Directions (1-5): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति K, L, M, N, O, P, Q, R एक पंक्ति में बैठे हैं। उनमें से कुछ का मुख उत्तर की ओर है जबकि कुछ का मुख दक्षिण की ओर है। L और M के अतिरिक्त कोई भी दो व्यक्ति वर्णमाला क्रम के अनुसार एक-दूसरे के साथ नहीं बैठते हैं (जैसे कि K, L के साथ नहीं बैठता तथा P, O के साथ नहीं बैठता और आगे इसी प्रकार)। वे सभी छुट्टियों में अलग-अलग स्थानों पर जाते हैं अर्थात् नालंदा, जोधपुर, गोवा, नैनीताल, गुलमार्ग, कच्छ, दार्जीलिंग और ऋषिकेश। Q, O के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। दार्जीलिंग जाने वाला व्यक्ति, K के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। गुलमर्ग जाने वाला व्यक्ति एक अंतिम छोर पर बैठा है। N और R दोनों निकटतम पड़ोसी हैं। नालंदा जाने वाला व्यक्ति, गुलमर्ग जाने वाले व्यक्ति के दाएं से पांचवें स्थान पर बैठा है। Q, R के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो गुलमर्ग जाता है। ऋषिकेश और दार्जीलिंग जाने वाले व्यक्तियों के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है। Q, ऋषिकेश नहीं जाता है। कच्छ जाने वाला व्यक्ति, L के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। N गोवा जाता है। नैनीताल जाने वाला व्यक्ति, N के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। K और Q दोनों का मुख एक ही दिशा की ओर है। नैनीताल जाने वाला व्यक्ति, कच्छ जाने वाले व्यक्ति के दाएं से चौथे स्थान पर बैठा है। M और ऋषिकेश जाने वाले व्यक्ति का मुख दक्षिण दिशा की ओर है।
Q1. निम्नलिखित में से किसका मुख उत्तर दिशा की ओर है?
(a) L
(b) K
(c) M
(d) Q
(e) P
Q2. निम्नलिखित में से कौन जोधपुर जाता है?
(a) L
(b) K
(c) M
(d) Q
(e) P
Q3. निम्नलिखित में से कौन नैनीताल जाने वाले व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) L
(b) K
(c) R
(d) Q
(e) P
Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा संयोजन सत्य है?
(a) L-नालंदा
(b) K-जोधपुर
(c) M-गोवा
(d) Q-गुलमर्ग
(e) P-कच्छ
Q5. O के ठीक दाएं स्थान पर बैठा व्यक्ति निम्नलिखित में से किस स्थान पर जाता है?
(a) दार्जीलिंग
(b) कच्छ
(c) जोधपुर
(d) गोवा
(e) नैनीताल
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रश्नों में दो/तीन कथन दिए गए हैं जिनके बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो। सभी निष्कर्षों को पढ़िए और सर्वज्ञात तथ्यों को नज़रंदाज़ करते हुए निर्णय कीजिये कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा दिए गए कथन से अनुसरण करता है। उत्तर दीजिये-
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Q6. कथन: सभी फाइल डॉक्यूमेंट हैं
कुछ डॉक्यूमेंट पेज हैं
कुछ लाइन पेज हैं
निष्कर्ष: I. कुछ पेज डॉक्यूमेंट नहीं है
II. सभी पेज लाइन हैं
Q7. कथन: कुछ डॉक्यूमेंट पेज हैं
कुछ पेज लाइन नहीं है
सभी लाइन ग्राफ हैं
निष्कर्ष: I. कुछ ग्राफ पेज नहीं है
II. कुछ पेज ग्राफ नहीं है
Q8. कथन: सभी टी कॉफ़ी हैं
कुछ कॉफ़ी ब्लैक हैं
सभी ब्लैक लेमन हैं
निष्कर्ष: I. सभी लेमन टी हैं
II. कोई ती लेमन नहीं है
Q9. कथन: केवल प्राइम ओड हैं
कुछ इवन प्राइम हैं
कोई ओड इन्टिजर नहीं है
निष्कर्ष: I. कुछ इन्टिजर प्राइम हैं
II. कोई इन्टिजर प्राइम नहीं है
Q10. कथन: सभी फाइल डॉक्यूमेंट हैं
कुछ डॉक्यूमेंट पेज हैं
कुछ लाइन पेज हैं
निष्कर्ष: I. कुछ डॉक्यूमेंट जो पेज हैं वे लाइन भी हैं
II. कुछ डॉक्यूमेंट फाइल हैं
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में, कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य सम्बन्ध दर्शाया गया है। इन कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। उत्तर दीजिये
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Q11. कथन: G≤F=L≤J; J≤K=H
निष्कर्ष: I. H=G II. G<H
Q12. कथन: P<R<S<T>U
निष्कर्ष: I. U<R II. T>P
Q13. कथन: T>U≥V≥W; X<Y=W>Z
निष्कर्ष: I. Z>U II. W<T
Q14. कथन: K<L<M<N; M<O<P
निष्कर्ष: I. P>K II. N>O
Q15. कथन: B<A<C; A>D≤E
निष्कर्ष: I. B≤E II. C>E