तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है आगामी देना बैंक पीओ प्रीलिम और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
SBI PO प्रारंभिक परीक्षा 2018 के लिए अध्ययन योजना के बाद, पहला सप्ताह रक्त संबंध, आदेश और रैंकिंग और अधिक पर अभ्यास प्रश्नों के साथ शुरू होता है। अनुभाग की उचित तैयारी सुनिश्चित करने के लिए हम आपको ईमानदारी से सभी सवालों को करने का और उनमें से प्रत्येक को आजमाने का प्रयास करने की सलाह देते हैं। इसके बाद, अपने समाधान और दृष्टिकोण के साथ मिलान करें जो बाद में प्रदान किया जाएगा। विषयों पर अपनी पकड़ बढ़ाने के लिए एक ही खंड पर अधिक से अधिक प्रश्नों का अभ्यास करें। सबसे अच्छा पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता के लिए तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी निम्नलिखित है।
Q1. निम्नलिखित में से किस बॉक्स में आम है?
(a) M
(b) K
(c) P
(d) L
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. बॉक्स M और N के मध्य कितने बॉक्स रखे गये है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q3. बॉक्स P में निम्नलिखित में से कौन सा फल है?
(a) सेब
(b) आम
(c) संतरा
(d) अमरुद
(e) अंगूर
Q4. यदि एक निश्चित तरीके से संतरे का बॉक्स, M से संबंधित है, अमरुद का बॉक्स, O से संबंधित है, तो इसी प्रकार से अंगूर का बॉक्स निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(a) R
(b) N
(c) Q
(d) L
(e) K
Q5. निम्नलिखित में से कौन-से बॉक्स क्रमश: शीर्ष और तल पर रखे गए हैं?
(a) M, L
(b) K, N
(c) Q, L
(d) P, O
(e) M, K
Directions (6-10): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति अर्थात् A, B, C, D, E, F, G, H आठ मंजिला इमारत में आठ अलग-अलग मंजिल पर रहते हैं अर्थात निचली मंजिल की संख्या -1 है और फिर 2 और आगे इसी प्रकार 8 वीं मंजिल तक है। उनमें से प्रत्येक को I से VIII तक एक खेल में अलग स्थान प्राप्त हुआ है।
किसी भी व्यक्ति को वह स्थान प्राप्त नहीं होता है, जिस मंजिल पर वह रहता है। C एक सम संख्या वाले मंजिल पर रहता है। C और पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले के मध्य केवल दो व्यक्ति रहते हैं। पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले और छठा स्थान पर प्राप्त करने वाले के मध्य केवल तीन व्यक्ति रहते हैं। D को तीसरा स्थान प्राप्त होता है और एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। A और D के मध्य केवल केवल एक व्यक्ति रहता है लेकिन A, C के आसन्न किसी मंजिल पर नहीं रहता है। E को आठवां स्थान प्राप्त हुआ और H के ठीक ऊपर रहता हैं। H और चौथा स्थान प्राप्त करने वाले के मध्य केवल एक व्यक्ति रहता है। वह जो चौथा स्थान प्राप्त करता है H के ऊपर रहता है। F सम संख्या वाले मंजिल पर नहीं रहता है। B, G के ऊपर रहता है और दूसरा स्थान प्राप्त नहीं करता है। वह जो पहला स्थान प्राप्त करता है तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले के आसन्न किसी मंजिल पर नहीं रहता है।
Q6. B का स्थान क्या है?
(a) III
(b) V
(c) VIII
(d) I
(e) II
Q7. H और F की मंजिल के मध्य कितने व्यक्ति रहते है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q8. C के ठीक ऊपरी मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति का स्थान क्या होगा?
(a) III
(b) V
(c) VI
(d) I
(e) II
Q9. निम्नलिखित में से कौन निचली मंजिल पर रहता है?
(a) G
(b) D
(c) A
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. आठवां स्थान प्राप्त करने वाला व्यक्ति निम्नलिखित में से कौन सी मंजिल पर रहता है?
(a) 4वीं
(b) 7वीं
(c) 5वीं
(d) 3वीं
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘Solar energy hybrid’ को mn to qe के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
‘Wind air water’ को gp kl ov के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
‘Sun moon rain’ को zf cx rb के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
‘Water energy solar’को kl to mn के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
‘Wind cloud sun’ को gp zf sa के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
Q11. ‘Solar system water’ के लिए निम्नलिखित में से कौन सा कूट है?
(a) mn kl to
(b) mn sa kl
(c) to kl gp
(d)mn kl dx
(e) mn kl ov
Q12. निम्नलिखित में से कौन ‘moon cloud’ के लिए कूट हो सकता है?
(a) Cx rb
(b) rb sa
(c) cx sa
(d) या तो (b) या (c)
(e) sa qe
Q13. ‘Wind’ के लिए निम्नलिखित में से कौन सा कूट है?
(a) qe
(b) kl
(c) zf
(d) gp
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. ‘ov’ किसका कूट है?
(a) Water
(b) Energy
(c) या तो ‘Rain’ या ‘Air’
(d) air
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. ‘qe’ किसका कूट है?
(a) Solar
(b) Sun
(c) moon
(d) hybrid
(e) इनमें से कोई नहीं