Directions (1-5): दी गई जानकारी को सावधानीपूर्वक पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
दो पंक्तियों में 10 व्यक्ति इस प्रकार बैठे हैं कि पंक्ति 2 में M, N, O, P और Q बैठे हैं और उत्तर दिशा की ओर उन्मुख हैं और पंक्ति 1 में D, E, F, G और H बैठे हैं और दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख हैं लेकिन इसी क्रम में नहीं.
M और Q के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं और या तो M या Q किसी एक छोर पर बैठा है. G, H के बायीं ओर तीसरे स्थान पर बैठता है. M और Q की विपरीत दिशा में न तो H और न ही F बैठा है. G, N के विपरीत बैठा है. H और F के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. D और P किसी भी अंतिम छोर पर नहीं बैठे हैं. Q, O का निकटतम पड़ोसी नहीं है.
Q1. P के दायीं ओर तीसरे स्थान पर, निम्नलिखित में से कौन बैठा है?
(a) M
(b) N
(c) O
(d) Q
(e) कोई नहीं
Q2. M के विपरीत बैठे व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) D
(b) F
(c) G
(d) E
(e) कोई नहीं
Q3. M के ठीक बायीं ओर, निम्नलिखित में से कौन बैठा है?
(a) कोई नहीं
(b) O
(c) P
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. F के दायीं ओर दूसरे स्थान पर कौन है?
(a) D
(b) G
(c) H
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. यदि Q, F से संबंधित है और N, Dसे संबंधित है, तो उसी तरह H से कौन संबंधित है?
(a) D
(b) F
(c) P
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए, निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए:
सात व्यक्ति –J, K, L, M, N, O और P – एक सात मंजिला इमारत की अलग-अलग मंजिलों पर रहते हैं, लेकिन इसी क्रम में नहीं. इमारत की सबसे निचली मंजिल को 1 से संख्यांकित किया जाता है, इसके ऊपर की मंजिल को संख्या 2 से और इसी तरह शीर्ष मंजिल को 7 से संख्यांकित किया जाता है.
M एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. M और L के मध्य तीन मंजिलें हैं. J, M के ठीक ऊपर वाली मंजिल पर रहता है. O मंजिल संख्या 4 पर रहता है. P सबसे निचली और सबसे ऊपरी मंजिल पर नहीं रहता है. L, N की मंजिल के ठीक ऊपर वाली मंजिल पर रहता है. K और L के मध्य केवल दो व्यक्ति रहते हैं.
Q6. N की मंजिल के ठीक नीचे निम्नलिखित में से कौन रहता है?
(a) M
(b) L
(c) O
(d) P
(e) कोई नहीं
Q7. तीसरी मंजिल पर कौन रहता है?
(a) M
(b) J
(c) L
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. M की मंजिल के ठीक ऊपर निम्नलिखित में से कौन रहता है?
(a) कोई नहीं
(b) J
(c) O
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. मंजिल संख्या दो पर, निम्नलिखित में से कौन रहता है?
(a) L
(b) O
(c) M
(d) J
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. यदि M, L से सम्बंधित है और N, J से संबंधित है, तो उसी तरह K से कौन संबंधित है?
(a) O
(b) N
(c) P
(d) K
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. छ: व्यक्ति A, B, C, D, E और F हैं, जिन्हें परीक्षा में अलग-अलग अंक मिले हैं. A को केवल C और F से अधिक अंक मिले हैं. B को E से कम अंक मिले हैं, जिसे परीक्षा में सबसे ज्यादा अंक नहीं मिले हैं. कितने व्यक्तियों को E से कम अंक मिले?
(a) चार
(b) दो
(c) पांच
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. शब्द ‘BOREDOM’ में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के मध्य उतने ही वर्ण आते हैं (दोनों आगे और पीछे की दिशा में) जितने कि उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला में आते हैं?
(a)एक
(b)दो
(c)दो से अधिक
(d)कोई नहीं
(e)इनमें से कोई नहीं
Q13. यदि संख्या 7453612 में प्रत्येक विषम अंक में 1 जोड़ा दिया जाता है और संख्या के प्रत्येक सम अंक से 2 घटा दिया जाता है, तो इस प्रकार प्राप्त नयी संख्या में कितने अंक दो बार आतेहैं ?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं
Q14. समीकरण P≥R और C ≤ B को निश्चित रूप से सत्य बनाने के लिए, निम्न में से किन प्रतीकों को दिए गए समीकरण में चिन्ह ($) और (#) से प्रतिस्थापित करना चाहिए?
‘A>B≥R$C; D≤Z=C#P≥X
(a) ≥, >
(b) ≥, ≤
(c) ≥, =
(d) =, ≤
(e) <, ≤
Q15. एक अपार्टमेंट में A, B, C, D और E, 5 मंजिला इमारत की विभिन्न मंजिलों पर रहते हैं जिसमे सबसे निचली मंजिल को 1 से संख्यांकित किया जाता है और शीर्ष मंजिल को 5 से संख्यांकित किया जाता है. A केवल E और C की मंजिल के नीचे वाली मंजिल पर रहता है. B, D की मंजिल के ठीक ऊपर वाली मंजिल पर रहता है. उनमें से दूसरी मंजिल पर कौन रहता है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) E
You may also like to read: