Directions (1-5): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति एक आठ मंजिला अपार्टमेंट में रहते हैं जिसकी नीचे से ऊपर आठ मंजिले अर्थात् 1-8 हैं. आठ उद्यमी देश के आठ प्रमुख व्यवसायियों के साथ रहते हैं. एक मंजिल पर केवल एक उद्यमी और एक व्यवसायी रहते हैं. ये आठ उद्यमी हैं A, B, C, D, E, F, G और H – आवश्यक नहीं की समान क्रम में हो. आठ व्यवसायी हैं – P, Q, R, S, T, U, V और W.
(i) B एक सम-संख्या वाली मंजिल पर रहता है तथा S पहली मंजिल पर रहता है.
(ii) जिन मंजिलों पर G और E रहते हैं उनके मध्य दो व्यक्ति रहते हैं.
(iii) D, R के साथ सबसे ऊपर की मंजिल पर रहता है.
(iv) Q, W के मंजिल से ठीक नीचे की मंजिल पर रहता है लेकिन C के साथ नहीं. P, V और T की मंजिलों के ठीक मध्य रहता है.
(v) G तीसरी मंजिल पर रहता है.
(vi) H एक सम-संख्या वाली मंजिल पर रहता है तथा A एक विषम-संख्या वाली मंजिल पर रहता है लेकिन पहली मंजिल पर नहीं.
(vii) V चौथी मंजिल पर रहता है लेकिन उसके साथ H नहीं रहता है.
(viii) T दूसरी मंजिल पर रहता है.
(ix) U और A पांचवीं मंजिल पर नहीं रहते हैं.
(x) W, E के साथ मंजिल संख्या छह पर रहता है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा उद्यमी पहली मंजिल पर रहता है?
(a) G
(b) D
(c) C
(d) B
(e) F
Q2. H, निम्न में से किस मंजिल पर रहता है?
(a) दूसरी
(b) पहली
(c) पांचवीं
(d) छठी
(e) चौथी
Q3. निम्नलिखित में से किस मंजिल पर W रहता है?
(a) छठी
(b) पांचवीं
(c) सातवीं
(d) नौवीं
(e) आठवीं
Q4. निम्नलिखित में से उद्यमी और व्यवसायी का कौन-सा संयोजन सही मिलान नहीं है?
(a) T – H
(b) Q – G
(c) V – B
(d) U – A
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. E और G की मंजिलों के मध्य दो कौन-से दो व्यक्ति रहते हैं?
(a) F और H
(b) B और C
(c) E और G
(d) F और B
(e) F और G
Directions (6-10): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
Q6. कथन: Q ≥ R, P >R, P = O ≥ T, S ≥ U>Q
निष्कर्ष:
I.S≥R II.P>T III.Q<T IV.U>R
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) केवल III सत्य है
(d) केवल IV सत्य है
(e) सभी सत्य हैं
Q7. कथन: E<D, F>C, D<F, C≥A=B
निष्कर्ष:
I.A<E II.F>B III.E>C IV.B>C
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) केवल III सत्य है
(d) केवल IV सत्य है
(e) सभी सत्य हैं
Q8. कथन: O=R, P=N>I, M≥R, N >M
निष्कर्ष:
I.O<I II.R<N III.N<I IV.O=I
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) कोई सत्य नहीं है
(d) या तो I या IV और II सत्य हैं
(e) सभी सत्य हैं
Q9. कथन: P<A>S, B=Q>T, S≤M<T
निष्कर्ष:
I.P<T II.S≤T III.M<Q IV.B=M
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) केवल III सत्य है
(d) केवल IV सत्य है
(e) सभी सत्य हैं
Q10. कथन: G ≤ J < I, N ≥ K = H, N = F > G
निष्कर्ष:
I.H<G II.G<I III.K=G IV.K<G
(a) केवल II और IV सत्य हैं
(b) केवल II और III सत्य हैं
(c) कोई सत्य नहीं है
(d) II सत्य है
(e) सभी सत्य है
Q11. एक परिवार में, छह सदस्य A, B, C, D, E और F हैं. A और B विवाहित युगल हैं, A एक पुरुष सदस्य है. D, C का इकलौता पुत्र है, जो A का भाई है. E, D की बहन है. B, F की डॉटर-इन-लॉ है, जिसके पति की मृत्यु हो चुकी है. E, C से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) बहन
(b) पुत्री
(c) कज़न
(d) माँ
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. एक परिवार के छह सदस्य A, B, C, D, E और F एक साथ यात्रा करते हैं. B, C का पुत्र है लेकिन C, B की माँ नहीं है. A और C विवाहित युगल हैं. E, C का भाई है. D, A की पुत्री है. F, B का भाई है. B की माँ कौन है?
(a) D
(b) F
(c) B
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. एक परिवार में छह सदस्य P, Q, R, X, Y और Z हैं. Q, R का पुत्र है लेकिन R, Q की माँ नहीं है. P और R विवाहित युगल है. Y, R का भाई है. X, P की पुत्री है. Z, P का भाई है. P की कितनी संतान है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. P पश्चिम दिशा की ओर दौड़ना शुरू करती है तथा कुछ दूरी के बाद वह अपने बाईं ओर मुड़ जाती है और कुछ दूरी तय करती है. इसके बाद वह बाईं ओर मुड़ती है और फिर दुबारा बाईं ओर मुड़ती है और कुछ दूरी तक दौड़ती है. इसकी बाद वह दाईं ओर मुड़ती है और अंत में बाईं ओर मुड़ती है. अब वह किस दिशा में दौड़ रही है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) पूर्व
(d) पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. दो व्यक्ति Pऔर Q क्रमश: पश्चिम- पूर्व दिशा में 20 मी की दूरी पर हैं. अब P और Q क्रमश: उत्तर और दक्षिण दिशा में चलना शुरू करते हैं और 5 मी चलते हैं. अब P और Q दाईं ओर मुड़ते हैं तथा प्रत्येक 10 मी चलते हैं. अब P और Q बाईं ओर मुड़ते हैं और 5 मी चलाकर दोनों रुक जाते हैं. उनके बीच की दूरी ज्ञात कीजिये.
(a) 15
(b) 25
(c) 30
(d) 35
(e) इनमें से कोई नहीं