Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quizzes For IBPS PO Mains...

Reasoning Quizzes For IBPS PO Mains 2022- 18th October

Topic – Series

Directions (1-5): प्रतीकों, अक्षरों और संख्याओं की निम्नलिखित व्यवस्था को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

& E A # L K 4 $ 9 G P @ 8 B S M @ € 5 D % C B K 4 A 9 @ S W ¥ 6 B & 8 # I

चरण I: सभी प्रतीकों, जिनके ठीक बाद एक अक्षर आता है, अंतिम बायें छोर से उसी क्रम में रखा जायेगा।
चरण II: यदि किसी अक्षर के ठीक बाद एक प्रतीक आता है, तो ऐसे अक्षरों को अंतिम दायें छोर से उसी क्रम में रखा जायेगा।
चरण III: बायें छोर से व्यवस्था के पहले बीस तत्वों को अंतिम दायें छोर से उसी क्रम में रखा जायेगा।
नोट: चरण II चरण I के लागू करने के बाद लागू किया जाता है, इसी तरह चरण III चरण II के लागू करने के बाद लागू किया जाता है।

Q1. चरण III में % और $ के बीच कितने तत्व हैं?
(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) 10
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q2. चरण III लागू करने के बाद कौन सा तत्व दायें छोर से 30वें तत्व के बायें से 7वां है?
(a) D
(b) &
(c) B
(d) #
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q3. चरण II में दोनों ‘A’ के बीच आने वाली संख्याओं का योग क्या है?
(a) 20
(b) 30
(c) 35
(d) 40
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्वों का युग्म चरण II में सबसे बायें और सबसे दायें स्थान पर होगा?
(a) & और 5
(b) & और I
(c) & और B
(d) D और 5
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q5. चरण II में ऐसे कितने प्रतीक हैं जिनके बाद और पहले एक संख्या है?
(a) दो
(b) तीन
(c) एक
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): संख्याओं, प्रतीकों और अक्षरों की निम्नलिखित व्यवस्था को ध्यानपूर्वक पढ़िए।

@ X ? K $ 8 1 & 3 H S L Z D @ G S % + A 1 % D K G 7 & D & E @ H

Q6. कौन सा तत्व बायें छोर से सातवें तत्व के दायें से 11वां है?
(a) S
(b) %
(c) +
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. श्रृंखला में ऐसे कितने अक्षर हैं जिनके ठीक बाद एक विषम संख्या और ठीक पहले एक व्यंजन है?
(a) तीन
(b) चार
(c) दो
(d) एक
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. दी गई श्रृंखला में $ और 7 के बीच की सभी संख्याओं का योग क्या है?
(a) 9
(b) 7
(c) 13
(d) 6
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. कितने प्रतीकों के ठीक पहले एक संख्या है और ठीक बाद एक अक्षर है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. यदि सभी प्रतीकों को हटा दिया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन सा तत्व बायें छोर से पांचवें तत्व के दायें से 8वां है?
(a) A
(b) 1
(c) S
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह दिया गया है जिसके बाद संख्याओं/प्रतीकों के कुछ संयोजन दिए गए हैं। आपको यह पता लगाना है कि दिए गए संयोजनों में से कौन सा संयोजन संख्याओं/प्रतीक के कूटों और नीचे दी गई शर्तों के आधार पर अक्षरों के समूह का सही प्रतिनिधित्व करता है। यदि दिए गए संयोजनों में से कोई भी अक्षरों के समूह का सही प्रतिनिधित्व नहीं करता है, तो (e) अर्थात ‘इनमें से कोई नहीं’ उत्तर दें।
Reasoning Quizzes For IBPS PO Mains 2022- 18th October | Latest Hindi Banking jobs_3.1

