Latest Hindi Banking jobs   »   RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग डेली मॉक...

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग डेली मॉक 29 जनवरी 2020 : पजल

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग डेली मॉक 29 जनवरी 2020 : पजल | Latest Hindi Banking jobs_2.1


रीजनिंग अनुभाग के जरिए प्रश्नों को हल करते समय किसी व्यक्ति के तर्क का परीक्षण किया जाता है. आज (29 जनवरी 2020) की क्विज RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा 2019 में पूछे जाने वाले महत्त्वपूर्ण प्रश्न पजल सम्बंधित हैं

Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

नौ डिब्बे एक स्टैक में एक के ऊपर एक करके रखे गए हैं. डिब्बा H और डिब्बा K के मध्य चार डिब्बे रखे गए हैं. डिब्बा K, डिब्बा H के ऊपर रखा गया है. डिब्बा H और डिब्बा L के मध्य एक डिब्बा रखा गया है. डिब्बा M और डिब्बा G के मध्य तीन डिब्बे रखे गए हैं. डिब्बा U और डिब्बा T के मध्य दो डिब्बे रखे गए हैं. डिब्बा Z, डिब्बा B के ऊपर रखा गया है. डिब्बा M, डिब्बा K के ठीक ऊपर या ठीक नीचे नहीं रखा गया है. डिब्बा M, डिब्बा H के ऊपर रखा गया है. डिब्बा K स्टैक के सबसे शीर्ष पर नहीं रखा गया है. डिब्बा B, डिब्बा M के ठीक ऊपर रखा गया है. डिब्बा T स्टैक के भूतल पर नहीं रखा गया है.
Q1. निम्नलिखित में से डिब्बा L के ठीक ऊपर कौन-सा डिब्बा रखा गया है?
(a) B
(b) M
(c) T
(d) H
(e) None of these
Q2. डिब्बा B और G के मध्य कितने डिब्बे रखे गए हैं?
(a) चार
(b) एक 
(c) दो 
(d) तीन 
(e) कोई नहीं 
Q3. निम्नलिखित में से डिब्बा Z के ऊपर कितने डिब्बे रखे गए है? 
(a) एक
(b) दो 
(c) चार 
(d) तीन 
(e) कोई नहीं 
Q4. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से एक समूह पर आधारित हैं, ज्ञात कीजिए कि कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) K-M
(b) B-L
(c) T-U
(d) Z-B
(e) G-T
Q5. यदि डिब्बा B और डिब्बा T के स्थान को आपस में प्रतिस्थापित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से डिब्बा B के ठीक नीचे कौन-सा डिब्बा रखा गया है?
(a) M
(b) H
(c) L
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं 
Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
सात व्यक्ति एक रेखिक पंक्ति में बैठे हैं. उनमें से कुछ उत्तर की ओर तथा कुछ दक्षिण की ओर उन्मुख हैं. उनमें से प्रत्येक विभिन्न स्थानों अर्थात् गुडगाँव, नॉएडा, आगरा, चेन्नई, दिल्ली, लद्दाख और नैनीताल आदि से सम्बंधित है लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों. 
एक-दूसरे के आसन्न बैठे दो से अधिक व्यक्ति समान दिशा की ओर उन्मुख नहीं हैं.
O पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है. दिल्ली से सम्बंधित व्यक्ति O के ठीक दाएं स्थान पर बैठा है और दोनों समान दिशा की ओर उन्मुख हैं. K और लद्दाख से सम्बंधित व्यक्ति के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं. M और O के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं. K नॉएडा से सम्बंधित है और M का निकटतम पड़ोसी है, M जो O के दाएं स्थान पर बैठा है. आगरा से सम्बंधित व्यक्ति G के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, G जो पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है. L, M के दाएं स्थान पर बैठा है लेकिन ठीक दाएं नहीं है. गुडगाँव से सम्बंधित व्यक्ति A के दाएं स्थान पर बैठा है. M गुडगाँव और चेन्नई से सम्बंधित नहीं है. Q दक्षिण की ओर उन्मुख नहीं है. A, M का निकटतम पड़ोसी नहीं है.
Q6. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति दिल्ली से सम्बंधित है? 
(a) Q
(b) A
(c) O
(d) L
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q7. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति नैनीताल से सम्बंधित व्यक्ति के ठीक बाएं स्थान पर बैठा है?
(a) Q
(b) G
(c) K
(d) A
(e) L 
Q8. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति आगरा से सम्बंधित है? 
(a) L
(b) G
(c) Q
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से व्यक्तियों का कौन-सा युग्म पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है?
(a) G, K
(b) L, A
(c) O, Q
(d) M, K
(e) L, G
Q10. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से एक समूह पर आधारित हैं, ज्ञात कीजिए कि कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) A
(b) G
(c) Q
(d) M
(e) L
Directions (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V, और W चार विभिन्न महीनों अर्थात् जनवरी, मार्च, अप्रैल और मई की दो विभिन्न तारीखों अर्थात् 5 और 8 पर छुट्टियों पर जाते हैं, लेकिन आवश्यक नहीं की समान क्रम में हों. 
V अप्रैल की 5 तारीख को जाता है. V और P के मध्य दो व्यक्ति जाते हैं. U और S के मध्य दो से अधिक व्यक्ति जाते हैं. U, R के ठीक बाद जाता है लेकिन समान महीने में नहीं जाता है. S और W के मध्य चार से अधिक व्यक्ति जाते हैं. उनमें से कोई भी उस महीने में नहीं जाता है, जिसमें दिनों की संख्या सम संख्या में है. W और Q के मध्य एक से अधिक व्यक्ति जाते हैं. T मार्च में नहीं जाता है.
Q11. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति 8 मार्च को जाता है?
 (a) U
(b) Q
(c) R
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. T और S के मध्य कितने व्यक्ति जाते हैं? 
(a) चार
(b) एक 
(c) दो 
(d) कोई नहीं 
(e) तीन 
Q13. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति V के ठीक पहले जाता है? 
(a) T
(b) R
(c) W
(d) U
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से एक समूह पर आधारित हैं, ज्ञात कीजिए कि कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) R
(b) Q 
(c) U
(d) T
(e) P
Q15. निम्नलिखित में से व्यक्तियों का कौन-सा युग्म मई में जाता है? 
(a) W, P 
(b) U, W
(c) S, P
(d) U, S
(e) इनमें से कोई नहीं
Solution:


Solution(1-5):

 RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग डेली मॉक 29 जनवरी 2020 : पजल | Latest Hindi Banking jobs_3.1
S1.Ans.(b)
S2.Ans.(a)
S3.Ans.(e)
S4.Ans.(c)
S5.Ans.(b)

Solution(6-10):
RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग डेली मॉक 29 जनवरी 2020 : पजल | Latest Hindi Banking jobs_4.1 












S6.Ans(b)
S7.Ans(c)
S8.Ans(c)
S9.Ans(e)
S10.Ans(a)

Solutions (11-15):

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग डेली मॉक 29 जनवरी 2020 : पजल | Latest Hindi Banking jobs_5.1

















































S11.Ans(b)
S12.Ans(d)
S13.Ans(e)
S14.Ans(c)
S15.Ans(c)

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग डेली मॉक 29 जनवरी 2020 : पजल | Latest Hindi Banking jobs_7.1