Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz for SBI PO Prelims:...

Reasoning Quiz for SBI PO Prelims: 4th July 2018 (IN HINDI)

प्रिय उम्मीदवारों,
Reasoning Quiz for SBI PO Prelims: 4th July 2018 (IN HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Reasoning Questions for IBPS RRB 2018
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है. आगामी  IBPS RRB और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.

Directions (1-5): जानकारी का अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:


आठ विद्यार्थी A, B, C, D, E, F, G और H की एसबीआई की परीक्षा मार्च, जून, अगस्त और सितंबर के महीने में है, लेकिन इसी क्रम में हो यह आवश्यक नहीं. प्रत्येक महीने में, उनकी परीक्षा दिए गए महीने की या तो 1 या 8 तारीख को है. समान महीने में दो से अधिक विद्यार्थी की परीक्षा नहीं है.
H की परीक्षा दिए गए किसी महीने की 1 तारीख को होगी, जिसमें 31 दिन है. F के बाद केवल एक विद्यार्थी की परीक्षा होगी. F और B के मध्य केवल दो विद्यार्थियों की परीक्षा होगी. B और C के मध्य केवल एक विद्यार्थी की परीक्षा है. A की परीक्षा G के ठीक बाद है. D की परीक्षा अंतिम दिन नहीं है और उसकी परीक्षा उस महीने में नहीं है, जिसमें 30 दिन है. G की परीक्षा D के बाद नहीं है.


Q1. निम्नलिखित में से किसकी परीक्षा E के ठीक बाद है?
(a) A
(b) C
(c) G
(d) किसी की नहीं
(e) B


Q2. निम्नलिखित में से किसकी परीक्षा 1 जून को है?
(a) A
(b) C
(c) G
(d)H
(e) B


Q3. D की परीक्षा किस तारीख और महीने को होगी?
(a) 8 मार्च
(b) 1 मार्च
(c) 1 जून
(d) 1 अगस्त
(e) इनमें से कोई नहीं


Q4. निम्नलिखित में से किसकी परीक्षा अगस्त में होगी?
(a) A, C
(b) C, B
(c) G, H
(d) D, C
(e) B, H


Q5. D और C के मध्य कितने विद्यार्थी परीक्षा देंगे?
(a) एक
(b) कोई नहीं
(c) पांच
(d) दो
(e) चार




Direction (6-7): जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति- A, B, C, D, E, F, G और H एक वृत्त के चारों ओर बैठे हैं लेकिन इसी क्रम में हो आवश्यक नहीं. उनमें से कुछ केंद्र की ओर उन्मुख हैं और कुछ वृत्त के केंद्र के बाहर की ओर उन्मुख है. दो व्यक्ति C और H के मध्य बैठते हैं और दो व्यक्ति A और C के मध्य बैठते हैं. F, D के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. F केंद्र के बाहर की ओर उन्मुख है. A और B दोनों के निकटतम पड़ोसी विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं. C, D की ओर उन्मुख है.
E, B का निकटतम पड़ोसी नहीं है, जो केंद्र की ओर उन्मुख है. B, H के विपरीत बैठा है, जो केंद्र की ओर उन्मुख है. B, F का निकटतम पड़ोसी नहीं है. एक साथ बैठे (आसन्न) दो से अधिक व्यक्ति समान दिशा की ओर उन्मुख नहीं हैं.


Q6. निम्नलिखित में से कौन G के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं


Q7. C के बायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं


Q8. हर्ष उत्तर की ओर 3 मीटर चलता है, फिर पश्चिम दिशा में मुड़ता है और 2 मीटर चलता है, फिर पुन: उत्तर की ओर मुड़ता है और 1 मीटर चलता है और फिर पूर्व की ओर मुड़ता है और 5 मीटर चलता है. अब वह अपने प्रारम्भिक बिंदु से कितनी दूर है?
(a) 1 मीटर
(b) 2 मीटर
(c) 3 मीटर
(d) 5 मीटर
(e) 6 मीटर


Q9. राज, रोहित के पश्चिम में है. राज, राजेश के दक्षिण में है. हर्ष, राज के पूर्व में है. हर्ष, रोहित के किस दिशा की ओर है?
(a) दक्षिण
(b) पूर्व
(c) उत्तर-पूर्व
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं


Q10. A उत्तर की ओर 20 मीटर चलता है, फिर बाएं मुड़ता है और 10 मीटर चलता है, फिर दायें मुड़ता है और 20 मीटर चलता है और फिर से दायें मुड़ता है और 10 मीटर चलता है. अब वह अपने प्रारम्भिक बिंदु से कितनी दूर है?
(a) 50 मीटर
(b) 60 मीटर
(c) 40 मीटर
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (11-15): इन प्रश्नों में, कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य सम्बन्ध दर्शाया गया है. इन कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं. उत्तर दीजिये:


Q11. कथन : P>Q; G=D≤E; G≥F<Q
          निष्कर्ष : I. G≥P          II. E>G
(a) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
(b) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है
(c) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II सत्य है
(d) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II सत्य है
(e) यदि निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोनों सत्य हैं 


Q12. कथन : M>S≥K; A>S=H; M>T
          निष्कर्ष: I. A>T         II. A≤T
(a) यदि निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोनों सत्य हैं 
(b) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है
(c) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II सत्य है
(d) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II सत्य है
(e) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है


Q13. कथन : A>K; Q<O>M≥N; K≥O=T
          निष्कर्ष: I. K≥N    II. A>T 
(a) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
(b) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II सत्य है
(c) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II सत्य है
(d) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है
(e) यदि निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोनों सत्य हैं   


Q14. कथन : J> T≤N; A>T>R; N<M
          निष्कर्ष: I. M> J   II. J≤M
(a) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
(b) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है
(c) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II सत्य है
(d) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II सत्य है
(e) यदि निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोनों सत्य हैं   


Q15. कथन : D>B≥C; F<M≤T<D; B>Q
          निष्कर्ष: I. C<F          II. D>Q 
(a) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
(b) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II सत्य है
(c) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II सत्य है
(d) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है
(e) यदि निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोनों सत्य हैं