Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz for SBI PO Prelims...

Reasoning Quiz for SBI PO Prelims 2018: 25th April in Hindi

प्रिय पाठको,

Syllogism Quiz for SBI Clerk Prelims: 25th April 2018
Reasoning Questions for SBI Clerk 2018

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U और V, विभिन्न स्थानों अर्थात- होटल, कंटेनर, किला, गुफा, फ्लैट, झोपड़ी और ट्री-हाउस में रहते है, लेकिन यह आवश्यक नहीं है कि इसी क्रम में हों। इनमें से प्रत्येक व्यक्ति को विभिन्न जीव  पसंद हैं अर्थात- कबूतर, चूहा, भालू, कौआ, हाथी, बिल्ली और गिलहरी, लेकिन यह आवश्यक नहीं है कि इसी क्रम में हों। T और U किले में नहीं रहते हैं तथा इनमें से किसी को भी हाथी पसंद नहीं है। Q गुफा में रहता है और उसे भालू पसंद है। जो व्यक्ति झोपड़ी में रहता है, उसे गिलहरी पसंद है। V ट्री-हाउस में रहता है और उसे कौवा पसंद है, T फ़्लैट में नहीं रहता है। R कंटेनर में रहता है और उसे कबूतर या हाथी पसंद नहीं है। S को बिल्ली पसंद है और वह होटल में रहता है।  

Q1. निम्नलिखित में से, R को कौन सा जीव पसंद है?  
(a) कबूतर
(b) चूहा
(c) बिल्ली
(d) कौवा
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन झोपड़ी में रहता है? 
 (a) T
(b) U
(c) V
(d) S
(e)इनमें से कोई नही

Q3. निम्नलिखित में से, U को कौन सा जीव पसंद है?  
 (a) भालू
(b) कौवा
(c) कबूतर
(d) हाथी
(e) इनमें से कोई नही

Q4. निम्नलिखित में से कौन किले में रहता है? 
 (a) S
(b) R
(c) Q
(d) P
(e)इनमें से कोई नही

Q5. निम्नलिखित में से, व्यक्ति और उसके द्वारा पसंद किए जाने वाले जंतु के संदर्भ में कौन सा संयोजन सही है? 
 (a) Q – बिल्ली
(b) T – कौवा
(c) V – कौवा
(d) S – भालू
(e)इनमें से कोई नही

Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में, प्रतीकों @, #, %, *और  $ का प्रयोग, नीचे दिए उदाहरण के रूप में निम्नलिखित अर्थों में किया गया है। 
 ‘P@ Q’ का अर्थ है कि ‘P, Q से छोटा नहीं है’
‘P # Q’ का अर्थ है कि ‘P, Q से बड़ा नहीं है’
‘P % Q’ का अर्थ है कि ‘P, Q से न तो बड़ा है न ही बराबर है’
‘P * Q’ का अर्थ है कि ‘P, Q से न तो छोटा है न ही बड़ा है’
‘P $ Q’ का अर्थ है कि ‘P, Q से न तो छोटा है न ही बराबर है’
इन प्रश्नों में, कथनों में विभिन्न तत्वों के बीच संबंध को दर्शाया गया है। इन कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। उत्तर दीजिए-
(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न II सत्य है
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य है

Q6. कथन : V@P, U $ R, P@Z % R * S
निष्कर्ष: I. U $ Z II. V $ Z

Q7. कथन: N @X * Q % P $ C $ B # A
निष्कर्ष: I. A@C II. P@X

Q8. कथन: A % P@C $ D, P $H
निष्कर्ष: I. P@D II. H $ A

Q9. कथन: A@Z $ R * S % T, W % R
निष्कर्ष : I. Z $ W II. A % T

Q10. कथन: L % M $ Y % O $ P, N@P, L % S
निष्कर्ष : I. Y % N II. Y * N 

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 
एक निश्चित कूट भाषा में,
 ‘burst is bubble’ को ‘pa da na’ के रूप में लिखा जाता है,
‘soap air water’ को ‘sa ra ta’ के रूप में लिखा जाता है,
‘bubble air blow’ को ‘la da sa’ के रूप में लिखा जाता है, तथा
‘some and burst’ को ‘pa ha ja’ के रूप में लिखा जाता है

Q11.  ‘burst’ के लिए क्या कूट है?
(a) ja
(b) ha
(c) pa
(d) na
(e) इनमें से कोई नही

Q12. ‘some and soap’ को किस रूप में लिखा जाएगा? 
(a) ja ha ta
(b) ta ra ha
(c) ha ja ra
(d) या तो (a) या (c)
(e) इनमें से कोई नही

Q13. ‘some’ के लिए क्या कूट है? 
 (a) ja
(b) pa
(c) la
(d) ha
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q14. ‘la’ किसका कूट रूप है? 
(a) air
(b) blow
(c) is
(d) and  
(e) इनमें से कोई नही

Q15. ‘soap’ के लिए क्या कूट है?
(a) ta
(b) ra
(c) sa
(d) या तो (a) या (b)                     
(e) इनमें से कोई नही


Reasoning Quiz for SBI PO Prelims 2018: 25th April in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1     Reasoning Quiz for SBI PO Prelims 2018: 25th April in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Reasoning Quiz for SBI PO Prelims 2018: 25th April in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Reasoning Quiz for SBI PO Prelims 2018: 25th April in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1