Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
दस व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में (प्रत्येक पंक्ति में पांच व्यक्ति हैं) इस प्रकार बैठे हैं कि आसन्न व्यक्तियों के मध्य समान दूरी है| पंक्ति 1 में, — B, C, D, E और F बैठे हैं (आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों) तथा वे सभी दक्षिण की ओर उन्मुख हैं| पंक्ति 2 में, — R, S, T, U और V बैठे हैं (आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों) तथा वे सभी उत्तर की ओर उन्मुख हैं| इस प्रकार, दी गयी बैठक व्यवस्था में, प्रत्येक सदस्य का मुख दूसरी पंक्ति में बैठे व्यक्ति की ओर उन्मुख है|
R, U के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है| R की ओर उन्मुख व्यक्ति D के ठीक बाएं बैठा है| D और E के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है| E, पंक्ति के किसी भी छोर पर नहीं बैठा है| E की ओर उन्मुख व्यक्ति, T का निकटतम पड़ोसी है| S, T के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है| F, D का निकटतम पड़ोसी नहीं है| B, U की ओर उन्मुख नहीं है|
Q1. निम्न में से कौन V की ओर उन्मुख है?
(a) F
(b) D
(c) C
(d) B
(e) E
Q2. निम्न में से कौन C की ओर उन्मुख है?
(a) T
(b) S
(c) V
(d) U
(e) R
Q3. F के सन्दर्भ में D का कौन सा स्थान है?
(a) ठीक बाएं
(b) बाएं से दूसरा
(c) दायें से तीसरा
(d) ठीक दायें
(e) दायें से दूसरा
Q4. B के सन्दर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) दिया गया कोई भी कथन सत्य नहीं है
(b) C,B के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है
(c) B , पंक्ति के किसी अंतिम छोर पर बैठा है
(d) B, T के निकटतम पड़ोसियों में से एक की ओर उन्मुख है
(e) B और F के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं
Q5. निम्न पांच में से चार दी गयी बैठक व्यवस्था के अनुसार एक निश्चित प्रकार से एक समान हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं| निम्न में से कौन सा उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) RU
(b) SR
(c) VT
(d) EB
(e) DC
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्नों में, चार कथनों के बाद पांच निष्कर्ष दिए गये हैं, जिनमें से एक निश्चित रूप से दिए गये कथनों का अनुसरण नहीं करता है (या ऐसा होने की संभावना नहीं है)| वही निष्कर्ष आपका उत्तर होगा|
(नोट: आपको दिए गए चार कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों का अध्ययन कीजिए और इसके बाद निर्णय लेना है कि दिए गए कौन से निष्कर्ष, दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण नहीं करते हैं।)
Q6. कथन: कुछ चोकलेट टॉफ़ी हैं
सभी टोफियाँ जेम्स हैं
सभी जेम्स कैंडी हैं
कोई कैंडी स्टोन नहीं है
निष्कर्ष: (a) कोई टॉफी स्टोन नहीं है
(b) कुछ चोकलेट स्टोन नहीं है
(c) कोई जेम स्टोन नहीं है
(d) सभी स्टोन के चोकलेट होने की सम्भावना है
(e) सभी जेम के स्टोन होने की सम्भावना है
Q7. कथन: सभी अक्षर शब्द हैं
सभी स्वर व्यंजन नहीं हैं
कुछ शब्द पेपर हैं
सभी पेपर स्वर हैं
निष्कर्ष: (a) कुछ पेपर व्यंजन हैं
(b) कुछ स्वर के पेपर नहीं होने की सम्भावना है
(c) सभी शब्दों के स्वर होने की सम्भावना है
(d) कोई व्यंजन स्वर नहीं है
(e) कोई पेपर व्यंजन नहीं है
Q8. कथन: कोई मेज कुर्सी नहीं है
कुछ कुर्सियां डिब्बा हैं
कोई डिब्बा कवर नहीं है
सभी कवर ड्रार हैं
निष्कर्ष: (a) कुछ डिब्बे मेज नहीं हैं
(b) कुछ कुर्सियां मेज नहीं हैं
(c) सभी कुर्सियां कवर हैं
(d) कोई कवर डिब्बा नहीं है
(e) कुछ ड्रार कवर हैं
Q9. कथन: सभी कप बोतल हैं
कुछ बोतल जग हैं
कोई जग बाल्टी नहीं है
सभी बाल्टियां टब है
निष्कर्ष: (a) कुछ जग बोतल हैं
(b) कुछ कप के जग होने की संभावना है
(c) कुछ बोतल बाल्टियां नहीं हैं
(d) किसी कप के जग होने की सम्भावना नहीं है
(e) सभी टब जग हैं
Q10. कथन: सभी संख्याएं अक्षर हैं
कोई अक्षर पुस्तक नहीं है
कुछ पुस्तकें पेपर हैं
कोई पेपर कॉपी नहीं है
निष्कर्ष: (a) कोई संख्या पुस्तक नहीं है
(b) कुछ पुस्तकें कापियां नहीं हैं
(c) कुछ पेपर संख्या नहीं है
(d) कुछ पुस्तकें अक्षर नहीं है
(e) सभी पेपर के अक्षर होने की संभावना नहीं है
Directions (11-15 निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक कॉलेज कैंटीन में, टी पार्टी में आठ मित्र हैं| ये आठ मित्र C, D, E, F, G, H, I और J हैं, जो एक सीधे बेंच पर एक-दूसरे से समान दूरी पर बैठे हैं, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हैं| इनमें से कुछ दक्षिण की ओर उन्मुख हैं और कुछ उत्तर की ओर उन्मुख हैं|
J ,G के दायें से तीसरे स्थान पर हैं| D, J का एक निकटतम पड़ोसी है और वह दक्षिण की ओर उन्मुख है| E, H के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है| E , I का एक निकटतम पड़ोसी नहीं है| C, बेंच के एक अंतिम सिरे पर बैठा है| C और I के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं| G, C और I, जिसका मुख दक्षिण दिशा की ओर है; के ठीक मध्य में बैठा है| I के निकटतम पड़ोसी, एक दूसरे के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं (यानी एक पडोसी उत्तर की ओर उन्मुख है, तो अन्य पड़ोसी का मुख दक्षिण की ओर होगा, और इसके विपरीत स्थिति में भी यही) C और F , G की समान दिशा की ओर उन्मुख हैं (अर्थात, यदि G का मुख उत्तर की ओर है, तो C और F का मुख भी उत्तर की ही ओर होगा, और इसके विपरीत स्थिति में भी यही)| G के दोनों निकटतम पड़ोसियों का मुख दक्षिण की ओर है|
Q11. H और J के मध्य कौन बैठा है ?
(a) D
(b) I
(c) F
(d)C
(e) E
Q12. E के दायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) C
(b) D
(c) E
(d) F
(e) कोई नहीं
Q13. E और D के मध्य कितने मित्र बैठे हैं?
(a) तीन
(b) पांच
(c) छह
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q14. H के दायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) D
(b) I
(c) F
(d) C
(e) E
Q15. दी गयी बैठक व्यवस्था के अनुसार निम्न में से कितने व्यक्ति दक्षिण की ओर उन्मुख हैं?
(a) तीन
(b) पांच
(c) छह
(d) चार
(e) कोई नहीं