प्रिय विद्यार्थियों,
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है आगामी एसबीआई पीओ प्रीलिम और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
आठ व्यक्ति अर्थात् : A, B, C, D, W, X, Y और Z एक वृत्त के चारों ओर इस तरह से बैठे हैं कि कुछ अंदर की ओर उन्मुख हैं और कुछ बाहर की ओर उन्मुख हैं, लेकिन जरुरी समान क्रम में हो।
Y वृत्त की ओर उन्मुख है। A, W और Z के बायें से दूसरे स्थान पर है। A, X की ओर उन्मुख है। X, C के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। C, Z के निकट नहीं बैठा है। D, B के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। Y, Z के निकट बैठा है। D, Y की ओर उन्मुख नहीं है। D के निकटतम पड़ोसी समान दिशा में उन्मुख हैं(समान दिशा की ओर उन्मुख का अर्थ है, यदि एक उत्तर की ओर उन्मुख है, तो अन्य साथ ही उत्तर की ओर उन्मुख है एयर आगे इसी तरह से) और Y के निकटतम पड़ोसी विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं (विपरीत दिशा की ओर उन्मुख का अर्थ है, यदि एक उत्तर की ओर उन्मुख है तो अन्य दक्षिण की ओर उन्मुख है और आगे इसी तरह से)। D, Z के निकट नहीं बैठा है।
Q1. D के निकटतम दायें कौन बैठा है?
(a) W
(b) X
(c) D
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. यदि C के बायें से गिनते हैं तो X और C के बीच में कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) एक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3.वृत्त के केंद्र की ओर कितने व्यक्ति उन्मुख हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) छह
(e) कोई नहीं
Q4. A के दायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) W
(b) Z
(c) B
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं, इसलिए एक समूह बनाते हैं, तो निम्नलिखित में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) Y
(b)W
(c) X
(d) D
(e) A
Direction (6-10): निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
7 8 5 2 9 4 3 4 7 8 6 4 2 5 2 8 5 2 6 4 1 3 9 1 8 1 2 5 8 6 3 5 1 4 9
Q6. उपर्युक्त व्यवस्था में कितने 5 हैं, जिनमें से प्रत्येक ठीक पहले एक अंक है जिसका संख्यात्मक मान चार से अधिक है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा उपर्युक्त व्यवस्था के बायें अंत से दसवें के बायें से पांचवां होगा?
(a) 3
(b) 9
(c) 2
(d) 7
(e) 1
Q8. यदि उपर्युक्त व्यवस्था से सभी सम अंक हटा दिए जाते हैं, तो निम्नलिखित में से कौन सा व्यवस्था के दायें अंत से दसवां होगा?
(a) 9
(b) 5
(c) 1
(d) 3
(e) 7
Q9. उपर्युक्त व्यवस्था में ऐसे कितने 3 हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले एक सम अंक और ठीक बाद एक विषम अंक है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q10. उपर्युक्त व्यवस्था में ऐसे कितने 1 हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले एक पूर्ण वर्ग है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Directions (11-13): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में चार कथन के बाद पांच निष्कर्ष संख्या a, b, c & d और e दी गयी है। आपको दिए गए सभी कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों का अध्ययन कीजिए और इसके बाद निर्णय लेना है कि दिए गए कौन से निष्कर्ष, दिए गए कथनों का अनुसरण नहीं करते हैं। उत्तर दीजिए:
Q11. कथन : सभी लॉक, की हैं। कुछ की, एन्क्रिप्ट हैं। कुछ की, सेफ नहीं है। सभी एन्क्रिप्ट, सेफ हैं।
(a) सभी लॉक, सेफ हो सकते हैं
(b) सभी की, एन्क्रिप्ट हो सकते हैं
(c) सभी सेफ के की होने की सम्भावना है
(d) कुछ की, सेफ हैं
(e) सभी अनुसरण करते हैं
Q12. कथन : सभी बुक, पेपर हैं। कुछ पेपर, रिकॉर्ड हैं। कुछ रिकॉर्ड, डाटा है। कुछ बुक, नॉवेल हैं।
(a) कुछ बुक, डाटा हो सकते हैं
(b) कोई नॉवेल, पेपर नहीं है
(c) कुछ नॉवेल, पेपर हैं
(d) कोई पेपर के डाटा होने की सम्भावना नहीं है
(e) कुछ बुक्स के रिकॉर्ड होने की सम्भावना है
Q13. कथन: सभी पीओ, ग्रेजुएट हैं। कुछ ग्रेजुएट, क्लर्क हैं। सभी पीओ, ऑफिसर हैं। कुछ क्लर्क, इंटरमीडिएट हैं।
(a) कुछ ग्रेजुएट की इंटरमीडिएट होने की सम्भावना है
(b) कुछ क्लर्क की पीओ होने की सम्भावना है
(c) सभी ऑफिसर, क्लर्क हैं
(d) कुछ ऑफिसर, ग्रेजुएट हैं
(e) सभी अनुसरण करते हैं
Directions (14-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दो निष्कर्ष के बाद चार कथन संख्या a, b, c और d दी गयी है। आपको दिए गए सभी कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी उत्तरों का अध्ययन कीजिए और इसके बाद निर्णय लेना है कि दिए गए कौन से कथन, दिए गए निष्कर्ष का निश्चित अनुसरण करते हैं। उत्तर दीजिए:
Q14. निष्कर्ष: कुछ टाउन,कंट्री हैं। किसी विलेज के सिटी नहीं होने की सम्भावना है।
(a) सभी सिटी, कंट्री हैं। कोई टाउन, कंट्री नहीं है। सभी विलेज, टाउन हैं।
(b) सभी विलेज, टाउन हैं।कुछ टाउन, सिटी हैं। सभी सिटी,कंट्री हैं।
(c) सभी टाउन, विलेज हैं। कुछ विलेज, कंट्री हैं। कोई विलेज, सिटी नहीं हैं।
(d) सभी विलेज, टाउन हैं। कुछ टाउन, सिटी हैं। कुछ सिटी, कंट्री हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. निष्कर्ष : कुछ पैरेट, फ्लाई हो सकते हैं।कुछ काईट, पैरेट हो सकते हैं
(a) कुछ काईट, फ्लाई हैं। कुछ फ्लाई, पैरेट हैं। कुछ पैरेट, बर्ड हैं।
(b) कुछ काईट, पैरेट हैं। कुछ काईट, फ्लाई हैं। कुछ फ्लाई, बर्ड हैं।
(c) कुछ काईट, फ्लाई हैं। कुछ फ्लाई, बर्ड हैं। कुछ बर्ड, पैरेट हैं।
(d) कुछ बर्ड, फ्लाई हैं। कुछ फ्लाई, काईट हैं। कुछ काईट, पैरेट हैं।
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं