Latest Hindi Banking jobs   »   SBI CLERK रीजनिंग क्विज 9 फरवरी...

SBI CLERK रीजनिंग क्विज 9 फरवरी 2020 : Puzzle और Blood Relation

SBI CLERK रीजनिंग क्विज 9 फरवरी 2020 : Puzzle और Blood Relation | Latest Hindi Banking jobs_2.1

तार्किक क्षमता अनुभाग की तैयारी Adda247 के साथ कर अपनी सफलता सुनिश्चित करें. अर्थात् Adda247 द्वारा प्रदान बेस्ट फैकल्टी द्वारा निर्मित बेस्ट स्टडी मटेरियल और बेस्ट स्ट्रेटेजी का उपयोग करें. आज 9 फरवरी 2020 के डेली मॉक में Puzzle और Blood Relation सम्बंधित प्रश्न दिए गए हैं:

Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ व्यक्ति K, L, M, N, O, P, Q और R एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं. उनमें से कुछ अंदर की ओर तथा कुछ बाहर की ओर उन्मुख हैं. यह आवश्यक नहीं कि सभी जानकारी समान क्रम में हों.
L और R के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं. L, P के विपरीत स्थान पर बैठा है और दोनों केंद्र की ओर उन्मुख हैं. O, K के ठीक बाएं स्थान पर बैठा है. M, R के ठीक बाएं स्थान बैठा है. Q, N के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. N, M के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. Q उस व्यक्ति के विपरीत स्थान पर नहीं बैठा है, जो L के ठीक दाएं स्थान पर बैठा है. O और P के मध्य एक व्यक्ति बैठा है. K, O और Q की समान दिशा की ओर उन्मुख हैं. P, O का निकटतम पड़ोसी नहीं है. K का निकटतम पड़ोसी एक-दूसरे की विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं.


Q1. निम्नलिखित में से कौन Q के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है? 
(a) P
(b) K
(c) O
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन L के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है? 
(a) Q
(b) O
(c) R
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. K के बाईं ओर से गिने जाने पर M और K के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं? 
(a) चार
(b) दो
(c) चार से अधिक
(d) तीन
(e) कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन O के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है? 
(a) N के ठीक बाएं स्थान पर बैठा व्यक्ति
(b) M
(c) R
(d) M के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा व्यक्ति
 (e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से एक समूह पर आधारित हैं, ज्ञात कीजिए कि कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं हैं? 
(a) R
(b) P
(c) L
(d) O
(e) M

Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘trustpretendtemplestation’ को  ‘zqiemn as’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘votecasepretendtemple’ को ‘mnbnstie’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘vote time templestation’ को ‘cd as mnbn’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘truststationfriendrun’ को ‘zq as zxyx’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.

Q6. निम्नलिखित में से ‘case’ के लिए क्या कूट है?
(a) st
(b) bn
(c) ie
(d) mn
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. निम्नलिखित में से कौन-से शब्द को ‘bn’ के रूप में कूटबद्ध किया जाएगा?
(a) time
(b) station
(c) case
(d) Vote
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. निम्नलिखित में से ‘time reach’ के लिए क्या कूट हो सकता है?
(a) stie
(b) cdmn
(c) iebn
(d) mnie
(e) cdqw

Q9. निम्नलिखित में से कौन-सा कूट  ‘Pretend’ के लिए कूटबद्ध किया गया है?
(a) mn
(b) ie
(c) bn
(d) cd
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. निम्नलिखित में से ‘run’ के लिए क्या कूट होगा?
(a) zx
(b) as
(c) yx
(d) या तो (a) या (c)
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-12): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
यहाँ एक परिवार के सात सदस्य अर्थात् P, Q, R, S, U, V और W हैं. जिनमें दो विवाहित युगल हैं. Q, V का ब्रदर-इन-लॉ है और R का पुत्र है. W, P की सिस्टर-इन-लॉ है. R, S का ग्रैंडफादर है. U, S का भाई है. R के दो संतान हैं और केवल एक पुत्र है. W, S की माता है, S जो P की नीस  है. P, V की पत्नी है.

Q11. P, S  से किस प्रकार सम्बंधित है? 
(a) अंकल
(b) आंट
(c) पुत्री
(d) पुत्रवधू
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q12. यदि M, P का पुत्र है, तो M, S से किस प्रकार सम्बंधित है? 
(a) कजिन
(b) भाई
(c) बहन
(d) ब्रदर-इन-लॉ
(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (13-14): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
सात व्यक्तियों के एक परिवार में, दो युगल और तीन पीढियाँ हैं. G, B का ग्रैंडचाइल्ड है. B, A से विवाहित हैं. E, G का पिता है. A, F का ससुर हैं. E, D और C का भाई है. C, G का अंकल है.

Q13. D, G से किस प्रकार सम्बंधित है? 
(a) पिता
(b) अंकल
(c) आंट
(d) माता
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q14. A, C से किस प्रकार सम्बंधित है? 
(a) पिता
(b) माता
(c) ग्रैंडफादर
(d) ससुर
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. एक पाँच सदस्यों वाले परिवार में दो युगल हैं. R, S का ग्रैंडपैरेंट है, S जो T का पुत्र है. U, V की पुत्रवधू है. S परिवार में एक अविवाहित सदस्य है. V, T से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) माता
(b) पिता
(c) पुत्र
(d) पुत्री
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Solution:

SBI CLERK रीजनिंग क्विज 9 फरवरी 2020 : Puzzle और Blood Relation | Latest Hindi Banking jobs_3.1
SBI CLERK रीजनिंग क्विज 9 फरवरी 2020 : Puzzle और Blood Relation | Latest Hindi Banking jobs_4.1
SBI CLERK रीजनिंग क्विज 9 फरवरी 2020 : Puzzle और Blood Relation | Latest Hindi Banking jobs_5.1
SBI CLERK रीजनिंग क्विज 9 फरवरी 2020 : Puzzle और Blood Relation | Latest Hindi Banking jobs_6.1

  इन्हें भी पढ़ें:

                               

SBI CLERK रीजनिंग क्विज 9 फरवरी 2020 : Puzzle और Blood Relation | Latest Hindi Banking jobs_7.1