Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz for SBI PO Prelims:...

Reasoning Quiz for SBI PO Prelims: 19th June 2018 (in Hindi)

प्रिय उम्मीदवारों,

Reasoning Quiz for SBI PO Prelims: 19th June 2018


Reasoning Questions for SBI PO Prelims 2018 (Week-06)

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी देना बैंक पीओ प्रीलिम और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.

SBI PO प्रारंभिक परीक्षा 2018 के लिए अध्ययन योजना के बाद, छठा सप्ताह पहेली और बैठक व्यवस्था, इनपुट आउटपुट, न्याय वाक्य, कोडिंग-डिकोडिंग और असमानता और अधिक पर अभ्यास प्रश्नों के साथ शुरू होता है. अनुभाग की उचित तैयारी सुनिश्चित करने के लिए हम आपको ईमानदारी से सभी सवालों  को करने का और उनमें से प्रत्येक को आजमाने का प्रयास करने की सलाह देते हैं. इसके बाद, अपने समाधान और दृष्टिकोण के साथ मिलान करें जो बाद में प्रदान किया जाएगा. विषयों पर अपनी पकड़ बढ़ाने के लिए एक ही खंड पर अधिक से अधिक प्रश्नों का अभ्यास करें। सबसे अच्छा पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता के लिए तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी निम्नलिखित है.


Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
आठ व्यक्ति – A, B, C, D, E, F, G और H एक वृताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं, जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों. उनमें से चार अंदर की ओर उन्मुख हैं और अन्य बाहर की ओर उन्मुख हैं. वे आठ अलग-अलग शहरों अर्थात M, N, O, P, Q, R, S और T से सम्बंधित हैं, लेकिन इसी क्रम में हो जरूरी नहीं.
F केंद्र की ओर उन्मुख है और C के दायीं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है. D, O से संबंधित है और R से सम्बंधित व्यक्ति की ओर उन्मुख है। G, B के दायीं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है जो M से संबंधित है. P और Q से सम्बंधित व्यक्ति एक दूसरे की समान दिशा की ओर उन्मुख हैं. क्रमश: O और T से सम्बंधित व्यक्ति के मध्य केवल E बैठा है. A, Q से सम्बंधित है और C, N से संबंधित है। जो व्यक्ति S से सम्बंधित है वह बाहर की ओर उन्मुख है और F के दोनों निकटतम पड़ोसी बाहर की ओर उन्मुख है. F, T से संबंधित है. H, Q और S से सम्बंधित व्यक्तियों का निकटतम पड़ोसी है. E, D के ठीक बायीं ओर है.


Q1. निम्नलिखित में से कौन R से सम्बंधित है? 
(a) A
(b) D
(c) H
(d) G
(e) E


Q2. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म A के निकटतम पड़ोसियों का है?
(a) B और C
(b) E और D
(c) H और B
(d) G और E
(e) D और F


Q3. निम्न में से कौन सा युग्म सही नहीं है?
(a) A – Q
(b) H – R
(c) E – P
(d) G – R
(e) G – S


Q4. E के संबंध में B की स्थिति क्या है?
(a) दाईं ओर तीसरा
(b) बाईं ओर चौथा
(c) दाईं ओर चौथा
(d) दाईं ओर दूसरा
(e) बाईं ओर तीसरा


Q5. यदि D और H अपनी स्थिति का आदान-प्रदान करते हैं और इसी प्रकार F और C अपनी स्थिति का आदान-प्रदान करते हैं तो C की नई स्थिति के संबंध में A की स्थिति क्या होती है?
(a) बाईं ओर तीसरा
(b) दाईं ओर तीसरा
(c) बाईं ओर दूसरा
(d) निकटतम बाएं
(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:


एक निश्चित कूट भाषा में, 
‘banking ssc ctet pcs’ को ‘la pa zi ta’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
‘railway ssc ctet banking’ को ‘pa zi la sa’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है 
‘ldc ctet udc nda’ को ‘na hi ga pa’, के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और  
‘banking defence support ldc’ को ‘zi mi jo ga’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है 


