प्रिय उम्मीदवारों,
Reasoning Questions for SBI PO/Clerk Mains 2018
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है. SBI PO and Clerk Mains Exam और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानी से अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
दस व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में इस प्रकार बैठे हैं जिस से प्रत्येक पंक्ति में पांच व्यक्ति इस प्रकार से बैठे हैं की आसन्न बैठे व्यक्तियों के मध्य समान दूरी है. पहली पंक्ति में, A, B, C, D और E बैठे हैं और वे सभी दक्षिण की ओर उन्मुख हैं. दूसरी पंक्ति में, P, Q, R, S और T बैठे हैं और वे सभी उत्तर की ओर उन्मुख हैं. इसलिए, दी गयी बैठक व्यवस्था में, एक पंक्ति में बैठा प्रत्येक सदस्य, दूसरी पंक्ति के दूसरे सदस्य की ओर उन्मुख है.
S, P के बाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है. A, S के निकटतम पड़ोसी की ओर उन्मुख है. C, A के दाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है. B और D के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. Q और T निकटतम पड़ोसी है. T, A और B की ओर उन्मुख नहीं है.
Q1. B और E के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं? (a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q2. निम्न में से कौन D की ओर उन्मुख है?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) S
(e) T
Q3. Q के सम्बन्ध में निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) P और R, Q के निकटतम पड़ोसी हैं.
(b) Q पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है
(c) E, Q की ओर उन्मुख व्यक्ति का निकटतम पडोसी है.
(d) S, Q के ठीक बाईँ ओर बैठा है.
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन पंक्तियों के मध्य में बैठा है?
(a) A और T
(b) D और S
(c) D और P
(d) P और C
(e) A और Q
Q5. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक समूह बनाते हैं. कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) C
(b) D
(c) R
(d) E
(e) P
Directions (6-7): निम्नलिखित जानकारी का सावधानी से अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
(i) P × Q का अर्थ है ‘P, Q की माता है’.
(ii) P + Q का अर्थ है ‘P, Q की बहन है’.
(iii) P ÷ Q का अर्थ है ‘P, Q का पिता है’.
(iv) P – Q का अर्थ है ‘P, Q का भाई है’.
Q6. निम्नलिखित में से किस का अर्थ है ‘M, R की भतीजी/भांजी है’?
(a) M – T ÷ J – R
(b) T ÷ M – K+R
(c) R – T ÷ M – K
(d) R + T ÷ M + K
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से किस का अर्थ है ‘J, W का नाना है’?
(a) W ÷ J ÷ K
(b) J ÷ T × W
(c) J × T × W
(d) J × T ÷ W
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. Q, R से तेज़ टाइप करता है, लेकिन V के जितना तेज़ नहीं. T, R से तेज़ टाइप करता है. उन पांच में से सबसे तेज़ कौन टाइप करता है?
(a) V
(b) T
(c) S
(d) आंकड़े अपर्याप्त
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (9-10):दिए गए प्रश्न का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए.
पांच दोस्तों A, B, C, D और E में से प्रत्येक ने एक अलग कीमत पर एक मोबाइल फोन खरीदा. A ने C और E दोनों से अधिक भुगतान किया. केवल B ने D से अधिक भुगतान किया. E ने न्यूनतम राशि का भुगतान नहीं किया. E ने फोन के लिए 8000 रु. का भुगतान किया.
Q9. दी गयी जनकारी के सन्दर्भ में निम्न में से कौन सत्य है?
(a) B द्वारा भुगतान की गयी राशि से केवल दो व्यक्तियों ने कम भुगतान किया है.
(b) E ने C और B से अधिक भुगतान किया है
(c) C से अधिक किसी ने भुगतान नहीं किया है
(d) यहाँ एक संभावना है कि पांच दोस्तों में से C ने मोबाइल फोन के लिए 19000 रूपये का भुगतान किया है.
(e) कोई सत्य नहीं है
Q10. यदि D ने E से 17000 रुपये अधिक का भुगतान किया है, तो A द्वारा भुगतान की गयी संभावित राशि निम्नलिखित में से कौन सी हो सकती है?
(a) 35000 रु.
(b) 16000 रु.
(c) 7500 रु.
(d) 26000 रु.
(e) 6500 रु.
Directions (11-15): इन प्रश्नों में, कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंध दर्शाया गया है. इन कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं:
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I और या निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(e) यदि निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोनों अनुसरण करते हैं.
Q11. कथन : B>Q=I, K >I≤V, B<S
निष्कर्ष: I. I<S
II. I≤Q
Q12. कथन : Z≥Q, R>J, O>Q>J, T>Z
निष्कर्ष: I. O>T
II. T>J
Q13. कथन : A<W=B, Y≥W, A≥U, X≤B
निष्कर्ष: I. Y>U
II. W≥X
Q14. कथन : Z≥U, C=B<U, D≥Z>O
निष्कर्ष: I. B≤D
II. O<U
Q15. कथन : S=B, K>Q≥B, J≥Q, R≤S
निष्कर्ष: I. J>R
II. R=J