प्रिय पाठकों,
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है आगामी देना बैंक पीओ प्रीलिम और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
SBI PO प्रारंभिक परीक्षा 2018 के लिए अध्ययन योजना के बाद, तीसरा सप्ताह पहेली बैठक व्यवस्था और सिलोजिस्म और अधिक पर अभ्यास प्रश्नों के साथ शुरू होता है. अनुभाग की उचित तैयारी सुनिश्चित करने के लिए हम आपको ईमानदारी से सभी सवालों को करने का और उनमें से प्रत्येक को आजमाने का प्रयास करने की सलाह देते हैं. इसके बाद, अपने समाधान और दृष्टिकोण के साथ मिलान करें जो बाद में प्रदान किया जाएगा. विषयों पर अपनी पकड़ बढ़ाने के लिए एक ही खंड पर अधिक से अधिक प्रश्नों का अभ्यास करें। सबसे अच्छा पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता के लिए तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी निम्नलिखित है.
निर्देश (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
आठ लोग जैसे- A , B , C , D , E , F , G और H उत्तर की ओर उन्मुख एक सीधी रेखा में बैठे है. उनमें से प्रत्येक ने भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण की हैं और कार्यालय में शामिल होना आवश्यक हैं विभिन्न महीनों में जैसे जनवरी , फरवरी , मार्च , अप्रैल , मई , जून , जुलाई और अगस्त लेकिन इसी क्रम में हो यह ज़रुरी नहीं हैं.
1. G उस व्यक्ति के दायीं ओर तीसरा हैं जो मई में शामिल होता है. जो व्यक्ति अगस्त में शामिल होता हैं वह G के दायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठता हैं. A और E एक दूसरे के निकटतम पड़ोसी हैं न तो A और न ही E, G के निकटतम पड़ोसी हैं.
2. एच उस व्यक्ति के दायीं ओर तीसरे स्थान पर है जिसकी शामिल होने की तिथि जनवरी में है. जनवरी में शामिल होने की तिथियां न तो A और न ही E की हैं. H की शामिल होने की तिथि अगस्त में नहीं हैं
3. E और जिसकी शामिल होने की तिथि जुलाई में है उनके मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं. जिसकी शामिल होने की तिथि फरवरी में हैं वह D के ठीक दायीं ओर बैठता हैं.
4. E और B के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठता है. C जुलाई से पहले किसी एक महीने में शामिल होता है. E अप्रैल में एशामिल होता है. G , A के बाद शामिल होता है जो अंतिम छोर पर बैठता है. G के शामिल होने की तिथि जुलाई में नहीं है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन से महीने पर H कार्यालय में शामिल होता है?
(a)अप्रैल
(b) जून
(c)जुलाई
(d) फरवरी
(e) मार्च
Q2. E और B के ठीक मध्य में निम्नलिखित में से कौन बैठता है?
(a) वह व्यक्ति जिसकी शामिल होने की तिथि मई में है.
(b) वह व्यक्ति जिसकी शामिल होने की तिथि जनवरी में है.
(c) D
(d) A
(e) वह व्यक्ति जिसकी शामिल होने की तिथि अगस्त में है.
Q3. उपरोक्त व्यवस्था के आधार पर एक निश्चित तरीके से ‘H’ ‘ जुलाई’ से सम्बन्धित है. समान रूप से निम्नलिखित में ‘B’ ‘जुलाई ‘ से सम्बन्धित है. तो समान रूप से निम्नलिखित में ‘मई’ से कौन सम्बन्धित है?
(a) F
(b) G
(c) A
(d) D
(e) C
Q4. D के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?
(a) केवल दो व्यक्ति D के बाँई ओर बैठेते हैं.
(b) जिसकी शामिल होने की तिथि जुलाई में हैं वह D के दांई ओर तीसरे स्थान पर है.
(c) E और B , D के निकटतम पड़ोसी है.
(d) D के शामिल होने की तिथि मई में है.
(e) इनमे से कोई नहीं.
Q5. निम्नलिखित में से किसकी शामिल होने की तिथि जून में है?
(a) F
(b) E
(c) G
(d) D
(e) C
निर्देश(6–10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन हैं, इसके बाद चार, निष्कर्ष I, II, III और IV के निष्कर्ष निकाले गए हैं. आपको प्रत्येक दिए गए कथन पर विचार करना होगा, हो सकता है कि यह ज्ञात तथ्यों की पुष्टि न करे. निष्कर्ष को पढ़िए और फिर तय कीजिये कि कौन से निष्कर्ष तार्किक रूप से व्युत्पन्न किए जा सकते हैं.
Q6.कथन :कुछ गाजर टमाटर है..
कुछ टमाटर बैंगन है..
कुछ बैंगन आलू है.
निष्कर्ष :
I. कुछ गाजर आलू है.
II. कोई टमाटर आलू नहीं है.
III. कोई गाजर आलू नहीं है
IV. कुछ टमाटर आलू है.
(a) या तो I और III
(b) या तो II और IV
(c) या तो I और III और या तो II और IV
(d) उपर्युक्त सभी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q7.कथन : कुछ सूर्य चन्द्रमा हैं.
