Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
A, B, C, D, E, F, और G सात व्यक्ति हैं. वे सभी अलग-अलग वर्षों में पैदा हुए थे अर्थात 1948, 1951, 1963, 1972, 1975, 1992 और 2002 लेकिन आवश्यक नहीं कि उसी क्रम में हों. लेकिन इन सभी व्यक्तियों की जन्म तिथि और महीने समान हैं. गणना वर्तमान वर्ष 2017 के संबंध में किया जाता है और महीने और तारीख को समान मानते हुए. A एक सम संख्या वाले वर्ष में पैदा हुआ था और उसकी आयु 5 का गुणक है लेकिन A सबसे छोटा नहीं है. F की आयु A और G की आयु के मध्य के अंतर के दोगुना है. E की आयु B और C के मध्य की आयु के बराबर है, लेकिन E उनमें से सबसे छोटा नहीं है. C उनमें से सबसे बड़ा नहीं है.
Q1. D निम्नलिखित में से किस वर्ष में पैदा हुआ था?
(a) 1975
(b) 1963
(c) 1948
(d) 2002
(e) 1992
Q2. A से कितने व्यक्ति छोटे हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d)एक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3.निम्नलिखित में से कौन सा दूसरा सबसे छोटा है?
(a) A
(b)C
(c)D
(d) E
(e)F
Q4. अब से छ: वर्ष बाद E की आयु कितनी होगी?
(a) 60वर्ष
(b) 48वर्ष
(c) 51वर्ष
(d) 31वर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. B निम्नलिखित में से किस वर्ष पैदा हुआ था?
(a) 2002
(b) 1972
(c) 1951
(d) 1992
(e) 1948
Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:-
“he was quiet boy” को “ 25#Z 20#K 19#E 5@T”
“very respectful towards me” को “ 5@O 19#H 12@J 25@F”
“family were closely linked” को “4@P 25#Y 5@E 25@V” लिखा जाता है
Q6. “unremarkable” का कूट क्या होगा?
(a) 5@V
(b) 5@G
(c) 15@G
(d) 25@G
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. “guardian” का कूट क्या होगा?
(a) 24@U
(b) 14@U
(c) 14@V
(d) 14@X
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. ‘family” का कूट क्या है?
(a) 5@V
(b) 25@B
(c) 25@V
(d) 35@V
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. ‘victorian’ के लिए क्या कूट है?
(a) 14#V
(b) 24#F
(c) 14#F
(d) 14#X
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. ‘university’ का कूट क्या है?
(a) 25@X
(b) 25@V
(c) 15@G
(d) 25@G
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. एक पोस्टमैन पोस्ट ऑफिस की ओर वापस आ रहा था जो उत्तर में उसके सामने था. जब पोस्ट ऑफिस उससे 100मीटर दूरी पर था तब वह इंस्टिट्यूट का अंतिम पत्र देने के लिए बायें मुड़ता है और 50मी चलता है, फिर वह उसी दिशा में 40मी चलता है फिर वह दायें मुड़ता है और 100मी चलता है. वह पोस्ट ऑफिस से कितनी दूरी पर है:
(a) 90
(b) 20
(c) 150
(d) 100
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. एक बिंदु P से शुरू करते हुए, सबा 20मी दक्षिण की ओर चलती है. वह बायें मुडती है और 30मी चलती है. फिर वह बायें मुडती है और 20मी चलती है. वह दोबारा बायें मुडती है और 40मी चलने में बाद बिंदु Q पर पहुचती है. बिंदु P बिंदु Q से कितनी दूरी पर और किस दिशा में है?
(a) 20मी पश्चिम
(b) 10मी उत्तर
(c) 10मी पूर्व
(d) 10मी पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (13-15): नीचे दिए गए प्रश्न निम्नलिखित जानकारी पर आधारित हैं.
Q13. निम्नलिखित में से किसका अर्थ है कि ‘M, T की पुत्री है’?
(a) M + N ÷ J – T
(b) T – J × M ÷ R
(c) M – J × T ÷ K
(d) M + W × R ÷ T
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. दिए गए समीकरण R ÷ T + K में K, R से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्री
(b) बहन
(c) भतीजी
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
(e) माँ
Q15. निम्नलिखित में से किसका अर्थ है कि D, W का दादा है?
(a) D – K × T – W
(b) D ÷ K × T ÷ W
(c) D – K × T ÷ W
(d) D ÷ K × T – W
(e) इनमें से कोई नहीं