर्मियों को मौके पर तैनात करना चाहिए.
Q14. कथन: एक राज्य सरकार ने दो
अतिरिक्त जिला न्यायाधीशों को निलंबित कर दिया.
मान्यताएं:
I. वे कर्तव्यों का निर्वहन
करने में लापरवाही कर रहे थे.
करने में लापरवाही कर रहे थे.
II. उनके खिलाफ दुर्व्यवहार
का आरोप था.
का आरोप था.
III. सरकारी अधिकारी उनके
खिलाफ पक्षपाती थे.
खिलाफ पक्षपाती थे.
(a) कोई भी निहित नहीं है
(b) या तो I या II निहित है
(c) तीन में से कोई भी एक निहित है
(d) केवल I और III निहित है
(e) या तो I या III निहित है
Q15. कथन: भारी बारिश के
बावजूद इस साल यातायात बाधित नहीं हुआ है.
बावजूद इस साल यातायात बाधित नहीं हुआ है.
मान्यताएं:
I. बरसात के मौसम में
यातायात बाधित होता है.
यातायात बाधित होता है.
II. बारिश यातायात को
प्रभावित नहीं करती.
प्रभावित नहीं करती.
III. बरसात के मौसम में
यातायात प्रबंधन के लिए पर्याप्त सावधानी बरती गई.
यातायात प्रबंधन के लिए पर्याप्त सावधानी बरती गई.
(a) केवल I निहित है
(b) केवल I और II निहित है
(c) केवल III निहित है
(d) केवल II और III निहित है
(e) कोई भी निहित नहीं है


SBI PO कट ऑफ 2025 जारी, देखें एसबीआई पीओ...
SBI PO 2025: 6.57 लाख उम्मीदवारों ने किय...
SBI PO Last Date to Apply 2025: एसबीआई P...


