सात व्यक्ति – A, B, C, D, E, F और G एक सात मंजिला इमारत पर विभिन्न मंजिलों पर रहते हैं लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. सबसे नीचे वाली मंजिल एक है, उसके ऊपर दूसरी मंजिल और इसी प्रकार सातवीं मंजिल तक. यह सभी मंजिल को सोमवार से रविवार से शुरू होने वाले सप्ताह के विभिन्न दिनों पर पेंट किया जाता है (लेकिन अवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों). A एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है लेकिन तीसरी मंजिल पर नहीं. D कि मंजिल G की मंजिल के बाद पेंट की जाती है. D और मंगलवार को पेंट की जाने वाले मंजिल के मध्य केवल दो व्यक्ति रहते हैं. वह व्यक्ति जिसकी मंजिल शनिवार को पेंट कि जाती है वह C के ऊपर रहता है. न तो C न ही A की मंजिल सोमवार को पेंट की जाती है. D के ऊपर एक विषम संख्या वाली मंजिल बुधवार को पेंट की जाती है.
D, E के किसी एक नीचे वाली मंजिल पर रहता है. C और वह व्यक्ति जिसकी मंजिल बुधवार को पेंट की जाती है उनके मध्य केवल तीन व्यक्ति रहते हैं. चौथी मंजिल वीरवार को पेंट की जाती है. G एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. E की मंजिल के पेंट होने से पहले पांच से कम मंजिल पेंट की गई थीं. B और E के मध्य केवल एक व्यक्ति रहता है. G की मंजिल पेंट होने और तीसरी मंजिल के पेंट होने मध्य केवल पांच मंजिल पेंट की जाती हैं. वह मंजिल जो A के ठीक ऊपर है वह मंगलवार को पेंट की जाती है. F की मंजिल C कि मंजिल के बाद पेंट की जाती है. E की मंजिल मंगलवार को पेंट नहीं की जाती.
Q1. वह मंजिल जिस पर A रहता है उसे किस दिन पेंट किया गया था?
(a) शुक्रवार
(b) रविवार
(c) शनिवार
(d) बुधवार
(e) वीरवार
Q2. दी गई व्यवस्था के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित है?
(a) शुक्रवार – C
(b) बुधवार – F
(c) रविवार – G
(d) मंगलवार – D
(e) सोमवार – B
Q3. C की मंजिल के बाद कितनी मंजिल पेंट की जाती हैं?
(a) चार
(b) कोई नहीं
(c) दो
(d) एक
(e) तीन
Q4. दी गई व्यवस्था के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) A के ठीक नीचे वाली मंजिल रविवार को पेंट की जाती है.
(b) F की मंजिल बुधवार को पेंट की जाती है
(c) G, E के ठीक नीचे रहता है.
(d) D और G के मध्य चार व्यक्ति रहते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन दूसरी मंजिल पर रहता है?
(a)B
(b) C
(c) A
(d) D
(e) F
Directions (6-8): नीचे दिए गए प्रश्नों में, कुछ चिन्हों को निम्नलिखित अर्थ के साथ प्रयोग किया गया है:
P % Q का अर्थ P न तो Q के बराबर है न ही उस से छोटा है
P # Q का अर्थ P, Q से छोटा नहीं है
P – Q का अर्थ P न तो Q से बड़ा है न ही उस से छोटा
P ÷ Q का अर्थ P न तो Q से बड़ा न ही उसके बराबर है
P $ Q का अर्थ P, Q से बड़ा नहीं है
अब प्रत्येक प्रश्न में दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, ज्ञात कीजिये दिए गए दो निष्कर्ष I और II में से कौन सा सत्य हैं. उत्तर दीजिये
(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II सत्य है
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य है
Q6.कथन: V % R – Q, P % Q, R $ S
निष्कर्ष: I. Q ÷ S II. Q – S
Q7.कथन:Z ÷ Y ÷ W – M – K $ S
निष्कर्ष: I. S % Y II. Z – S
Q8.कथन:P % R ÷ N, P – M $ S
निष्कर्ष: I. S % R II. N % M
Directions (9-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में चार कथन दिए गए हैं जिनके नीचे चार निष्कर्ष I, II, III और IV दिए गए हैं. आपको दिए गये कथनों को सत्य मनना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हैं.
Q9. कथन: कुछ बैल फूल हैं. कुछ फूल आउल हैं.
सभी आउल स्मार्ट हैं. कोई स्मार्ट क्रो नहीं है.
निष्कर्ष: I. कोई क्रो आउल नहीं है. II. कुछ फूल स्मार्ट हैं.
III. कुछ क्रो बैल हैं. IV. कोई क्रो बैल नहीं है.
(a) केवल I और II अनुसरण करते हैं
(b) केवल या तो III या IV अनुसरण करता है
(c) केवल I और या तो III या IV सत्य है
(d) केवल I, II और या तो III या IV सत्य है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. कथन: सभी बैल स्मार्ट हैं. कुछ स्मार्ट हट हैं.
कुछ हट कैट हैं. कोई कैट फूल हैं.
निष्कर्ष: I. कोई फूल हट नहीं है. II. कुछ हट बैल हैं.
III. कुछ फूल बैल हैं. IV. कुछ फूल हट हैं.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता
(b) केवल या तो I या IV सत्य हैं
(c) केवल I अनुसरण करता है
(d) केवल III और IV अनुसरण करते हैं
(e) सभी अनुसरण करते हैं
Directions (11-13): दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘ze lo ka gi’ को ‘sting super some money’ लिखा जाता है,
‘fe ka so ni’ को ‘he made man money’ लिखा जाता है,
‘ni lo da so’ को ‘he sting be man’ और लिखा जाता है
‘we so ze da’ को ‘be man super grace’ लिखा जाता है.
Q11. निम्नलिखित में से कौन सा ‘sting’ का कूट है?
(a) so
(b) da
(c) lo
(d) ni
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q12. दी गई कूट भाषा में ‘ze’ का कूट क्या है?
(a) some
(b) sting
(c) be
(d) grace
(e) super
Q13. दी गई कूट भाषा में ‘man’ का कूट क्या है?
(a) so
(b) we
(c) ze
(d) lo
(e) fe
Directions (14-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक बस बिन्दू G से शुरू करती है और 3कि.मी पूर्व कि ओर चलने के बाद, वह बिंदु B पर पहुचती है और 135डिग्री घडी की सुई की विपरीत दिशा में चलती है और 5कि.मी चलती है और बिंदु C पर पहुचती है. बिंदु C से वह दायें मुडती है और 5 कि.मी चलती है और बिंदु D पर पहुचती है. बिंदु D से यह दोबारा दायीं ओर मुडती है और 5कि.मी चलती है और बिंदु E पर पहुचती है. बिंदु E से वह 135डिग्री घडी की सुई की विपरीत दिशा में मुडती है और 4कि.मी चलकर अपने गंतव्य अर्थात बिंदु F पर पहुचती है.
Q14. बिंदु E से F की ओर जाते हुए बस किस दिशा में यात्रा कर रही थी?
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) उत्तर-पूर्व
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d)उत्तर-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. बिनुद G से F तक अपनी यात्रा के दौरान बस कितनी बार दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर चलती है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) यह कभी उत्तर-पश्चिम में यात्रा नहीं करती.