अक्षरों के समूह को कूटबद्ध करने की शर्त:
(i) यदि पहला अक्षर एक व्यंजन है और अंतिम अक्षर एक स्वर है, तो पहले और अंतिम अक्षरों के कूटों को आपस में बदला जाना चाहिए।
(ii) यदि पहला और साथ ही अंतिम अक्षर एक स्वर है, तो दोनों को पहले अक्षर के कूट द्वारा कूटबद्ध किया जाना चाहिए।
(iii) यदि पहला और साथ ही अंतिम अक्षर एक व्यंजन है, तो दोनों को अंतिम अक्षर के कूट द्वारा कूटबद्ध किया जाना चाहिए।
(iv) यदि पहला अक्षर एक स्वर है और अंतिम अक्षर एक व्यंजन है, तो पहले और अंतिम अक्षरों के कूटों को Ω के रूप में कूटबद्ध किया जाना चाहिए।

Q11. ‘UPIHBA’ के लिए कूट ज्ञात कीजिए।
(a) #1+4&3
(b) #1+4&#
(c) #1+4&+
(d) 31+4&3
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q12. ‘GEDTWQ’ के लिए कूट ज्ञात कीजिए।
(a) <!$@©6
(b) 6!*@©<
(c) 6>*@©6
(d) 6>*@©!
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q13. ‘SLBCRJ’ के लिए कूट ज्ञात कीजिए।
(a) 5=&£9?
(b) ?=&9£?
(c) ?=&£9?
(d) 5&=£9?
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q14. ‘UAIEHG’ के लिए कूट ज्ञात कीजिए।
(a) Ω3+>4 Ω
(b) Ω+3>4 Ω
(c) #3+>4 Ω
(d) #3+>4 !
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘+6%91’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?
(a) QPZCI
(b) PQZCI
(c) ZPCQI
(d) QCPZI
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions:

Solution (1-5):
Given series – & E A # L K 4 $ 9 G P @ 8 B S M @ € 5 D % C B K 4 A 9 @ S W ¥ 6 B & 8 # I
Step I: & # % @ # E A L K 4 $ 9 G P @ 8 B S M @ € 5 D C B K 4 A 9 S W ¥ 6 B & 8 I
Step II: & # % @ # E A L K 4 $ 9 G @ 8 B S @ € 5 D C B K 4 A 9 S ¥ 6 & 8 I P M W B
Step III: D C B K 4 A 9 S ¥ 6 & 8 I P M W B & # % @ # E A L K 4 $ 9 G @ 8 B S @ € 5

S1. Ans.(a)
S2. Ans.(a)
S3. Ans.(b)
S4. Ans.(c)
S5. Ans.(a)

S6. Ans. (b)
Sol. Given series – @ X ? K $ 0 1 & 3 H S L Z D @ G S % + A 1 % D K G 7 & D & E @ H
7th element from the left end – 1, Hence, 11th to the right of 1 – %

S7. Ans. (d)
Sol. Given series – @ X ? K $ 0 1 & 3 H S L Z D @ G S % + A 1 % D K G 7 & D & E @ H
Hence, there is one letter which is immediately followed by an odd number and preceded by consonant.

S8. Ans. (c)
Sol. Given series – @ X ? K $ 8 1 & 3 H S L Z D @ G S % + A 1 % D K G 7 & D & E @ H
Hence, required sum = 8 + 1 + 3 + 1 = 13.

S9. Ans. (b)
Sol. Given series – @ X ? K $ 0 1 & 3 H S L Z D @ G S % + A 1 % D K G 7 & D & E @ H
Hence, there are two symbols which are immediately preceded by number and immediately followed by an alphabet.

S10. Ans. (a)
Sol. Given series – @ X ? K $ 8 1 & 3 H S L Z D @ G S % + A 1 % D K G 7 & D & E @ H
After dropping – X K 8 1 3 H S L Z D G S A 1 D K G 7 D E H
So, 5th element from the left end – 3: Hence, 8th to the right of 3 – A

S11. Ans. (b)
Sol. Condition (ii) is applied.

S12. Ans. (c)
Sol. Condition (iii) is applied.

S13. Ans. (b)
Sol. Condition (iii) is applied.

S14. Ans. (a)
Sol. Condition (iv) is applied.

S15. Ans. (b)
Sol. Condition (i) is applied.

Reasoning Ability Quiz For SBI/IBPS PO Mains 2021- 10th December_110.1

Reasoning Ability Quiz For SBI/IBPS PO Mains 2021- 10th December_120.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *