सात छात्रों M, N, O, P, Q, R, और S एक इमारत के सात अलग-अलग मज़िल पर रहते हैं, निचली मज़िल की संख्या- 1 है और उपरी मंजिल की संख्या- 7 है. उनमें से सभी अलग-अलग रंगों को जैसे गुलाबी, पीला, नीला, लाल, हरा, ग्रे, और ब्लैक पसंद करते है और वे सभी 1 से 7 तक अलग अलग कक्षा में पढ़ते हैं, लेकिन जरुरी नहीं समान क्रम में हो. वह एक जिसे पीला रंग पसंद है पहली कक्षा में पढ़ता है. Q को ब्लैक रंग पसंद है, जो पांचवी और छठी कक्षा में नहीं पढ़ता. P हरा रंग पसंद करने वाले के ठीक नीचे और चौथी कक्षा में पढने वाले के ठीक उपर रहता है. R विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है और उसे पीला रंग पसंद है. S चौथी मंजिल पर रहता है. Q दूसरी मंजिल पर नहीं लेकिन M के ठीक उपर रहता है. तीन व्यक्ति P और उस एक के बीच में रहते है जो तीसरी कक्षा में पढता है. O को नीला रंग पसंद है और चौथी मंजिल से उपर विषम संख्या वाली मज़िल पर रहता है. दूसरी कक्षा में पढने वाले छात्र के ठीक उपर वह छात्र रहता है जो पांचवी कक्षा में पढता है. M सम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता. S जिस मंजिल पर रहता है उसी के ठीक नीचे नहीं रहता वह एक जो पीला रंग पसंद करता है. N सम संख्या वाली मज़िल पर रहता है. M को गुलाबी रंग पसंद नहीं है. P को लाल रंग पसंद है. पांचवी और दूसरी कक्षा में पढने वालों के बीच में केवल एक ही छात्र रहता है.
Q1. निम्न में से कौन तीसरी कक्षा में पढता है?
(a) वह जो काला रंग पसंद करता है
(b) N
(c) वह जो नीला रंग पसंद करता है
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) Q
Q2. निम्नलिखित में से कौन गुलाबी पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक ऊपर रहता है?
(a) M
(b) P
(c) S
(d) O
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. Q निम्न में से कौन सी कक्षा में पढता है ?
(a) पहली
(b) छठी
(c) चौथी
(d) सातवी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. M का पसंदीदा रंग कौन सा है ?
(a) ग्रे
(b) लाल
(c) काला
(d) गुलाबी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्न में से कौन छठी कक्षा में पढता है?
(a) Q
(b) M
(c) S
(d) N
(e) O
Direction (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए.
सात बॉक्स अर्थात् : M, N, O, P, Q, R और S एक के ऊपर एक रखे गए हैं, प्रत्येक का आकर भिन्न है जैसे- गोल, वर्ग, शंकु, त्रिकोण, घन, बेलनाकार, आयताकार (लेकिन जरुरी नहीं समान क्रम में हो)
बॉक्स N और R के बीच केवल एक बॉक्स रखा गया है. तीन बॉक्स, बॉक्स M और उस बॉक्स के बीच में रखे गये है जो वर्गाकार है लेकिन उन सभी में शीर्ष पर रखा गया है. बॉक्स P का आकार त्रिकोण है. बॉक्स S ठीक बॉक्स O के नीचे रखा गया है. वर्गाकार बॉक्स या तो सबसे नीचे या सबसे उपर रखा हुआ है. बॉक्स P, बॉक्स O के उपर लेकिन बॉक्स Q के नीचे रखा है. बॉक्स R का आकार वर्गाकार है. एक बॉक्स जो ठीक M के नीचे रखा बॉक्स बेलनाकार है. ना तो Q और ना ही N का आकार घन है. शंकु आकार का बॉक्स ठीक बॉक्स P के उपर नहीं रखा गया है. बॉक्स N और बॉक्स O के बीच में दो बॉक्स रखे गये है. बॉक्स M उस बॉक्स के नीचे रखा गया है जिसका आकार शंकु है.
Q6.बॉक्स O का आकार क्या है?
(a) गोल
(b) वर्ग
(c) शंकु
(d) बेलनाकार
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा बॉक्स शीर्ष पर रखा गया है?
(a) N
(b) S
(c) R
(d) M
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8.बॉक्स Q और बॉक्स S के बीच कितने बक्से रखे गए हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) तीन से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. बॉक्स N के ठीक उपर कौन सा बॉक्स रखा गया है?
(a) S
(b) P
(c) बॉक्स जो शंकु के आकार का है
(d) Q
(e) दोनों (c) और (d)
Q10. बॉक्स N किस आकार का है?
(a) गोल
(b) वर्ग
(c) शंकु
(d) बेलनाकार
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-15): नीचे दिए गए कुछ शब्दों को एक निश्चित भाषा में कोडित किया गया है. निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Appointed boxer purpose को le ra sa के रूप में लिखा जाता है.
Boxer and organised simplicity को sa mi nu te के रूप में लिखा जाता है.
Appointed additional simplicity को ra mi zx के रूप में लिखा जाता है.
Grace and organised को nu te ze के रूप में लिखा जाता है.
Q11. इस कोड भाषा में ‘mi’ के लिए क्या कूट है?
(a) boxer
(b) and
(c) organized
(d) simplicity
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
Q12. ‘organised’ के लिए कौन सा कोड होना चाहिए?
(a) sa
(b) mi
(c) nu
(d) te
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
Q13. निम्नलिखित में से कौन सा कूट ‘appointed grace simplicity’ के लिए हो सकता है?
(a) ra ze mi
(b) ra zi zx
(c) ze mi la
(d) ra sa nu
(e) ra nu te
Q14. इस कूट भाषा में ‘go and appointed’ को किस रूप में लिख सकते है?
(a) ra nu te
(b) te ra zx
(c) nu mi sa
(d) nu ki ra
(e) ki te ze
Q15. किस शब्द के लिए कोड ‘te’ प्रयोग किया गया है?
(a) appointed
(b) boxer
(c) या तो ‘organised’ और‘and’
(d) additional
(e) इनमे से कोई नहीं