सभी चन्द्रमा तारें हैं.
कुछ तारें ग्रह हैं.
सभी ग्रह आकाशगंगा है.
निष्कर्ष :
I. सभी चन्द्रमा ग्रह है.
II. कोई तारें सूर्य नहीं है.
III. कुछ तारें सूर्य है.
IV. सभी ग्रह चन्द्रमा है.
(a) केवल I
(b) I और या तो II और III
(c) I और III
(d) या तो II और III
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8.कथन : सभी दर्पण कंघें हैं.
कोई कंघें तेल नहीं है.
सभी कंघें शैम्पू हैं.
निष्कर्ष :
I. कोई दर्पण तेल नहीं है.
II. कोई शैम्पू तेल नहीं है.
III. कुछ शैम्पू तेल हैं
IV. सभी कंघें दर्पण हैं.
(a) केवल I
(b) I और या तो II और III
(c) I और III
(d) या तो II और III
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. कथन:सभी पंखे कूलर हैं.
सभी कूलर एसी हैं.
सभी पंखे एग्जॉस्ट हैं
निष्कर्ष :
I. सभी एग्जॉस्ट पंखे हैं.
II. कुछ कूलर एग्जॉस्ट हैं.
III. कुछ एसी एग्जॉस्ट हैं
IV. सभी एग्जॉस्ट एसी हैं.
(a) केवल I
(b) केवल II
(c) II और III
(d) III और IV
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. कथन: कुछ बिल्ली चूहें है.
कुछ चूहें कुत्ता हैं.
कोई कुत्ता गाय नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कोई बिल्ली गाय नहीं है.
II. कोई चूहें गाय नहीं हैं .
III. कोई चूहें गाय नहीं हैं.
IV. कुछ गाय कुत्ता है.
(a) I और II अनुसरण करता है
(b) केवल III अनुसरण करता है
(c) या तो I और II अनुसरण करता है
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्न्ल्लिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
दस व्यक्ति दो समानांतर पंक्ति में बैठे हैं और प्रत्येक में पंक्ति में पांच व्यक्ति इस प्रकार बैठे हैं की असान्न बैठे व्यक्तियों के मध्य समान दूरी है. पहली पंक्ति में -P, Q, R, S और T बैठे हैं और उन सभी का मुख उत्तर की ओर है और दूसरी पंक्ति में -M, N, O, U और V, बैठे हुए हैं और उन सभी का मुख दक्षिण की ओर है. (लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों). उनमें से प्रत्येक व्यक्ति को विभिन्न रंग पसंद है अर्थात, नीला, काला, हर, गुलाबी, लाल, ग्रे, भूरा, मैजेंटा, बैंगनी और ससफ़ेद (लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों). T पंक्ति के ठीक मध्य में बैठा है और वह लाल रंग पसंद करने वाले व्यक्ति की ओर उन्मुख है. U और लाल रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. U, ग्रे रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के किसी एक निकटतम पडोसी की ओर उन्मुख है. Q और ग्रे रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं. Q उस व्यक्ति की ओर उन्मुख है जिसे मैजंटा रंग पसंद है. M, R के किसी एक निकटतम पडोसी की ओर उन्मुख है. M को मैजंटा रंग पसंद नहीं है. S, R का निकटतम पडोसी है. वह व्यक्ति जिसे गुलाबी रंग पसंद है वह R का निकटतम पडोसी नहीं है. V, M का निकटतम पडोसी नहीं है लेकिन वह काला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति की ओर उन्मुख है. O बैंगनी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति की ओर उन्मुख है. वह व्यक्ति जिसे सफ़ेद रंग पसंद है वह उत्तर की ओर उन्मुख है. M सफ़ेद रंग पसंद करने वाले व्यक्ति की ओर उन्मुख नहीं है. वह व्यक्ति जिसे नीला रंग पसंद ही वह भूरा रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है. M को नीला रंग पसंद नहीं है. V दूसरी पंक्ति में दायें छोर पर बैठा है. M , U का निकटतम पडोसी नहीं है.
Q11. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म दो पंक्तियों के अंतिम छोरों पर बैठे व्यक्तियों को दर्शाता है?
(a) U, S
(b) N, R
(c) M, T
(d) N, P
(e) O, R
Q12. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को गुलाबी रंग पसंद है?
(a) U
(b) M
(c) V
(d) O
(e) N
Q13. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति सफ़ेद पसंद करने वाले व्यक्ति का निकटतम पडोसी है?
(a) वह व्यक्ति जिसे ग्रे रंग पसंद है
(b) वह व्यक्ति जिसे भूरा रंग पसंद है
(c) Q
(d) वह व्यक्ति जिसे काला रंग पसंद है
(e) V
Q14. V को निम्नलिखित में से कौन सा रंग पसंद है?
(a)नीला
(b) लाल
(c) ग्रे
(d) भूरा
(e) मैजंटा
Q15. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को काला रंग पसंद है?
(a) U
(b) M
(c) V
(d) Q
(e) N