LIC Assistant Mains 2019
तार्किक क्षमता से आप परीक्षा में अपने प्रदर्शन को और बेहतर बना सकते हैं, यह एक स्कोरिंग सेक्शन है। आप सभी को अपने बेसिक्स स्पष्ट करने की जरूरत है और साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस की जानकारी रखना भी महत्त्वपूर्ण है। आपको दैनिक रूप से मॉक और प्रश्नोत्तरी प्रदान की जा रही है ताकि आप उचित स्ट्रेटेजी अपना सकें। इसके अलावा, आगामी महीनों में होने वाली परीक्षा की तैयारियों के लिए स्टडी प्लान बेहद जरूरी है। LIC असिस्टेंस मेन्स स्टडी प्लान 2019 हमने पहले ही जारी कर दिया है। उसी प्लान के तहत, आज हम आपको 20 दिसम्बर 2019 की प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं। सुनिश्चित करें कि कोई भी महत्त्वपूर्ण विषय न चूकें।
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F, और G एक रैखिक पंक्ति में इस प्रकार बैठे हैं जिस से उनमें से कुछ उत्तर की ओर जब की कुल दक्षिण की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं. उनमें से प्रत्येक व्यक्ति विभिन्न परीक्षा की तैयार कर रहा है अर्थात CAT, SSC,बैंक, UPSC, CLAT, NEET और GATE लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. एक साथ बैठे दो से अधिक व्यक्ति समान दिशा की ओर उन्मुख नहीं हैं.
D, UPSC की तैयारी कर रहा है और वह E के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है. वह व्यक्ति जो NEET की तैयारी कर रहा है वह G के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. C, CLAT की तैयारी कर रहा है और C और GATE की तैयारी करने वाले व्यक्ति के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं. वे व्यक्ति जो अंतिम छोर पर बैठे हैं वे एकदूसरे के विपरीत ओर उन्मुख हैं. वह व्यक्ति जो GATE की तैयारी कर रहा है वह C के दायें बैठा है, जो उत्तर की ओर उन्मुख है. E, GATE की तैयारी नहीं कर रहा है. D, G के ठीक बाएं बैठा है. वह व्यक्ति जो बैंक की तैयारी कर रहा है वह CAT की तैयारी करने वाले व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है. F, B के ठीक दायें बैठा है, जो SSC की तैयारी नहीं कर रहा है. तीन से अधिक व्यक्ति दक्षिण की ओर उन्मुख हैं.
Q1. A निम्नलिखित में से किस परीक्षा की तैयारी कर रहा है?
(a) CAT
(b) SSC
(c) UPSC
(d) बैंक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन G के ठीक दायें बैठा है?
(a) F
(b) D
(c)C
(d) B
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. कितने व्यक्ति B के दायें बैठे हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) चार
(d) दो
(e) चार से अधिक
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सही है?
(a) F-SSC
(b) G-UPSC
(c) B-CAT
(d) G-बैंक
(e) कोई सत्य नहीं है
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति G के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) D
(b) G
(c) E
(d) F
(e) C
Directions (6-8): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
बिंदु W, बिंदु H के 10मी उत्तर में है. बिंदु F, बिंदु Z के 7मी दक्षिण में है, जो बिंदु U के 3मी पूर्व में है. बिंदु U, बिंदु B के 9मी पश्चिम में है. बिंदु Y, बिंदु K के 4मी के दक्षिण में है. बिंदु K, बिंदु F के 14मी पश्चिम में है. बिंदु M, बिंदु W के 3मी पश्चिम में है. बिंदु H, बिंदु Y के 6मी पूर्व में है.
Q6. बिंदु Z के संदर्भ में बिंदु H किस दिशा में है?
(a)दक्षिण
(b) दक्षिण पश्चिम
(c) उत्तर पूर्व
(d) उत्तर पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. F और W के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 15m
(b) 10m
(c) 7m
(d) 8m
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. यदि बिंदु T, बिंदु F के 6मी पूर्व में है. तो B और T केर मध्य न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 4m
(b) 10m
(c) 9m
(d) 7m
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. यदि शब्द ‘PEACEFUL’ के सभी स्वरों को अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बाद आने वाले वर्णों से प्रतिस्थापित किया जाए और सभी व्यंजनों को अंग्रेजी वर्णमाला में उनके पहले आने वर्णों से प्रतिस्थापित किया जाए और फिर सभी वर्णों को वर्ण क्रम के अनुसरण व्यवस्थित किया जाए तो अंग्रेजी वर्णमाला में बाएं से तीसरे और दायें से तीसरे वर्ण के मध्य कितने वर्ण होंगे?
(a) 6
(b) 5
(c) 4
(d) 7
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. शब्द ‘EXPERIENCE’ में वर्णों के ऐसे कितने युगम हैं जिनके मध्य उतने ही वर्ण हैं
जितने उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला में आते हैं (आगे और पीछे दोनों दिशा में)?
(a) तीन
(b) एक
(c) दो
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं
Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दीये गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक परिवार में सात सदस्य हैं जिसमें तीन विवाहित युगम हैं. A, M का पिता है और K का सुसर है जो L का ससुर है जो J की पत्नी है जिसकी माँ N है. U, L के पति की दादी है.
Q11. J के संदर्भ में M का संबंध क्या है?
(a) पिता
(b) माँ
(c) आंटी
(d) सास
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q12. M, K से किस प्रकार संबंधित है?
(a) भाई
(b) बहन
(c) ब्रदर इन लॉ
(d) सिस्टर इन लॉ
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q13. यदि J की आयु 23 वर्ष है तो A की संभावित आयु क्या हो सकती है?
(a) 30 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 60 वर्ष
(d) 25 वर्ष
(e) 22 वर्ष
Q14. कबीर की रैंक शीर्ष से 10 और नीचे से 18 है तो कक्षा में कितने छात्रों की संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 27
(b) 28
(c) 29
(d) 30
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. सोनल को अच्छी तरह से याद है कि उसके भाई का जन्मदिन 15 जुलाई के बाद लेकिन 18 जुलाई से पहले आता है जबकि उसकी बहन को याद है कि उसके भाई का जन्मदिन 16 जुलाई के बाद लेकिन 20 जुलाई से पहले आता है. सोनल का भाई अपना जन्मदिन कब मनाता है?
(a) 16 जुलाई
(b) 18 जुलाई
(c) 19 जुलाई
(d) 17 जुलाई
(e) इनमें से कोई नहीं
Sol.(1-5):
S1.Ans(d)
S2.Ans(a)
S3.Ans(e)
S4.Ans(a)
S5.Ans(e)
Sol.(6-8):
S6.Ans(b)
S7.Ans(b)
S8.Ans(d)
S9. Ans.(b)
Sol.
Original Word- PEACEFUL
After applied given condition- OFBBFEVK
After arrangement- BBEFFKOV
S10. Ans.(a)
Sol.
(PR, CE, EI)
Solutions (11-13):
S11. Ans.(e)
S12. Ans.(e)
S13. Ans.(c)
S14. Ans.(a)
Sol.
top=10th
bottom=18th
Ans.(d)