Q6.  दी गयी कूट भाषा में ‘udc’ को कैसे कूटबद्ध किया जाता है?
(a) na   
(b) hi
(c) ga 
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
(e) इनमें से कोई नहीं


Q7.  ‘jo’  किसका कूट है?
(a)  Defence
(b) support
(c) या तो (a) या (b)
(d) Ssc
(e) इनमें से कोई नहीं


Q8.  दी गयी कूट भाषा में ‘udc pcs’ को कैसे कूटबद्ध किया जाता है?
(a) na ta 
(b) hi ta
(c) या तो (a) और (b)
(d) la zi
(e) इनमें से कोई नहीं


Q9.  दी गयी कूट भाषा में निम्नलिखित में से किसको ‘na hi la’ के रूप में कूटबद्ध किया जाएगा?
(a) Ssc Udc nda
(b) Banking Udc nda
(c) Ssc Railway  Ldc
(d) defence support ctet
(e) इनमें से कोई नहीं


Q10.  दी गयी कूट भाषा में ‘Banking Railway Ldc’ को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा?
(a) zi la sa 
(b) ga mi zi
(c) sa zi ga 
(d) ga na hi
(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात सदस्यों के परिवार में, केवल दो विवाहित जोड़े हैं. A, B की बेटी है, जो E का पति है. D, C से विवाहित है, जो A की बहन है. B के कोई पुत्र नहीं है. E, F की दादी/नानी है. G, D की इकलौती पुत्री है. F, C का पुत्र है.  


Q11. A D से किस प्रकार सम्बंधित है? 
(a) पुत्री
(b) कजिन
(c) भांजी/ भतीजी
(d) सिस्टर-इन-लॉ
(e) निर्धारित नही किया जा सकता


Q12. F B से किस प्रकार सम्बंधित है? 
(a) भाई
(b) पोता/नाती
(c) नवासी/पोती
(d) बहन
(e) इनमें से कोई नहीं


Q13. परिवार में कितने पुरुष सदस्य हैं? 
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (14-15): निम्नलिखित जानकारी को सावधानीपूर्वक पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
राजेश अपने घर से शुरू करता है, पश्चिम की ओर 14 मीटर चलता है, अपने दायें मुड़ता है और 4 मीटर चलता है. फिर वह दायें मुड़ता है और 2 मीटर चलता है और रूक जाता है.
हर्ष भी राजेश के घर से शुरू करता है, उत्तर की ओर 14 मीटर चलता है, फिर बाएं मुड़ता है और रूकने से पहले 20 मीटर चलता है.


Q14. राजेश की अंतिम स्थिति के संबंध में हर्ष की अंतिम स्थिति की दिशा क्या है?
(a)  दक्षिण
(b)  दक्षिण-पश्चिम
(c)  दक्षिण-पूर्व
(d)  उत्तर-पूर्व
(e)  उत्तर-पश्चिम


Q15. यदि राजेश अपनी अंतिम स्थिति से उत्तर में 10 मीटर चलता है, तो हर्ष की अंतिम स्थिति से राजेश की नई स्थिति की दूरी क्या है और हर्ष की अंतिम स्थिति के संबंध में वह किस दिशा में खड़ा है?
(a) 12 मीटर, पूर्व
(b) 8 मीटर, पश्चिम
(c) 6 मीटर, पूर्व
(d) 8 मीटर, पूर्व
(e) 10 मीटर, उत्तर

You may also like to read:

Reasoning Quiz for SBI PO Prelims: 19th June 2018 (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_4.1       Reasoning Quiz for SBI PO Prelims: 19th June 2018 (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Reasoning Quiz for SBI PO Prelims: 19th June 2018 (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Reasoning Quiz for SBI PO Prelims: 19th June 2018 (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_7.1